Facebook पर स्टाइलिश नाम ID कैसे बनाये ?

0
2722
Facebook Par Stylish Name id kaise banaye
Facebook Par Stylish Name ID Kaise Banaye

Facebook Par Stylish Name ID, आपने यदि गौर किया हो तो आपके फेसबुक अकाउंट पर कई ऐसे Friends होंगे जिनकी ID में उनका स्टाइलिश नेम होगा लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप भी इसी तरह फेसबुक एकाउंट पर अपना Stylish नाम रख सकते हैं।

यदि आप इस लेख को पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब है की आप जानना चाहते हैं Facebook पर आप भी अपने नाम को कैसे Stylish Font में रख सकते हैं, और अपने दोस्तों के बीच Impression जमा सकते हैं।

लेकिन इस लेख को शुरू करने से पूर्व यदि आप अभी सोच रहे हैं कि फेसबुक पर स्टाइलिश नाम से अपना अकाउंट बनाने के लिए किसी Font Changer App का इस्तेमाल करना होगा।

तो आपको बता दूं कि फेसबुक किसी भी Font चेंजर एप्लीकेशन को सपोर्ट नहीं करता तो ऐसे में यदि आपको फेसबुक पर स्टाइलिश नेम के साथ अपनी आईडी बनानी है तो आपको एक सिंपल सी Trick को Follow करनी होगी।

हालांकि इस ट्रिक में आपको नया Facebook account Create करने की जरूरत नहीं है इस ट्रिक की सहायता से आप अपने पुराने Facebook Account में ही नए Stylish नेम को ऐड कर सकते हैं तो चलिए बिना देरी किये आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं और जान लेते हैं कि…

यहाँ पड़े:- फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करे ?

Facebook Par Stylish Naam ID कैसे बनाये ?

1. सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक कर Font Changer Converter Tool पेज पर जाएं।

Link

2. अब इस वेब पेज पर आपको सबसे पहले कॉलम में अपना Facebook एकाउंट Name एंटर करना होगा।

3. उसके बाद नीचे Convert का Button है उस पर Tap कर दीजिए।

4. अब आपके सामने आपके Name के कई सारे Stylish Font दिखाई देंगे।

5. आपको जो भी Stylish Name पसंद आता है, आप उस Name को select कर copy कर लीजिए।

6. दोस्तों इतना करते ही आपका आधा काम चुका है, अब आप अपने Facebook Account की settings में जाएं।

7. Settings में जाने के बाद Personal information पर Tap करें।

8. उसके बाद Name option के सामने edit का एक विकल्प होगा, उस पर Tap कर लीजिये।

9. अब यहाँ आपको अपना Facebook एकाउंट नाम दिखाई देगा! अब आपको इस Name को change करना है।

अब इस Name को change करने के लिए पहले पुराने Name को Remove कीजिये, और नए नाम को Paste कर दीजिए।

जैसा कि आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख पा रहे होंगे! अब नीचे दिए गए Review Change Button ऑप्शन पर  Tap कर दीजिए।

अब उसके बाद अंतिम Step में आपको Facebook Account का password Enter कर Save Changes पर क्लिक कर देना है।

इतना करते ही आपका Facebook Account Name Stylish दिखने लग जॉयेगा। तो दोस्तों इस तरह आप आसानी से Facebook पर स्टाइलिश Name Set कर सकते हैं।

इस आर्टिकल से आपने क्या सीखा आज के इस लेख में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि कैसे आप Facebook Par Stylish Name ID कैसे बनाये मुझे आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

यहाँ पड़े:- Facebook Account Hack होने से कैसे बचाएं ?

अतः आप अपने विचारों को कमेंट में जरूर बताएं और साथ ही इस जानकारी को अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। जय हिंदी जय भारत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here