BGMI Apk Download कैसे करें, दोस्तों ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया आसमान छू रही है आजकल हर कोई ऑनलाइन गेम खेल रहा है आपने बहुत सारे बच्चे BGMI खेलते हुए देखे होंगे या आपने किसी के मुंह से BGMI Game का नाम जरूर सुना होगा।
दोस्तों BGMI ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम है, आपने PUBG का नाम तो जरूर सुना होगा, जो कि इंडिया में बैन हो चुका है, PUBG गेम 2017 में भारत में लॉन्च हुआ था जो कि भारत सरकार द्वारा 2020 में बैन कर दिया गया था।
PUBG को भारत सरकार ने इसलिए बैन किया था क्योंकि इसके तार सीधे चाइना से जुड़े हुए थे लेकिन कंपनी ने फिर से एक नया गेम बनाया जो की स्पेशल भारत के लिए था इस नए गेम का नाम BGMI रखा गया।
यहां हम Battlegrounds Mobile India Game को Download करने की पूरी प्रोसेस के बारे में देखेंगे और जानेंगे कि BGMI Game को Play Store से कैसे Download कर सकते हैं, आइए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं और पूरी इंफॉर्मेशन स्टेप बाय स्टेप देख लेते हैं।
BGMI Apk Download कैसे करें ?
दोस्तों जब आपने BGMI Game के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन देख ली है, तो आइए अब इस Game को Download करने का प्रोसेस भी देख लेते हैं।
1. दोस्तों सबसे पहले आपको Play Store खोलना है और BGMI Game सर्च करना है दोस्तों जैसे ही आप BGMI Game सर्च करेंगे तो आपके सामने पहला रिजल्ट बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम आएगा।
⇓ BGMI APK Download ⇓
आपको सबसे पहले रिजल्ट पर क्लिक करना है, जो कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, यहां पर आपको ध्यान रखना है कि कोई भी और फेक गेम ना चुने ऑफिशियल गेम का आइकन आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
2. दोस्तों आप देख सकते हैं कि इस गेम को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इस गेम का ओवरऑल साइज 776 MB है, आने वाले अपडेट्स में इस गेम का साइज काम या ज्यादा हो सकता है।
इस गेम को लगभग 30 लाख के करीब लोगों ने रिव्यू किया है, रिव्यू करने में लोगों ने 5 में से 4.4 की रेटिंग का चुनाव किया है।
दोस्तों जब आप गेम पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Install का एक बड़ा सा बटन आएगा आपको इस Install Button पर क्लिक कर देना है जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
इंटरनेट की स्पीड पर डिपेंड करता है कि आपकी डाउनलोडिंग की प्रोसेस कितनी जल्दी समाप्त हो जाएगी अगर आप इस गेम के इंस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ऑप्शन भी आ सकता है कि आप इस गेम को वाईफाई के द्वारा डाउनलोड करना चाहते हैं या मोबाइल डाटा के सहारे डाउनलोड करना चाहते हैं।
तो आप अगर वाईफाई से कनेक्टेड है तो वाईफाई चूस कर लीजिए या अगर आप मोबाइल डाटा पर ही इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो मोबाइल डाटा चूस करके ओके कर देना आपकी डाउनलोडिंग की प्रोसेस आगे बढ़ जाएगी।
3. दोस्तों जैसे ही आपकी डाउनलोडिंग की प्रक्रिया समाप्त होती है तो आपके सामने Open और Uninstall के दो ऑप्शन आएंगे इस Uninstall के बटन पर अगर आप क्लिक करेंगे तो आपका गेम वापस Uninstall हो जाएगा।
इसलिए आपको Open Button पर क्लिक करना है जैसा कि निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, ओपन बटन पर क्लिक करते ही आपका गेम शुरू हो जाएगा।
दोस्तों गेम शुरू होने के बाद आपको गेम पर अकाउंट बनाना होगा गेम पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, आप गेम को फेसबुक के सहारे भी चला सकते हैं।
आपकी जो फेसबुक आईडी होगी उस के माध्यम से आपको गेम लॉग इन करना होगा, लोगिन करने के बाद आपको अपना यूजरनेम सेलेक्ट कर लेना है यूजरनेम मिल जाने के बाद आपकी गेम पर एक परमानेंट आईडी बन जाती है।
- (5 भयानक ) भूत Wala गेम Download कैसे करें ?
- Train वाला Game Download कैसे करें ?
- Gadi वाला Game Download कैसे करें ?
Conclusion:-
अगर आपको इस आर्टिकल में कहीं भी कुछ समझ नहीं आया है तो आप कमेंट करके बेझिजक पूछ सकते हैं, हम तुरंत रिप्लाई देकर आपकी प्रॉब्लम का सोलूशन देने की कोशिश करेंगे।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने BGMI Game को Download करने का पूरा प्रोसेस समझा है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने करीबी दोस्तों के साथ जरूर साझा करें, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ है।