दोस्तों फिर से स्वागत है आपका All Hindi Support में दोस्तों इन्टरनेट पर पैसा कमाने के अनेक मौके उपलब्ध है बशर्ते इनमें से किसी एक अवसर का फायदा उठाकर सही तरीके से यदि Hard work करें, तो कोई भी User Internet से काफी अच्छा पैसा कमा सकता है। (Amazon Affiliate Program )
दोस्तों इसी तरह पैसे कमाने का एक अच्छा Platform है Affiliate मार्केटिंग| यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पहले से ही जानते होंगे! तो अब आप किसी बेहतरीन एफिलिएट माध्यम को ढूंढ रहे होंगे तो आज हम बात करने जा रहे हैं अमेजॉनएफिलिएट की! जिसके जरिये कोई भी यूजर फ्री में Sign up कर ऑनलाइन पैसे कमा सकता है।
तो कैसे एक यूजर अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट से पैसे कमा सकता है? तथा उसे किन-किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है! इसी विषय पर आज का यह लेख है, तो आइए दोस्तों बिना देरी किये आज के इस लेख को शुरू करते हैं।
Amazon Affiliate Program Kya Hai !
Affiliate मार्केटिंग को बेहद सरल शब्दों में समझें तो सामान्यतः यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आपको कभी कोई मोबाइल, लैपटॉप, टॉयज, LED टीवी, कपडे जींस या फिर कोई भी अन्य प्रोडक्ट पसंद आता है।
और आप उसे खरीद लेते हैं। तो दोस्तों खरीदने के बाद जब आप उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो यदि आपको उस प्रोडक्ट की क्वालिटी पसंद आती है, तो आप इसके बारे में अपने दोस्तों को बताते हैं।
कि यहां से मैंने यह प्रोडक्ट खरीदा जो कि बेहद फायदेमंद है। और जब आपका दोस्त same जगह से उस प्रोडक्ट खरीदता है तो क्या उसके बदले में आपको कोई Profit मिला? नहीं ना
लेकिन Affiliate मार्केटिंग आपको यह सुविधा देती है, जब आप किसी user को कोई प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताते हैं तो उसके बदले में आपको तय कमीशन मिलता है।
इसे उदाहरण की सहायता समझते हैं मान लीजिए आपने कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदी और उसके बाद यदि आपको वह प्रोडक्ट या फिर सर्विस बेहतर लगती है, तो यदि आप इस प्रोडक्ट के बारे में किसी को बताने से पूर्व अमेजॉन पर अपना Affiliate account बना लेते हैं,
तो अब आप उस प्रोडक्ट का एक Affiliate Link बना सकते है, जिसके बाद यदि आप अपने दोस्त को कहते हैं कि वे इस लिंक से प्रोडक्ट की शॉपिंग करें तो इसके बदलें में आपको Fix कमीशन मिलता है।
दोस्तों इस स्थिति में आपको मुफ्त में किसी को Product Recommend करने पर फायदा हुआ! ना तो इस तरह आप जितने अधिक लोगों को प्रोडक्ट sell करवा सकेंगे उतना आपको कमीशन मिलेगा तो दोस्तों इतना समझने के बाद आइए हम जानते हैं Amazon Affiliate Program पर अकाउंट कैसे बनाते हैं!
यह भी पड़े: Aarogya Setu App Kaise Use Kare ?
Amazon Affiliate ID अकाउंट कैसे बनाये ?
Amazon साइट पर अपना Affiliate अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अमेजॉन की वेबसाइट पर Visit करे !
1 वेबसाइट पर आने के बाद यहां आपको Join For free Now का एक बटन दिखाई देगा! उस पर क्लिक कर दीजिए ?
2 यदि आपका अमेजॉन अकाउंट नहीं बना है तो आप Create A Amazon Account पर क्लिक करके आप अपनी Email id और पासवर्ड एंटर कर सबसे पहले Amazon Account Create कर लीजिए। अमेज़न अकाउंट सफलतापूर्वक बनाने के बाद अब आपको सामने इस नए पेज में एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको उचित जानकारियां भरनी है।
3 Note:- Amazon affiliate account को वेरीफाई करने के लिए कृपया नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर सही जानकारी Enter करें !
4 सबसे पहले आपको Payee Name:– यहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट वाले Name को एंटर करना है। उसके बाद Address, city और State or region
में अपने राज्य का नाम लिखिए। तो दोस्तों उसके बाद अब आपको अपना Postal कोड अर्थात Area पिन कोड यहां एंटर करना होगा। उसके बाद अपना Phone नंबर एंटर कर लास्ट में Next पर क्लिक कर दीजिए।
5 दोस्तों अगले स्टेप में आपको सबसे पहले अपनी अमेजॉन Associate id क्रिएट करनी होगी! आप एसोसिएट आईडी में अपना नाम या नंबर भी add कर सकते हैं।
Example:- Vishnu2020
6 उसके बाद अगले कॉलम में अब आप वेबसाइट URL में अपने फेसबुक पेज Youtube चैनल की लिंक डाल सकते हैं, या फिर आपका मोबाइल App है तो उस लिंक को दोबारा यहां पर एंटर कीजिए। अगले कॉलम में आपको अपनी वेबसाइट या फिर मोबाइल App के बारे में बताना है कि आपकी site का App किस विषय पर है।
7 अब आपको नीचे दिए कॉलम में अपनी वेबसाइट या मोबाइल एप को Describe करने वाले टॉपिक्स को सेलेक्ट करना है! जैसे- मोबाइल, Tech, एजुकेशन इत्यादि जिस भी टॉपिक से रिलेटेड Website या आपका मोबाइल ऐप है।
8 अब अगले कॉलम में आपको चीजों को सिलेक्ट करना है कि आप कौन-कौन सी Amazon Items को अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए भेज सकते हैं।
9 अब अगले कॉलम में आपको एक बार फिर से अपने Blog के बारे में बताना है कि किस विषय पर आपका Blog है, आप प्राइमरी और सेकेंडरी Type को सेलेक्ट कर लीजिए। उसके बाद अगले कॉलम में आपसे पूछा जाएगा कि आपकी वेबसाइट या मोबाइल एप का ट्रैफिक कहाँ से आता है
तो जो भी आपकी ट्रैफिक का मुख्य source है, उसे आप नीचे दिए गए ऑप्शन में से सिलेक्ट कर दीजिए। अगले स्टेप में आपसे पूछा जाएगा कि आपकी site की कमाई का मुख्य जरिया कौन सा है, यहाँ उचित ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए।
10 अगले ऑप्शन में आपको बताना है कि आप किस तरह के एफिलिएट links को Build करना चाहते हैं। इसमें आप Manually Via Text Editor ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं
11 अब आपको अपने वेबसाइट या मोबाइल ऐप के Monthly Visitors की संख्या को यहां पर सेलेक्ट करना है। उसके बाद अगले ऑप्शन में आपसे पूछा जाएगा कि अमेज़न एफिलिएट को ज्वाइन करने का आपके पास क्या कारण है? तो आप उचित ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए।
12 तथा उसके बाद अगले कॉलम में आपसे लास्ट में पूछा जाएगा कि आपको Amazon एफिलिएट के बारे में कैसे पता चला? तो उसमें भी सही ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए। बस अब आपको एक Captcha कोड दिखाई देगा !उसको सही से Fill कीजिए। कैप्चा कोड सही तरह से fill करने के बाद नीचे Terms& condition को Tick कीजिए और लास्ट में Finish पर क्लिक कर दीजिए।
13 तो दोस्तों इस तरह आपको Next पेज पर आपकी new अमेजॉन एसोसिएट आईडी दिख जाएगी। अब आपका ऐमेज़ॉन अकाउंट क्रिएट हो चुका है यदि आप अभी पेमेंट इंफॉर्मेशन डालना चाहते तो नीचे Now बटन पर क्लिक कीजिए या फिर Later पर क्लिक कर सकते हैं। तो इस प्रकार आपने सीखा की कैसे अमेजॉन affiliate से पैसा कमाए ?
अमेजॉन एफिलिएट से पैसा कैसे कमाए ?
दोस्तों अमेजॉन एफिलिएट से पैसा कमाने के लिए आपको अमेजॉन एफिलिएट link क्रिएट करना होगा! आप जिस भी अमेजॉन प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं आपको अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट से उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक
क्रिएट करना होगा।
और जैसे ही इस लिंक से कोई भी आपके दोस्त, रिश्तेदार वगैरा शॉपिंग करते हैं तो उस प्रोडक्ट का एक निश्चित अमाउंट आपको कमीशन के रूप में मिलता है। तो दोस्तों आज के इस लेख में बस इतना ही! यदि आप Amazon Affiliate Program से Earning कैसे करें से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप कमेंट में हमें बता सकते हैं।
हम जल्दी ही इस टॉपिक पर फिर से नया आर्टिकल लिखेंगे तो दोस्तों कैसी लगी जानकारी कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद ? जय हिंदी जय भारत