दोस्तों आपके पास एयरटेल का सिम है और आप अपने Airtel Sim का बैलेंस और डाटा बैलेंस जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको एयरटेल सिम का और नेट बैलेंस कैसे चेक करें।
इसके कुछ ऐसे आसान तरीका बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप किसी के भी एयरटेल मोबाइल से सिम एवं डाटा दोनों का बैलेंस चेक कर पाएंगे।
आज इंटरनेट के माध्यम से हम छोटी-छोटी जानकारियों को कुछ ही सेकंड में हासिल कर सकते हैं और इसी प्रकार किसी भी सिम का बैलेंस चेक करना बेहद आसान है।
यदि आपके पास Android फोन है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप आसानी से बिना किसी App को डाउनलोड किए बगैर अपने smartphone में Airtel के sim एवं डाटा बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं और हम सबसे पहले तरीके को जानते हैं…
यहाँ पढ़े:- Gadi Ke Number से मालिक का नाम पता कैसे करें 2020 ?
Contents
Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करें ?
1. अपने एयरटेल नंबर के बैलेंस को चेक करने का पहला तरीका यह है
कि आप 123 dial करें।
2. आपकी screen पर आपके एयरटेल नंबर का बैलेंस show हो जाएगा।
3. इसके अलावा आप दूसरे USSD code *121# को डायल करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
4. Dial करने के बाद अब आपके सामने स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा ok बटन पर क्लिक करें।
5. उसके बाद आपके सामने Airtel नंबर से जुड़े कई सारे ऑप्शन जाएंगे इनमें से यदि आप अपने नंबर पर बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो नीचे Box में 2 टाइप करें और send बटन पर क्लिक करें।
6. अब आपके एयरटेल नंबर का बैलेंस आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा इस तरह आप कभी भी कहीं भी बिना इंटरनेट के भी अपने एयरटेल नंबर का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यहाँ पढ़े:- Google AdSense Approve Kaise Kare 2020, Best Trick ?
Airtel Sim का नेट बैलेंस चेक कैसे करें दूसरा तरीका ?
दोस्तो आपको सिम का बैलेंस चेक करना हो या फिर डाटा बैलेंस चेक करना हो अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर आप इसके लिए Airtel एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Downlaod Airtel Thanks App
1. दोस्तों बता दें एयरटेल एप को अब एयरटेल Thanks कर दिया गया है इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपके एयरटेल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और ओटीपी के जरिए आपका एयरटेल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
2. आप Airtel App के होमपेज पर ही Airtel नंबर का बैलेंस चेक कर सकते हैं! साथ ही डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं और काफी कुछ इस ऐप के जरिए मैनेज कर सकते हैं।
Airtel Sim का बैलेंस चेक करने का तीसरा तरीका ?
आपके पास एक तीसरा तरीका यह है कि आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं यदि आपको अपने नंबर का बैलेंस चेक करने में अभी भी दिक्कत है आ रही है तो आप 198 इस टोल फ्री नंबर को डायल करके Airtel के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बातचीत कर सकते है।
यहाँ पढ़े:- Facebook Se Ladkiyo Ka Number Kaise Nikale, Best Trick 2020
Online अपने Airtel sim का बैलेंस चेक करें ?
दोस्तों आप अपने एयरटेल नंबर का बैलेंस ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं आपको इसके लिए Airtel के Login पेज पर जाना होगा यहां क्लिक कर जब आप इस पेज पर आएंगे तो आपको अपना Airtel मोबाइल नंबर Enter करना होगा
उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालने के बाद Login करते ही स्क्रीन पर आपको एयरटेल नंबर का बैलेंस हो जाएगा।
तो साथियों यह थे कुछ तरीके जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने एयरटेल नंबर का बैलेंस चेक करने के साथ-साथ नेट बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
Airtel नंबर पर ऑफर कैसे चेक करें ?
