क्या आप अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए Deactivate करना चाहते हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए ही है क्योंकि Facebook Account Ko Delete Kaise Kare, अक्सर कई सारे यूजर्स इंटरनेट पर सर्च करते हैं।
क्योंकि फेसबुक अकाउंट बनाना तो बहुत आसान है.. लेकिन डिलीट करने के बारे में काफी कम हमें सुनने को मिलता है।
दोस्तों कई लोगों को Facebook चलाने की आदत सी हो जाती है तथा वह मोबाइल पर बेवजह चार से पांच घंटे Daily फेसबुक पर Scroll करते हैं और यदि आप भी किन्ही कारणों से अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए बंद/डिलीट करना चाह रहे हैं..
तो आप 2 मिनट से भी कम समय में अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं बस आपको सही Method पता होना चाहिए और इस काम में आपकी सहायता के लिए नीचे हमने स्क्रीनशॉट के जरिए आसानी से आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की Process बताई है।
यह भी पड़े : Facebook Account को Hack होने से कैसे बचाये ?
फेसबुक एकाउंट को डिलीट कैसे करें ?
1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App या फेसबुक वेबसाइट में अपने FB अकाउंट से लॉगिन करें।
2 Login करने के बाद settings पर Tap करे।
3 उसके बाद पेज को Scroll करें तथा नीचे की ओर आए यहां आपको your Facebook information का Tab दिखाई देगा आप account ownership and control पर क्लिक करें।
4 अब उस फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए Deactivation And Deletion Station के Option पर क्लिक करें।
5 इतना करते ही अब उस फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए Delete Account option को Select कर नीचे Continue बटन पर क्लिक करें।
6 अब आपके सामने फेसबुक अकाउंट डिलीट होने की सूचना दी जाएगी तो नीचे Delete Account बटन पर क्लिक करें।
7 अब दोस्तों आपसे एक पासवर्ड मांगा जाएगा जिस टाइम आप फेसबुक लॉगिन करते हो उस पासवर्ड को आपको डालना है और Continue बटन पर क्लिक करते हैं, तो अब आपका फेसबुक अकाउंट 30 दिन के अंदर हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
नोट–फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के दौरान 30 दिन से पहले यदि आप आप उसी Facebook अकाउंट से Login कर लेते हैं, तो आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं होगा।
यह भी पड़े : Facebook Account पर Like कैसे बढ़ाये ?
हालांकि यदि आप कुछ समय के लिए अपने फेसबुक अकाउंट को बंद करके रखना चाहते हैं, तो आप फेसबुक के Deactivate फीचर का इस्तेमाल कर अपने फेसबुक अकाउंट को कुछ महीनों के लिए बंद कर सकते हैं, उसके बाद आप फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार आपने सीखा कि कैसे किसी भी फेसबुक अकाउंट को आप डिलीट कर सकते हैं लेकिन आप फेसबुक अकाउंट Deactivate करें उससे पहले आपके लिए इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जानना जरूरी हो जाता है आइए इससे होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में जानकारी लेते हैं
Facebook Account Ko Delete karne Ke Nuksan ?
◆ आपके द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट में Post की गई फोटो, Video तथा अन्य पोस्ट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगी, कोई भी इन्हें नहीं देख सकता।
◆ आप कभी भी अपने फेसबुक अकाउंट को दोबारा Activate नहीं कर सकते।
◆ एक बार फिर Permanent डिलीट होने के बाद आपके फेसबुक मैसेंजर पर कोई भी मैसेज नहीं पहुंच सकता। अतः किसी भी फ्रेंड का जरूरी मैसेज आप तक नहीं पहुंच सकता।
◆ किसी Website या app जहां आपने फेसबुक अकाउंट से साइन अप किया था वहां पर आप फेसबुक अकाउंट से लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
Facebook Account Delete Karne Ke Fayde ?
◆ आज के समय में सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग एक्टिव रहकर अपना समय गवांते हैं, इसलिए यदि आप का फेसबुक अकाउंट इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है तो आप उसे Delete कर सकते हैं।
◆ फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बाद आपको Real लाइफ में रिश्तेदारों, फ्रेंड्स के साथ समय बिताने का अधिक मौका मिलता हैं।
◆ सोशल मीडिया में दंगे फसाद, अफवाह फैलाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल बड़ी संख्या में होता है इसलिए आप उन अफवाहों से बच सकते हैं।
◆ आप अपने फ्री टाइम का सही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बस इतना ही आज आपने जाना कैसे फेसबुक अकाउंट को डिलीट करें साथ ही आपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के फायदे और नुकसान के बारे में जाना अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है।
उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए Usefull साबित होगी, आप इस जानकारी को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। जय हिन्द जय भारत…
सीखेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया