Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है लेकिन एक फेसबुक यूजर होने के नाते क्या आपका Account Secure है क्योंकि रोजाना लाखों की संख्या में यूजर्स का फेसबुक अकाउंट Hack किया जाता है।
ऐसे में यह सवाल पूछना जरूरी हो जाता है कि क्या आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित है इसलिए इस लेख में आप फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं इन टिप्स को जानेंगे।
दोस्तों Cyber Crime तेजी से इस ऑनलाइन World में अपने पैर पसार चुका है, आज रोजाना विश्व भर में सोशल मीडिया अकाउंट Hack होते रहते है, इनमें वे लोग भी शामिल होते हैं जो सेलिब्रिटी या Popular नेता हैं तो ऐसे में कैसे हम अपने फेसबुक अकाउंट को Secure कर अपना डाटा Safe रख सकते है, यह जानना जरूरी हो जाता है।
इसलिए हम फेसबुक अकाउंट को Secure रखने वाले उन तरीकों की बात करेंगे जिनसे आप अपने फेसबुक अकाउंट को SECURE रख सकते हैं तथा अपना DATA अपराधियों के हाथों से बचा सकते हैं दोस्तों आइए लेख की शुरुआत करते हैं और जानते हैं।
यहाँ पढ़े:- Facebook Par Stylish Name ID Kaise Banaye
Facebook Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye ?
1. Choose a Strong Password
अधिकतर मामलों में Facebook Account के Hack होने का मुख्य कारण होता है Week पासवर्ड इसलिए आपको एक Strong पासवर्ड Choose करना है ताकि कोई भी यूजर आसानी से आपके Facebook अकाउंट का पता न कर सके इसलिए एक Strong फेसबुक खाता Password जरुर रखे।
आप Strong पासवर्ड बनाने के लिए Password में letter’s के साथ–साथ @# जैसे कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Profile Picture को Protect करें ?
दोस्तों आपकी प्रोफाइल पिक्चर आपके बारे में बताती है, इसलिए आप देख सकते है अधिकतर लोग अपनी DP Attractive सेट रखते हैं ताकि देखते ही लोगो के मन में अच्छा Impression Create हो सके लेकिन यह चीज आपके फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बना सकती है।
क्योंकि कोई भी आपके नाम या फिर आपके फेसबुक प्रोफाइल से Fake अकाउंट Create कर सकता है इसलिए प्रोफाइल Picture को Secure करने के लिए फेसबुक द्वारा एक Feature दिया गया है जिसे आप Enable कर सकते हैं।
दोस्तों प्रोफाइल Picture Guard नाम के इस फीचर को Enable करने के लिए Facebook Account पर जाएं और प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए।
उसके बाद Current Photo पर Tap कीजिए।
और आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे Turn On Profile Picture Guard पर Tap कर दीजिए।
दोस्तों इस फीचर को इनेबल करने के बाद कोई भी User आपकी फोटो को न तो शेयर कर सकते है, ना ही Tag, और न ही डाउनलोड कर Save कर सकता है।
जानिए किन-किन Devices में आपका एकाउंट Login है ?
दोस्तों इस फीचर का इस्तेमाल कर आप जान सकते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट किस–किस Device में Login हुआ है, यदि आपने किसी दूसरे व्यक्ति के Device पर अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन किया था।
तो आपको उस डिवाइस की भी जानकारी मिल जाएगी और आप चाहे तो एक क्लिक कर उन सभी Devices से अपने फेसबुक अकाउंट को Logout कर सकते हैं।
इस Feature को Enable करने के लिए फेसबुक अकाउंट Setting पर Click करे।
और उसके बाद में Security & login Option पर Tap कीजिए।
यहां पर आपको Where are you logged in टैब दिखाई देगा जहां आपको वे सभी Devices दिखाई देंगे जिनमें आपके फेसबुक एकाउंट को इस्तेमाल किया गया था।
आप Log Out Of All Sessions पर क्लिक कर सभी Devices से एक बार में अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है।
6 महीने में एक बार पासवर्ड जरूर बदलें ?
जी हाँ दोस्तों यह Rule Simple है लेकिन यह न सिर्फ Facebook Account के लिए लागू नहीं होता, बल्कि आप Email, Twitter या फिर अन्य सोशल अकाउंट्स का पासवर्ड समय–समय पर जरूर बदलें जिससे Hackers या किसी के भी यूजर को आपके एकाउंट की Information पता ना लगे।
Enable Two-Factor authentication ?
दोस्तों फेसबुक पर इस विशेष फ़ीचर को Enable करने के बाद यदि किसी यूजर को आपका पासवर्ड पता चल भी जाता है, तो वह आपके Facebook एकाउंट में Login नहीं कर सकता !
क्योंकि जब आप Two-Factor authentication को On करते हैं, और जब भी आप किसी भी Device में अपने फेसबुक एकाउंट को लॉगिन करते हैं, तो लॉगिन करने से पहले आपके Mobile Number पर एक OTP आता है।
जिसे Enter करने के बाद ही आप अपने फेसबुक एकाउंट से लॉगिन कर पाते हैं, जिसका फायदा यह है कि कोई भी यूजर बिना आपके मोबाइल नंबर OTP के Facebook एकाउंट एक्सेस नहीं कर सकता।
यहाँ पढ़े:- Facebook Photo Par Like Kaise Badhaye Best Trick 2020 ?
Facebook पर Two-Factor Authentication कैसे Enable करें ?
1. सबसे पहले Facebook Account की setting पर क्लिक करे।
2. उसके बाद Securuty & Login पर क्लिक करे।
3. Use two factor authentication पर क्लिक करे।
4. अब आप अपना Facebook अकाउंट पासवर्ड टाइप कर Continue कीजिए।
5. उसके बाद आपके सामने दो options होंगे, आप Use text message पर क्लिक करके Continue कीजिए।
6. उसके बाद Mobile नंबर Select कर Continue पर Tap कीजिये, या फिर किसी नंबर को Add भी कर सकते हैं।
7. अब आपके उस Mobile नंबर पर 6 अंकों का एक confirmation code आएगा उस code को type कर continue बटन पर क्लिक करे।
अब Done पर tap कर दीजिये अब जब भी आप किसी Device पर इस फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करोगे तो इस नम्बर पर confirmation code आएगा जिसे एंटर करने के बाद ही आप फेसबुक एकाउंट का इस्तेमाल कर पाहेंगे।
तो यह थे कुछ विशेष Tips जिनका उपयोग कर आप अपने Facebook एकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं, हालाँकि फेसबुक एकाउंट को सुरक्षित रखने के कई सारे टिप्स हैं, यदि आप और अधिक टिप्स के बारे मन जानना चाहते है।
तो कमेंट में अपने विचारों को बता सकते हैं तो साथियों बस आज के इस लेख में बस इतना ही उम्मीद है Facebook Account को secure रखने के यह Tips आपके लिए Helpfull साबित होंगे।
यदि आपको आज के इस लेख में दी गयी जानकारी पसंद आई है, तो आप इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर कर अन्य लोगों की Help कर सकते हैं धन्यवाद, जय हिन्द जय भारत ?