Facebook Se Ladkiyo Ka Number Kaise Nikale, Best Trick 2022

0
3343
Facebook Se Ladkiyo Ka Number Kaise Nikale

हेलो दोस्तों यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल कर लड़कियों के नंबर पता करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस लेख में फेसबुक पर लड़कियों का नंबर कैसे पता करें, 2022 में एक नहीं दो नहीं बल्कि शानदार 3 तरीके आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। Facebook Se Ladkiyo Ka Number Kaise Nikale ?

दोस्तों आज के समय में फेसबुक पूरी दुनिया में इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसलिए यदि आप इसका इस्तेमाल कर फेसबुक पर अपने नए दोस्त बनाना चाहते हैं और उनसे बातचीत करना चाहते हैं।

तो आज हम आपको एक बेहतरीन ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप फेसबुक का इस्तेमाल कर किसी का भी नंबर आसानी से पता कर सकते हैं।

हम यहां आपसे आग्रह करते हैं यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक की मदद से किसी लड़की का नंबर मिलता है तो आप नंबर का गलत इस्तेमाल ना करें।

यहां हम आपको जो तरीके बता रहे हैं उससे आप लगभग सभी फेसबुक फ्रेंड्स का नंबर पता कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं।

यहाँ पड़े:- Facebook Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye ?

फेसबुक पर लड़कयों का नंबर पता करने के लिए जरूरी चीज़ें ?

1. आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए
2. एंड्रॉयड फोन,कंप्यूटर होना चाहिए।
3. आप जिस भी लड़की कानं बर पता करना चाहते वह आपकी फेसबुक फ्रेंड होनी चाहिए।

हालांकि यदि फ्रेंड नहीं भी है तो भी आप इन ट्रिक्स के जरिए उनका नंबर प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं दोस्तो आप इन Tricks का इस्तेमाल अपने फेसबुक ऐप के जरिए या फिर ऑफिशियल साइट से कर सकते हैं।

यहाँ पड़े:- Facebook Photo Par Like Kaise Badhaye ?

Facebook Se Ladkiyo Ka Number Kaise Nikale ?

1. सबसे पहले मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करें, अपने फेसबुक एकाउंट से login कर लें।

2. अपने अकाउंट से लोगिन करने के बाद पर राइट साइड में सबसे ऊपर Menu ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

3. अब आप जिस लड़की का नंबर पता करना चाहते हैं, उसकी Id, प्रोफाइल पर जाएं।

4. प्रोफाइल पर जाने के बाद आपके सामने उसके अकाउंट से संबंधित कई सारी जानकारियां आएंगी आप उसकी फोटोस, कवर फोटो, इत्यादि देख सकते हैं।

5. लेकिन यदि आपको उसका नंबर पता करना है तो यहां पर एक ऑप्शन होगा About का तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।

6. जैसे कि यदि आप फेसबुक लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको यहां about ऑप्शन मिलेगा ।

7. यहां आपको कई सारी जानकारी मिलेगी जैसे कि वह कहां रहती है, पढ़ाई, place इत्यादि सभी जानकारी

facebook se ladkiyon ka number

इसके साथ ही scroll करने पर यहां आपको उसका नंबर भी देखने को मिलेगा अब आप इस नंबर के जरिए उसको आसानी से Contact कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरीके से आपने जाना लड़कियों का फेसबुक नंबर कैसे निकालें, अब हम बढ़ते हैं दूसरी ट्रिक की ओर..

दोस्तों इस ट्रिक के जरिए यदि आपके कांटेक्ट लिस्ट में वह फ्रेंड है और आप फेसबुक की मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो डायरेक्ट आप उसे call कर सकते हैं, आइए जानते हैं Step by step कैसे…

यहाँ पड़े:- Facebook Account Ko Delete Kaise Kare ?

फेसबुक पर लड़कियों का नंबर कैसे पता करें ?

दोस्तों इस ट्रिक का इस्तेमाल कर आप अपनी फेसबुक id के किसी भी फ्रेंड को call कर सकते हैं। इसका मतलब है कि यदि आपकी ID में पहले से ही वह लड़की आपकी फ्रेंड है, तो आप उसको call कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने मोबाइल में Messenger को ओपन करें यदि फेसबुक मैसेंजर नहीं है तो अभी आप इसे गूगल प्ले store से install कर सकते हैं।

Download

Facebook messenger App में आपको वे सभी यूजर्स देखने को मिलेंगे जिनके साथ आप फेसबुक पर बातें करते हैं तो अब आप जिस भी लड़की को call करना चाहते हैं उसका Name ऊपर सर्च बार में टाइप करें।

facebook se ladkiyon ka number

रिजल्ट में आपको उस लड़की का नाम मिल जाएगा Name पर क्लिक करें।

अब यदि वह आपकी फेसबुक पर फ्रेंड है तो आप उससे call कर सकते हैं, ऊपर आपको Call और video कॉल दो ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं।

facebook se ladkiyon ka number

जैसी आप कॉल के icon पर क्लिक करते हैं तो उसके मोबाइल में यदि इंटरनेट ऑन होगा तो फेसबुक मैसेंजर के जरिए call उस तक पहुंच जाएगी।

इस तरीके से आप उससे फेसबुक मैसेंजर के जरिए call कर सकते हैं और अपनी आईडी के किसी भी लड़की से कॉल पर बातचीत कर सकते हैं।

फेसबुक पर लड़कयों के नंबर पर कॉल करें ?

दोस्तों यह तीसरी ट्रिक है जिसके लिए आपको अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा दोस्तों इस ट्रिक की खासियत यह है कि यदि किसी ने अपना नंबर facebook से Hide भी किया हो तब भी आप उसके नम्बर का पता कर सकते हैं।

यह Trick राष्ट्रीय अखबार दैनिक जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी जानते हैं किस तरीके से इस ट्रिक की मदद से आप फेसबुक में लड़कियों के नंबर पता कर सकते हैं।

1. सबसे पहले कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।

2. आपको अपने कंप्यूटर में Toolkit for facebook नामक Extension इंस्टॉल करना होगा।

3. Extension इंस्टॉल करने के बाद उस पर क्लिक करें।

4. क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे इनमें से आपको Extension टूल्स ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. उसके बाद जब आप public phone number of friends पर क्लिक करते हैं, आपके सभी फेसबुक फ्रेंड के मोबाइल नंबर आपको यहां पर show हो जाएंगे।

याद रखें यह एक्सटेंशन फ्री नहीं है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा तभी आप किसी का नंबर प्राप्त कर पाएंगे।

तो दोस्तो आज के लेख में बस इतना ही आज आपने जाने Facebook Se Ladkiyo Ka Number Kaise Nikale 3 तरीके मुझे आशा है इनमें से कोई ना कोई ट्रिक जरूर आपके काम आएगी और आप आसानी से फेसबुक से लड़कियों का नंबर निकाल पाएंगे।

तो दोस्तों उम्मीद है आपको आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी पसंद आई है तो हम आपके लिए ऐसे ही मजेदार tips & tricks blog पर लाते रहते हैं।

यहाँ पड़े:- Facebook Par stylish name Id Kaise Banaye ?

अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप हमे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल में कुछ समज नहीं आता है तो आप निचे वीडियो देख कर फेसबुक से लड़कयों के नंबर पता कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here