यदि आप अपने एयरटेल नंबर को रिचार्ज करवाना चाहते हैं और उससे पहले offer चेक करना चाहते तो इसके लिए आप अपने एयरटेल नंबर से डायल करें *121*1#
अब आपके सामने स्क्रीन पर आपके नंबर पर अवेलेबल सभी रिचार्ज ऑफर्स की जानकारी आ जाएगी।
एयरटेल नंबर पर ऑफर चेक करने का दूसरा तरीका यह है कि आप *121# डायल करें उसके बाद my offers ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए नीचे 4 टाइप करके send बटन पर क्लिक करें।
आपके सामने इस नंबर पर वर्तमान सभी ऑफर्स की जानकारी आ जाएगी।
आपको इनमें से जो पैक सही लगे आप उसको रिचार्ज करवा सकते हैं।
Airtel Sim नंबर पर Advance Talktime loan कैसे लें ?
1. अपने एयरटेल मोबाइल से talktime loan लेने के लिए *141# dial करें।
2. उसके बाद बॉक्स में 2 दबाकर Send बटन पर क्लिक करें।
इसके लिए एयरटेल की कुछ नियम एवं शर्तें हैं जिनका आपको पालन करना होगा जो कि निम्नलिखित हैं।
Advance टॉकटाइम लोन लेने के लिए आपके एयरटेल मोबाइल नंबर पर ₹5 बैलेंस होना चाहिए।
आपका एयरटेल नंबर तीन महीने कम से कम पुराना होना चाहिए।
आपने यदि एयरटेल नंबर से पहले कोई लोन लिया है तो वह बकाया राशि पहले चुकाने पर ही आपको loan मिलेगा।
आपके पास स्क्रीन पर टॉकटाइम लोन लेने के कई सारे ऑप्शन आएंगे आप 10, 20, 30 जितने का भी talktime लोन लेना चाहते हैं उसे ले सकते हैं।
यदि आप ₹10 का टॉकटाइम लोन लेना चाहते हैं तो *141*10# डायल करके डायरेक्ट लोन ले सकते हैं।
इसके अलावा बता दें Loan पर ₹3 एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा। यदि आप ₹10 का लोन लेते हैं तो आपको ₹13 रुपए pay करने होंगे।
यहाँ पढ़े:- Photo Par Shayari Likhne Wale Top 10 Apps Download
Airtel नंबर पर Data loan कैसे लें ?
1. आपको इंटरनेट की काफी जरूरत है और आप अपने एयरटेल नंबर पर डाटा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए *141*567# डायल करें।
2. या फिर आप 52141(toll free? इस नंबर पर कॉल करके भी डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन बता दे data loan में आपको मात्र 80 एमबी का 3G डाटा मिलेगा।
3. जिसकी वैलिडिटी 2 दिन की होती है और भविष्य ए आपको इस लोन के भुगतान के लिए ₹27 देने होंगे!
4. इसके अलावा कुछ आवश्यक शर्तों का पालन आपको करना।
5. डाटा लोन लेने के लिए आपका एयरटेल नंबर 90 दिन पुराना होना चाहिए
6. इस नंबर पर वर्तमान डाटा 10 Mb से कम होना चाहिए।
अपने Airtel नंबर से दूसरे Airtel नंबर में बैलेंस कैसे ट्रांसफर करें ?
सबसे पहले आप जिस Airtel नंबर से अपने दूसरे एयरटेल नंबर पर बैलेंस भेजना चाहते हैं उस Airtel मोबाइल से 141 डायल करें।
उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर कहीं ऑप्शन आएंगे आपको share Talktime ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए नीचे Box में 1 टाइप करना है और send बटन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद यहां पर आपको अमाउंट टाइप करना है जितना पैसा भेजना चाहते हैं यहां पर आप ₹5 से लेकर ₹101 तक का टॉकटाइम अपने दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके बदले में आपको लेकर 2 से ₹10 तक का चार्ज Airtel द्वारा आपसे लिया जाएगा।
यह चार्ज आपके द्वारा ट्रांसफर की गई अमाउंट पर निर्भर करता है।
यह सब करने के बाद अब आपको उस व्यक्ति का airtel नंबर टाइप करना है जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं।
नंबर टाइप करने के बाद send बटन पर क्लिक करते ही सफलता पूर्वक आपके नंबर से उस Airtel नंबर पर पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
तो साथियों इस लेख को यहां तक पढ़ने के बाद Airtel sim net बैलेंस कैसे चेक करें, इस विषय पर आपको पूर्ण जानकारी मिल गई होगी यदि आपका अभी भी लेख के संबंध में कोई सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट में सवाल पूछे साथ ही जानकारी पसंद आई तो इसको शेयर भी कर दें।