Airplane वाला Game Download कैसे करें ?

0
746
Airplane Wala Game Download Kaise Kare Top 10 Games

दोस्तों हर बच्चे को अपने बचपन में Pilot बनने का ख्याल जरूर आता है क्योंकि एरोप्लेन उड़ाना हर बच्चे का सपना होता है वैसे तो आजकल सारे खेल मोबाइल से खेले जा सकते हैं ऐसे में डेवलपर्स ने बच्चों के लिए Airplane वाला गेम बनाया है तो अगर आप जानना चाहते हैं कि Airplane Wala Game Download कैसे करे, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

अगर आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं सबसे अच्छा Airplane Wala Game तो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे ऐसे में आपको अपने लिए एक अच्छा गेम खेलना मुश्किल हो जाएगा लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने लिए अपने पसंद का गेम Download कर पाएंगे।

Airplane Wala Game Download कैसे करे Top 10 बेस्ट गेम्स ?

वैसे तो प्ले स्टोर पर एक से बढ़कर एक मजेदार एयरप्लेन वाला गेम मौजूद है लेकिन उन सभी गेम में से हम आपको 10 सबसे अच्छे गेम के बारे में बताने वाले हैं।

1 Flight Pilot Simulator 3D Free

यह गेम गूगल Play store का बहुत ही Famous Game है हवाई जहाज वाले गेम में इस गेम का नाम सबसे ऊपर आता है इस गेम को प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इस गेम को Review किया है।

Flugpilot-Simulator 3D
Flugpilot-Simulator 3D
Developer: Wildlife Studios
Price: Free

अगर आप एक Pilot की तरह हवाई जहाज उड़ाना चाहते हैं तो आपको यकीनन यह Game डाउनलोड करना चाहिए और इसके डाउनलोड के आंकड़े को देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि यह गेम कितना अच्छा है।

2 City Flight Airplane Games

हवाई जहाज उड़ाने वाले गेम में यह गेम एक Free Airplane Simulator Game है इस गेम में प्लेयर्स को बहुत सारे मिशन मिलते हैं और उन्हें उन सभी मिशन को पूरा करना पड़ता है।

इस गेम की दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि इस गेम में प्लेयर्स एरोप्लेन में बैठ कर वर्ल्ड टूर पर जा सकते हैं इस गेम को भी प्ले स्टोर पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और बहुत सारे लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

3 Extreme Landings

अगर आपको कोई ऐसा हवाई जहाज वाला गेम खेलना है जिसमें आपको हवाई जहाज उड़ाने के साथ-साथ मिशन पूरे करने को मिले तो आपको यह गेम अभी डाउनलोड कर लेना चाहिए क्योंकि इस गेम में आपको 36 Missions और 216 Challenges मिलते हैं साथ ही इस गेम की ग्राफिक्स भी बहुत ही कमाल की है।

Extreme Landings
Extreme Landings
Developer: RORTOS
Price: Free

4 Airline Commander – A Real Flight Experience

अगर आप सामान्य हवाई जहाज के जगह एक फाइटर प्लेन उड़ाना चाहते हैं तो आपको आंख बंद करके इस गेम को डाउनलोड कर लेना चाहिए क्योंकि इस गेम में आपको बहुत ही रियल फाइटिंग एक्सपीरियंस मिलेगा इस गेम की ग्राफिक्स इतनी अच्छी है।

कि इस गेम को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस गेम की सबसे बेस्ट बात यह है कि यह गेम पूरी 3D है तो देर किस बात की अभी से डाउनलोड कर लीजिए।

AIRLINE COMMANDER - Flugspiel
AIRLINE COMMANDER - Flugspiel
Developer: RORTOS
Price: Free

5 Flight Simulator: Fly Plane 3D

आप यदि ऐसा गेम खेलना चाहते हैं जिसमें आपको रियल प्लेन उड़ाने का एक्सपीरियंस मिले और उसकी फाइल साइज भी कम हो तो यह गेम आपके लिए बेस्ट है क्योंकि यह गेम आपको कम फाइल साइज में बहुत ही अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देती है।

इस गेम की सबसे अच्छी बात यह है कि इस गेम को खेलते समय आपका मोबाइल बिल्कुल हैंग नहीं होगा। इस गेम को भी 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

Flugsimulator
Flugsimulator
Developer: i6 Games
Price: Free

6 Sky Fighters 3D

सभी हवाई जहाज उड़ाने वाले गेम में यह गेम थोड़ा अलग है क्योंकि इस गेम में प्लेयर्स को हवाई जहाज उड़ाने के साथ-साथ फाइटर प्लेन उड़ाने को भी मिलता है इस गेम में प्लेयर्स को बिल्कुल रियल फाइटिंग एक्सपीरियंस मिलता है क्योंकि इसकी ग्राफिक्स बहुत ही अच्छी है और यह गेम पूरी तरह से 3D है।

Luftkampf des Kampfjets 3D
Luftkampf des Kampfjets 3D

7 Turboprop Flight Simulator 3D

अब तक हमने आपको जितने भी गेम बताएं वह सभी इस गेम के सामने कुछ भी नहीं है क्योंकि इस गेम में आपको असली फाइटर प्लेन उड़ाने का मौका मिलता है। इस गेम की ग्राफिक्स इतनी अच्छी है कि आपको ऐसा लगेगा कि आप सच में एक मिलिट्री प्लेन उड़ा रहे हैं‌। प्ले स्टोर पर इस गेम को 50 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है।

Turboprop Flight Simulator
Turboprop Flight Simulator
Developer: AXgamesoft
Price: Free

8 Flight Sim 2018

दोस्तों अगर आपको अपने एंड्राइड फोन में गेम खेलने का शौक है तो मैं जरुर कहना चाहूंगा कि आपको एक बार अपने मोबाइल पर यह गेम जरुर डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि इस गेम की ग्राफिक्स और इंटरफ़ेस इतना अच्छा है कि आप इमेजिन भी नहीं कर सकते हैं इस गेम को खेलते समय आपको बहुत मजा आएगा।

Airplane Flight Simulator
Airplane Flight Simulator
Developer: Ovidiu Pop
Price: Free

9 Pilot Flight Simulator

हवाई जहाज उड़ाने वाले सभी गेमों में एक ऐसा है जिसे अगर आपने नहीं खेला तो क्या खेला यह बात आ जाती है! इस गेम में आपको 20 से ज्यादा हवाई जहाज मिलते हैं इतना ही नहीं इस गेम में आपको 50 से ज्यादा मिशन पूरे करने को मिलते हैं तो आप हवाई जहाज उड़ाने के साथ-साथ मिशन पूरा करके रियल बैटल का मजा ले सकते हैं।

10 Take Off Flight Simulator

चलिए अब इस लिस्ट के सबसे मजेदार गेम यानी कि Take Off Flight Simulator के ऊपर बात करते हैं। यह भी एक बहुत ही अच्छा हवाई जहाज उड़ाने वाला गेम है।

वैसे तो यह हवाई जहाज वाला गेम भी बहुत अच्छा है लेकिन दूसरे गेमो के तरह पॉपुलर ना होने की वजह से से प्ले स्टोर पर बहुत ज्यादा बार डाउनलोड नहीं किया गया है लेकिन इस गेम की परफॉर्मेंस की बात करें तो वह बहुत ही ज्यादा अच्छी हैं।

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप को Top 10 Airplane Wala Game Download करने के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको ही आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here