Facebook Photo पर Like कैसे बढ़ाये ?

0
2282
Facebook Photo Par Like Kaise Badhaye ?
Facebook Photo Par Like Kaise Badhaye ?

नमस्कार दोस्तों आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जो Facebook Photo Par Like बढ़ाना चाहते हैं। लोगों की तारीफ पाना चाहते हैं, और ताकि कोई भी आपके फेसबुक अकाउंट को देखकर आपको एक Important Person समझ सके।

क्योंकि आज यदि आपको किसी के बारे में जानना हो या किसी की पसंद उसके मूड के बारे में जानना हो, तो फेसबुक से अच्छा कोई प्लेटफार्म शायद ही कोई और होगा इसलिए आज लोग फेसबुक पर अपनी Attractive प्रोफाइल Set करते हैं, ताकि उन्हें अधिक से अधिक Likes मिल सके।

लेकिन क्या कभी आपने सोचा ऐसा क्यों है… कि किसी की फोटो में हजारों Likes और किसी की अच्छी फोटो होने के बावजूद भी उसमें कम लाइक्स होते हैं आपके साथ ऐसा ना हो और आप अपनी फोटोस में अधिक से अधिक likes पाए आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही तैयार किया गया है।

इसलिए नीचे दिए गए टिप्स को ध्यानपूर्वक समझें और इन्हें Follow करें मुझे पूरी उम्मीद है आप फेसबुक पर पहले से और अधिक Likes बढ़ाने में जरूर कामयाब होंगे।

फेसबुक फ़ोटो पर लाइक कैसे बढ़ाये ?

दोस्तों वैसे तो Facebook Photo Par Like बढ़ाने के कई सारे तरीके हैं परंतु हम यहां केवल उन्हें ही तरीकों के बात करेंगे जो जिनसे आप वाकई फेसबुक पर अपनी फोटो पर लाइक्स पा सकते हैं।

फेसबुक लाइक कैसे बढ़ाए 5 बेस्ट वेबसाइट !

  1. wefbee.com/autoliker
  2. autolikesfree.net
  3. like4like.org
  4. getfbautoliker.com
  5. freeliker.net
  6. http://vipfb.top/

दोस्तों यह सभी वेबसाइट फेसबुक फोटो पर लाइक बढ़ाने के लिए काफी पॉपुलर हैं इसलिए आप इनका इस्तेमाल कर फेसबुक फोटो पर ढेर सारे लाइक्स पा सकते हैं, इसके अलावा एक आसान तरीका और यह है कि आप अपने मोबाइल में App डाउनलोड करके भी नई फेसबुक फोटोज पर Likes पा सकते हैं।

इसके लिए कुछ Apps है जैसे DJ liker, auto FB liker और Dj मशीन लाईकर इत्यादि ।

दोस्तों यहां पर हम Auto FB Liker एप की बात करेंगे क्योंकि इसका भी इस्तेमाल काफी सारे यूजर अपनी Facebook फोटो पर लाइक बढ़ाने के लिए करते हैं।

Auto FB liker से फेसबुक फोटो पर लाइक कैसे बढ़ाए !

सबसे पहले आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक कर auto FB liker App को अपने मोबाइल में Install करें।

http://apental.com/

 1   App को ओपन करें और अपने फेसबुक अकाउंट से Login करें।

 2   अब उस पोस्ट पर जाएं जिस फोटो के Likes आप बढ़ाना चाहते हैं।

 3   उस पोस्ट पर आने के बाद आपके सामने Want Like On This का Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक कीजिए और एक-दो मिनट का इंतजार करने के बाद आप देखेंगे फोटो पर तेजी से लाइक से बढ़ते जा रहे हैं।

दोस्तों इस तरह आप किसी भी Photos में Likes बढ़ा सकते हैं, अब तक आप यह मेथड जान चुके हैं कि फेसबुक Auto लाइक App के जरिए कैसे अपने फोटो पर लाइक्स बढ़ाये हैं लेकिन यदि आप इन थर्ड पार्टी Website/App के जरिए अपने फोटो पर Automatic Likes बढ़ाते हैं तो इन वेबसाइट के जरिए आपका फेसबुक डाटा Leak भी हो सकता है इसलिए उन्हें Safe तरीका नहीं कहा जाता हैं।

इसलिए जब भी आप ऐसी Auto Likes वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करें तो तुरंत कुछ समय बाद अपना Facebook पासवर्ड जरूर चेंज कर दें

यह भी पढ़े : Facebook Account Ko Hack Hone Se Kaise Bacahye

चलिए अब हम आपके साथ उन Tips को शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर organic तरीके से लाइक बढ़ाने में मदद करेंगे

Facebook Par Likes बढ़ाने के शानदार तरीके ?

 1   High Quality Photos ?

यहां पर हाई क्वालिटी फोटो से मेरा मतलब है, फोटोस की Clarity जी हां आपने अक्सर देखा होगा DSLR कैमरा या फिर किसी बढ़िया कैमरे से क्लिक की गई फोटोस लोगों को काफी पसंद आती है और उसमें अधिक Likes भी आते हैं।

इसलिए फोटो पर अधिक Likes पाना चाहते हैं, तो जब भी फेसबुक अकाउंट पर फोटो Post करें तो ध्यान रहे उस फोटो में क्वालिटी होनी चाहिए हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आप DSLR कैमरे से ही फोटो पोस्ट करें लेकिन कैमरे की फोटो में Clarity होनी आवश्यक है।

 2   Add Text In Photo ?

दोस्तों Facebook हमें Post के कैप्शन के रूप में Text Add करने की सुविधा देता है इसलिए आपने अक्सर देखा भी होगा कई यूजर्स द्वारा अपने Photos के साथ-साथ Caption में कोई मोटिवेशन line या एक दो लाइन में Attitude स्टेटस लगाया जाता है।

तो ऐसी फोटोस लोगों को काफी पसंद आती है, इसलिए यह भी एक अच्छा तरीका है फोटोस में अधिक Likes पाने का।

 2   Do Like & Comment ?

जी हां बिना किसी टूल की मदद से फोटोस पर अधिक Like पाना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन तरीका है। क्योंकि जब आप किसी दूसरे की फोटो को लाइक & कमेंट करेंगे तो दूसरा यूज़र भी आपकी फोटो पर Same काम करेगा।

दोस्तों यह सभी Tips Personally हमने आजमाए हुए हैं, और आपने इन पर गौर भी किया होगा। इसके अलावा यदि आप ID पर कम Friend Request Accept करते हैं तो अधिक से अधिक लोगों को रिक्वेस्ट भेजे और लोगों की रिक्वेस्ट भी एक्सेप्ट करें इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके फ्रेंड बनेंगे और फेसबुक पर आपके लाइक्स आएंगे।

तो दोस्तों यह थे से सभी Tips जिनका इस्तेमाल कर आप अपने फेसबुक फोटो पर लाइक्स पा सकते हैं अगर फिर भी आपको कुछ समज नहीं आता हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है धन्यवाद ?

उम्मीद करता हूं Facebook Photo Par Like कैसे बढ़ाये, यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, जानकारी पसंद आई तो सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें जय हिन्द जय भारत...

” कुछ सीखेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here