4Fun Se Paise Kamaye – नमस्कार दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं! 4Fun App क्या है, कैसे 4Fun App से पैसे कमाए, तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
For Fun इंडिया की funny एप्लीकेशन है! जिसे आज लाखों लोगों द्वारा इंडिया में पसंद किया जा रहा है! इस ऐप में हमें छोटी-छोटी मजेदार वीडियो देखने को मिलती हैं! साथ ही अच्छी बात यह है कि हम इस ऐप का इस्तेमाल कर पैसे भी कमा सकते हैं।
लेकिन दोस्तों अक्सर जब जब बात आती है App से पैसे कमाने की तो ज्यादातर लोगों लगता है कि Apps fake होती है, और यह App कोई पैसा नहीं देती।
यदि आप भी यही सोचते हैं तो आप बिल्कुल सही भी है! और गलत भी क्योंकि कई ऐसे genuine apps भी हैं जिनमें यदि आप काम करते हैं! तो वह App आपको पैसा देती है और एक ऐसे ही ऐप है 4Fun जी हां
और इस आर्टिकल में आपको 4Fun का Review देंगे और बताएंगे कि क्या वाकई 4Fun एप से पैसे कमाए जा सकते हैं,
यहाँ भी पड़े:- Helo App se Paise Kaise Kamaye | Helo Mobile App
4Fun App क्या है ?
4Fun App फनी वीडियो स्टेटस कम्युनिटी है! खाली समय में मजेदार वीडियोस देखने के लिए यह एक शानदार एप्लीकेशन है! जिससे यूजर्स पैसा भी कमा सकते हैं।
इसे इंडिया की Funny video App भी कहा जाता है! क्योंकि यहां पर आपको एक से बढ़कर एक गुदगुदाने वाली वीडियो देखने को मिलती हैं! 4fun एप में वीडियोस देखने के अलावा लाइव चैट करने अनजान दोस्तों के साथ बातचीत का भी फीचर दिया गया है।
4Fun App में आपको भारतीय funny videos देखने को मिलती हैं! यह App इस समय हिंदी, बंगाली, तेलुगु समेत 10 से अधिक भाषाओं में available है!
यह App अपनी भाषा में मजेदार Funny वीडियोस बनाने का और उन्हें लोगों के साथ शेयर करने का मौका देता है! ताकि आप भी अपने टैलेंट को दिखाकर एक Star बन सके हैं।
इस App से वीडियो बनाना काफी आसान है आप बनाई गई वीडियोस को 4fun में ही Edit कर सकते हैं और इन्हें पब्लिश कर सकते हैं।
यह एक फ्री एप्लीकेशन है और अब तक इसे 100 मिलियन से भी अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं! और आप भी इसे प्ले स्टोर से अपने एंड्राइड या ios डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह जानने के बाद कि आखिर 4fun एप क्या है? अब उन यूजर्स के काम की बात करते हैं जो यह जानना चाहते हैं।
यहाँ भी पड़े:- Vigo Se Paise Kaise Kamaye – जानिए 5 सीक्रेट तरीके
4Fun App Se Paise Kaise Kamaye ?
Install & get a sign up bonus
सबसे पहले तो जब आप 4fun एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं! तो पहली दफा इंस्टॉल करने पर आपको ₹50 का साइनअप बोनस में जाता है।
तो इस तरह आप की पहली कमाई यहीं से शुरू होती है! यहां 4fun app का लिंक दिया है जिस पर क्लिक कर आप डायरेक्ट 4fun एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेते हैं तो फिर इसे ओपन करें और सबसे पहले आपको language सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा! तो उसमें हिंदी या किसी भी लैंग्वेज को सिलेक्ट कीजिए।
अब ऊपर आपको user icon देखने को मिलेगा! उस पर क्लिक करें और यहां आपको login करने के लिए कहा जाएगा! तो आप फेसबुक या फिर अपने मोबाइल नंबर से Login कर सकते हैं।
अब आप 4Fun App के होम पेज पर आ जाएंगे और साइड में यूजर के आइकन पर क्लिक करें! और अब आप यहां पर देख सकते हैं ₹50 बैलेंस आपको Withdraw के सामने show हो रहा है।
इन पैसों को आप अपने Paytm वॉलेट में पा सकते हैं! लेकिन याद रखें आप पहली बार पैसा तभी withdraw कर सकते हैं जब आप कम से कम 2 लोगों के मोबाइल में 4fun एप को इंस्टॉल करवा लेते हैं
Invite & Earn
दूसरा शानदार तरीका 4fun के जरिए पैसे कमाने का यह है कि यदि आप कई सारे फ्रेंड्स को जानते हैं! तो आप उन्हें 4fun एप को इंस्टॉल करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं!
