Free Fire में फ्री DJ Alok कैसे ले ?

0
483

Free Fire Me DJ Alok केसे लें, आज कल ऑनलाइन गेम बहुत ही ज्यादा प्रचलित है आजकल बच्चे से लेकर बड़े पूरा दिन ऑनलाइन गेमिंग पर लगे रहते हैं और इनमें से सबसे प्रचलित गेम है, Free Fire यह गेम ऑनलाइन खेला जाता है।

जो लोग इसे खेलते हैं उन्हें इसके बारे में सब कुछ पता है इसके अंदर बहुत से करैक्टर होते हैं लेकिन सबसे बेस्ट इसके अंदर DJ Alok का Character होता है।

यह गेम जो भी बच्चा खेलता है उसकी सबसे पहली पसंद यही Character होता है इस गेम को खेलने वाला सोचता है कि उसके पास यह करैक्टर हो लेकिन यह कैरेक्टर लेना आसान नहीं है इस क्रेक्टर को लेने के लिए फ्री फायर गेम के अंदर हमें 599 डायमंड चाहिए जो कि बहुत ही मुश्किल है।

लेकिन आज की इस पोस्ट में, मैं आपसे ऐसे दो तरीके शेयर करूंगा जिसमें से आपे DJ Alok Character को फ्री में भी ले सकती हैं और यह भी बताऊंगा कि आप इसे डायमंड से कैसे ले सकते हैं।

आज की इस पोस्ट को आप पूरा पढ़िए ताकि आपको डीजे आलोक Character लेने में दिक्कत ना हो और एक भी स्टेप को छोड़िएगा मत तो चलिए दोस्तों आज की हमारी पोस्ट को स्टार्ट करते हैं आपका ज्यादा समय न लेते हुए।

  • DJ Alok को केसे लें।
  • DJ Alok को लेने के दो तरीके।
  • फ्री में DJ Alok केसे लें।
  • Diamond से केसे ले।

दोस्तों आप अगर इस क्रेक्टर को लेना चाहते हैं तो अब जो मैं आपको तरीके बताऊंगा उन तरीकों को फॉलो करके इस कैरेक्टर को आसानी से ले सकते हैं।

Contents

Free Fire Me DJ Alok केसे लें ?

अगर आपको यह करैक्टर फ्री में लेना है तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी इस एप्लीकेशन का नाम Scratch and Win Free Diamonds है।

और अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर कर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

⇓ Download ⇓

Scratch and Win
Scratch and Win
Developer: Tech99 infosis in
Price: Free

1. आप अगर इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं आपको अपने फोन में सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।

2. ओपन करने के बाद इस एप्लीकेशन का नाम सर्च बार मे डाल देना है और फिर इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।

DJ Alok को केसे लें

3. जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने सबसे पहला इंटरफेस दिखेगा कि आपको कार्ड को सक्रेच कर के डायमंड को इकठ्ठा करना है उसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे इसकी रेटिंग मांगेगी कि आप इसे कितनी रेटिंग देना चाहती हैं तो आप इसे कैंसिल कर कर आगे बढ़ जाएं।

4. आप जैसे ही आगे बढ़ेंगे आपके सामने चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको उन चारों में से एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है स्क्रैच कार्ड और उस पर जाकर आपको सिंपली कार्ड को सक्रच करना होता है और वहां आपको वह दिखाएगा कि आपने कितने डायमंड जीत लिए हैं।

5. और जैसे ही आप कार्ड स्क्रैच वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक येलो रंग का कार्ड दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं आपको उसे सक्रेच कर के डायमंड जीतने होते हैं।

6. और जीते हुए डायमंड आपको उन चार ऑप्शन में “अपनी जमा राशि” में जा कर चेक कर लेनी है और दोस्तों आपको 1 दिन में 25 कार्ड ही सकरेच करने को मिलेंगे।

Free Fire में जीते हुए डायमंड को रिडीम केसे करें ?

जब आप इसके अंदर जीत जाते हैं तो आप इसके अंदर से डायमंड सीधा अपने फ्री फायर के अकाउंट में ऐड कर सकते हैं लेकिन इस ऐप की एक कंडीशन है कि आपको हजार डायमंड इकट्ठे करने होंगे फिर आप उनको एक साथ रेडियम कर सकते हैं।

जब आप 1000 डायमंड इकट्ठा कर ले तो उसे रिडीम करने के लिए आपको पहले ऑप्शन “जमा राशि” पर चला जाना है जमा राशि को आप जैसे ही ओपन करेंगे तो आपको वहां तीन ऑप्शन दिखाई देंगे डायमंड रेडियम करने के लिए पहला ऑप्शन आपको वहां अपनी ईमेल आईडी को डाल देना है।

और दूसरा आपको अपनी फ्री फायर की आईडी को डाल देना है और तीसरा जिस अकाउंट में आप रेडियम करना चाहते हैं उसे डाल देना है और साथ में आप पर नीचे फोटो में भी देख सकते हैं।

जब आप यहां से डायमंड को रिडीम करेंगे तो यह डायमंड सीधे आपके अकाउंट में चले जाएंगे और वहां जाकर आप इन डायमंड का यूज करके डीजे आलोक को खरीद सकते हैं।

Free Fire Me Diamond से Dj Alok केसे ले Free ?

अगर आप फ्री फायर के एक अच्छे प्लेयर हैं तो शायद आपको ऊपर वाली ट्रिक की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आप टूर्नामेंट को खेल कर डायमंड इकट्ठा कर के फ्री में डीजे आलोक कैरेक्टर को ले सकते हैं डायमंड को लेने के लिए आपको फ्री फायर गेम के अंदर टूर्नामेंट में भाग लेना होता है।

और आप अगर इस टूर्नामेंट को जीत जाते हैं तो आपको यहां से भी डायमंड मिल जाते हैं और यह तरीका पूरा अच्छे से काम करता है जो ऊपर मैंने आपको तरीका बताया है वह एक ट्रिक होती है लेकिन यह एक नेचुरल तरीका होता है जिससे कि आप डायमंड ले सकते हैं।

Read Also ⇒ Free Fire में फ्री Diamond कैसे लेते हैं।

Conclusion:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको दो ऐसे तरीके बताए हैं कि जिनसे आप Free Fire Game के अंदर DJ Alok के Character को ले सकते हैं और यह दोनों तरीके बहुत अच्छे से काम करते हैं।

अगर आपको यह तरीका अच्छा लगा हो तो आज की हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर करिए और हमें इंस्टाग्राम फेसबुक पर फोलो कर लीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here