Dream11 App Download कैसे करे ?

0
1771
Dream11 App Download Kaise Kare | Dream11 Apk Download Link ?
Dream11 App Download Kaise Kare | Dream11 Apk Download Link ?

Dream11 App Download कैसे करे, क्या आप को Fantasy game खेलना पसंद करते हैं, क्या आप ने Dream11 के बारे में सुना है, अगर आप गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो Dream11 आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

अगर आप एक Cricket Lover हैं तो आपको एक बार Dream11 में अपना हाथ जरूर जमाना चाहिए हां दोस्तों Fantasy Game खेल कर पैसे कमाना मुमकिन है। आपको सिर्फ क्रिकेट के ऊपर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

इंडियन टीम के कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी ने कई बार टीवी में Dream11 का एडवर्टाइजमेंट भी किया है धोनी को किसी Fantasy Game के बारे में बताते हुए देखकर उनके फ्रेंड्स ने Dream11 के तरफ अपनी इंटरेस्ट दिखाई है।

Dream11 बेसिक इनफार्मेशन ?

अगर आपने भी Dream11 के बारे में अपने किसी दोस्त से सुना है या फिर खुद टीवी में इसका एडवर्टाइजमेंट देखा है। और अब आप इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके खेलना चाहते हैं।

तो हम आपको बता दें कि यह एप्लीकेशन आपको सीधे Play Store पर नहीं मिलेगा हो सकता है कि अगर आप प्ले स्टोर पर Dream11 को सर्च करते हैं, तो आपको इससे जुड़े कुछ रिजल्ट दिखाई देंगे।

लेकिन उन रिजल्ट्स का इस्तेमाल करके आप Dream11 Game नहीं खेल सकते हैं यही वजह है कि अधिकतर लोग इंटरनेट पर यही सवाल पूछते हैं कि Dream11 Download कैसे करे।

अगर आप भी Fantasy Cricket Game खेल कर उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपनी क्रिकेट नॉलेज और स्किल्स को Dream11 गेम में दिखा सकते हैं Dream11 में अगर आप टूर्नामेंट जीत जाते हैं तो आपको अच्छी खासे रुपए मिलते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया कि आप Dream11 गेम को सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते है लेकिन इंटरनेट पर Dream11 गेम का वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों मौजूद है।

साथ ही दोनों की Interface भी एक जैसी है तो Dream11 को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Dream11 App Download App कैसे करे ?

 STEP 1   Dream11 गेम को अपने मोबाइल पर Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Chrome ब्राउज़र में जाना है।

 STEP 2   अब आपको अपने ब्राउज़र में Dream11.com लिखकर सर्च करना है आपके सामने बहुत से रिजल्ट आ जाएंगे आपको Dream11 के आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना हैं आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी उस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

https://www.Dream11.com/

 STEP 3   जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे वैसे ही आप के सामने एक नया होम पेज ओपन होगा इस होम पेज पर आपको Green Color का Download App का एक बटन दिखाई दे रहा होगा।

dram11 app download

 STEP 4   अब आप उस डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिए जैसे ही आप उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

 STEP 5   नए पेज की ओपन होते ही आपके सामने Dream11 Apk Download करने का एक पॉपअप नोटिफिकेशन आएगा आप नोटिफिकेशन में दिखाई दे रहे Download बटन पर क्लिक कीजिए।

 STEP 6   जैसे ही आप नोटिफिकेशन के डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे। वैसे आप का Apk डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

 STEP 7   Dream11 apk डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसे इंस्टॉल करने के लिए ओपन कीजिए जैसे ही आप उसे ओपन करेंगे तो इनस्टॉल से पहले आपको अपने मोबाइल के Unknown Source के बटन को इनेबल करना होगा।

 STEP 8   Apk इंस्टॉल होने का परमिशन देने के बाद आपका Dream11 apk आपके मोबाइल पर इंस्टॉल हो जाएगा।

चलिए आप जानते हैं कि Dream11 में रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं ?

Dream11 Mein Registration Kaise kare ?

Dream11 Fantasy Game में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे बताएं प्रोसेस का अनुसरण कर सकते हैं।

आप अपने मोबाइल में डाउनलोड किए गए Dream11 App को डाउनलोड कर लीजिए।

अपने फ्रेंड के रेफरल कोड का इस्तेमाल करने पर आप शुरुआत में ही ₹100 तक कमा सकते हैं तो अगर आप रेफरल कोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Invited By a Friend विकल्प पर क्लिक कीजिए।

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको Referral Code, Mobile Number, Email ID, Password डालना है और फिर रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करना है।

रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा आपके ओटीपी कंफर्म करते ही Dream11 में आपका अकाउंट बन जाएगा।

दोस्तों हमारे इस पोस्ट Dream11 App Download Kaise Kare, को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि Dream11 को अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड किया जाता है और कैसे इसे रजिस्ट्रेशन करके खेला जाता है।

वैसे तो हमने इस पोस्ट में सभी डिटेल बहुत ही सरल शब्दों में बताया है लेकिन अगर ऐसी कोई जानकारी है, जो आपको समझ ना आई हो या फिर उसे ठीक करने की जरूरत हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको हमारे काम पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर कीजिए ताकि वह भी इसका फायदा उठा सकें आपको हमारे काम कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताइए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here