दोस्तों बता दें इस समय 2020 अप्रैल में 4fun एप्लीकेशन को यदि आप अपने किसी फ्रेंड को शेयर करते हैं तो ₹7 आपको मिलेंगे।
इस प्रकार आप जितने ज्यादा फ्रेंड्स को Refer करते हैं उतनी Earning App 4Fun App के जरिए कर पाएंगे।
इसके अलावा कुछ और तरीके हैं जिससे 4Fun App से पैसे कमाए जा सकता है! जब आप 4Fun एप में my balance पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कई सारे तरीके show हो जाते हैं।
दोस्तों 4Fun में आप न सिर्फ मजेदार वीडियोस देखते हैं तो उन्हें शेयर करके भी 4Fun एप के जरिए पैसे कमा सकते हैं इस समय यदि आप एक यूजर को 4fun एप शेयर करते हैं तो ₹1 आपको मिलता है इस तरह आप जितने ज्यादा शेयर से 4fun एप की वीडियो देखेंगे और शेयर करके आप पैसे कमा सकते हैं।
बता दे कभी 4Fun की वीडियो यदि आप किसी और के साथ शेयर करते हैं तो आपको बोनस भी मिल जाता है और इससे आपकी एक्स्ट्रा इनकम भी हो जाती है।
Upload your video
दोस्तों Tiktok, Likee जैसे Apps की तरह ही 4fun App भी तेजी से इंडिया में लोकप्रिय हो रहा है तो ऐसे में इस प्लेटफॉर्म पर यदि आप अपनी कॉमेडी वीडियोस को अपलोड करते हैं! तो यहां पर न सिर्फ आपको कहीं सारे लोग जान सकते हैं बल्कि आप उससे पैसा भी कमा सकते हैं।
जब आप 4Fun एप में वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको कुछ पॉइंट्स मिलते हैं और इसी से आपके earning होती है तो इस तरह जितने ज्यादा लोगों को आपकी वीडियो पसंद आएगी उतने आपके Earning के चांस बढ़ जाते हैं।
लेकिन याद रखें दोस्तों यहां पर यदि आप सोच रहे हैं! पहले से अपलोड की गई किसी दूसरे की फनी वीडियो को भी अपलोड कर पैसा कमा लिया जाए? तो ऐसा नहीं है यहां कॉपीराइट वीडियो चलती नहीं है।
और आपको अपने 4Fun अकाउंट के साथ रिस्क लेना पड़ सकता है! तो कृपया कॉपीराइट वीडियो ना डालें! अपनी खुद की वीडियो डालें आपको जरूर लोग पसंद करेंगे और आप यहां से पैसे भी कमा पाएंगे।
दोस्तो यह थे 3 तरीके जिससे आप 4Fun एप का इस्तेमाल करते हुए पैसे कमा सकते हैं! इस समय इंडिया में इस App का इस्तेमाल कर कई लोग अच्छा पैसा कर रहे हैं तो आपके पास भी एक मौका है इस ऐप का इस्तेमाल कर पैसा कमाने का।
यहाँ भी पड़े:- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Top 5 Tips
Conclusion
आज की पोस्ट में आपने सिका 4Fun Se Paise Kamaye तो साथियों उम्मीद है! यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमें हमने 4Fun App का review दिया है।
हम इस App का प्रचार नहीं करते हैं! आपको क्या लगता है इस ऐप के बारे में आप हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर भी कर दें।