FM WhatsApp Update और Download कैसे करे ?

0
917
FM-WhatsApp-Update-और-Download-कैसे-करे.

अगर आप अपने मोबाइल पर FM WhatsApp डाउनलोड करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि FM WhatsApp Update कैसे करे Latest Version 2022 ?

आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए बहुत से लोगों को FM WhatsApp के बारे में जानकारी होती है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो इस Mod APK के बारे में कुछ खास नहीं जानते।

FM WhatsApp कुछ कुछ नॉर्मल WhatsApp के जैसा ही होता है लेकिन FM WhatsApp में नॉर्मल WhatsApp के मुकाबले कई Advance feature देखने को मिलते हैं।

जिसके वजह से बहुत से लोग हैं जो इस Apk को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना चाहते हैं इसीलिए इस लेख में हम आपको बताएंगे कि FM Whatsapp Update Kaise Kare Latest Version के साथ।

इस Mod Apk के बारे में बताने से पहले चलिए जान लेते हैं कि FM WhatsApp है क्या

एफएम व्हाट्सएप क्या है ?

FM WhatsApp का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले Radio FM घूमने लगता है अगर आप सोच रहे हैं कि FM WhatsApp में रेडियो बजता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

FM WhatsApp, WhatsApp का एक मोड apk हैं FM WhatsApp का पूरा नाम Fouad Mokdad WhatsApp है इस Apk को Fouad Mokdad ने बनाया था।

इसीलिए उन्हीं के नाम पर इस एप्लीकेशन का नाम रखा गया है इस एप्लीकेशन में आप को ऐसे ऐसे features देखने को मिलेंगे जो आप को WhatsApp में नहीं मिलते हैं तो चलिए सीधे एप्लीकेशन के features के ऊपर बात करते हैं।

FM WhatsApp के Features क्या हैं ?

FM WhatsApp में आपको ऐसे गजब के Features देखने को मिलेंगे जो शायद आपने कहा होगा कि यार काश ऐसा होता! FM WhatsApp के Features को जानने के बाद अब एक भी सेकंड गंवाए बिना सीधा एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे।

Hide Last Seen, Hide Status, Chat App Lock इन सभी चीजों के बारे में आपने पहले भी सुन रखा होगा लेकिन यहां हम आपको इन सभी चीजों से डिफरेंट कुछ बताने वाले हैं।

Hide View Status In FM WhatsApp

इस Feature के जरिए आप बिना लोगों को बताए उनका स्टेटस देख सकते हैं मतलब जब आप इस विचार को यूज करेंगे तब सामने वाले को पता ही नहीं चलेगा कि आपने उनका स्टेटस देखा है।

Hide Delivered And BlueTick

FM WhatsApp में आपको ऐसे features मिलते हैं जिसको यूज करके आप अपने Delivered और Blue Tick को हाइड कर सकते हैं मतलब जब आपको कोई मैसेज भेजेगा तब उन्हें यह पता ही नहीं चलेगा कि आपको यह मैसेज मिला है या नहीं।

Hide Typing And Recording Action Text

Typing Action Text के वजह से ना जाने कितने ही लोगों का ब्रेकअप हुआ है लेकिन अब WhatsApp में आपको Typing Action Text को भी Hide करने का ऑप्शन मिलता है अब आप एक समय में बहुत लोगों के साथ आसानी से बात कर सकते हैं।

Disable Forwarded Tag On Messages

इस Feature को यूज करने के बाद आप जब कोई मैसेज फॉरवर्ड करेंगे तब सामने वाले को फॉरवर्ड मैसेज में Forwarded Tag दिखाई नहीं देगा।

Anti-Delete Status

FM WhatsApp में आपको यह गजब का feature देखने को मिलता है अगर आपके कांटेक्ट में कोई स्टेटस लगाता है लेकिन फिर वह स्टेटस को डिलीट कर देता है तब भी उसका स्टेटस इस Feature के वजह से आपको दिखाई देगा।

Anti-Delete Messages

मैसेज डिलीट के ऑप्शन को यूज करके लोग मैसेज करते हैं और फिर फट से डिलीट कर देते हैं जैसे सामने वाले को पता ही नहीं चलता कि क्या मैसेज था लेकिन इस Feature के बाद जब आपको कोई मैसेज करके डिलीट भी कर देगा तब भी उसका मैसेज आपको Show होगा।

यह सभी features एक से बढ़कर एक हैं और सारे मजेदार Feature आपको सिर्फ FM WhatsApp में ही देखने को मिलेगा।

FM WhatsApp Download कैसे करे  ?

आप FM WhatsApp को सीधे Play Store पर जाकर डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि यह Apk Play Store पर अवेलेबल नहीं है इसीलिए इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल की ब्राउज़र पर FM WhatsApp Download लिखकर सर्च कीजिए।

FM WhatApp V. 9.17 Download

2. सर्च करने पर आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे तो अब आप सबसे पहली वेबसाइट पर जाइए और वहां से FM WhatsApp का डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।

3. जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे तो आप को इसे इंस्टॉल करने के लिए अपने मोबाइल पर Unknown Resource के विकल्प को Enable करना होगा।

4. इस तरह आप आसानी से FM WhatsApp डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।

FM WhatsApp Update कैसे करे ?

इस एप्लीकेशन को आपने प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया है इसका मतलब यह है कि आप इसे प्ले स्टोर से अपडेट नहीं कर सकते हैं। FM WhatsApp अपडेट करने के लिए नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

1. FM WhatsApp अपडेट करने का मतलब है आप इस एप्लीकेशन के Latest Version को इस्तेमाल करेंगे तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर जाना है और FM WhatsApp Latest Version Download लिखकर सर्च करना है।

2. सर्च करने पर आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे आपको सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करना है।

3. और वहां से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना डाउनलोड करने के बाद आप वापस उसे इंस्टॉल कर लीजिए।

4. इस तरह से आप अपने मोबाइल पर FM WhatsApp लेटेस्ट वर्जन आराम से यूज़ कर पाएंगे।

यहाँ पड़े:- GBWhatsapp Update Kaise Kare Full Version Ke Sath 2022

दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि FM WhatsApp Download और Update कैसे करे, आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताइए पोस्ट पसंद आए तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here