Gadi वाला Game Download कैसे करें ?

0
690
Gadi Wala Game Download Top 10 Best Games

दोस्तों आज के पोस्ट में हम बात करेंगे कि Gadi Wala Game Download कैसे करेंगे, और इस पोस्ट में,मैं आपको 10 बढ़िया से बढ़िया गेम के बारे में बताऊंगा जिसे आप या बच्चे भी खेल सकते हैं जब से इंटरनेट आया है तब से बच्चों में सबसे ज्यादा प्रचलित गया में गाड़ी वाला ही होता है।

और बच्चे इस गेम को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए आप आज की इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा इसमें मैंने सभी गेम को डिटेल से बताया है कि आप उसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

हम जब भी प्ले स्टोर पर सर्च करते हैं Gadi Wala Game Download तो उसमें हमें बहुत से गेम देखने को मिलते हैं तो उसमें हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम कौन सा गेम डाउनलोड करें।

Gadi Wala Game Download Top 10 Best Games ?

आज इस पोस्ट में आपको बिल्कुल भी कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है मैंने खुद Gadi Wala Game को खेल कर देखा है मुझे भी बहुत अच्छा लगा तो इसलिए आप इन्हें Download कर सकते हैं तो चलिए आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं आपका ज्यादा समय न लेते हुए।

1. Hill Climb Racing

यह गेम टॉप 10 गेम में से सबसे बेस्ट है क्योंकि इस गेम को बच्चे और बड़े दोनों खेल सकते हैं यह गेम बहुत पहले से चल रहा है इसमें हम गाड़ी के साथ-साथ और भी चीजें चला सकते हैं।

इस गेम के ग्राफिक्स इतने बढ़िया है कि यह गेम पहली बार में देखते ही सभी को पसंद आ जाता है और सभी को इसे खेलने की इच्छा होती है, और खेलना चाहते हैं।

अगर बात करें हम इस गेम की तो इस गेम की रेटिंग 4.2 की है और इस गेम का साइज 61 MB का है। और इस गेम को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तो आप सोच सकते हैं,कि यह गेम कितना बढ़िया है और लोगों ने इसे कितना पसंद किया है।

Hill Climb Racing
Hill Climb Racing
Developer: Fingersoft
Price: Free

तो चलिए देखते हैं कि इसे डाउनलोड कैसे करना है इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है वहां जाकर आपको सर्च बार में इस गेम का नाम टाइप कर देना है जैसे ही आप इसे सर्च करेंगे तो यह आपको सबसे ऊपर और पहला ही मिलेगा तो आपको इसे डाउनलोड कर लेना है।

जैसे ही यह गेम डाउनलोड हो जाए तो आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसा कि नीचे आप फोटो में देख सकते हैं वहां पर आपको VEHICLE और STAGE का ऑप्शन मिलेगा इससे आप यहां अपने हिसाब से व्हीकल या कोई भी रास्ता ले सकती हैं।

2. Dr. Driving

यह गेम बच्चे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि जब इस गेम को खेलते हैं तो हमको ऐसा लगता है कि हम सच में गाड़ी चला रहे हैं इसके अंदर है वह सभी फीचर होते हैं जो कि एक रियल गाड़ी के अंदर होते हैं तो आप एक बार जरूर इस गेम को खेल कर देखना।

तो अगर हम बात करें इस गेम की तो इस गेम की रेटिंग 4.2 की है और इस गेम को डाउनलोड करने वाले 100 मिलियन से भी ज्यादा है और इस गैम का साइज़ है 12 MB का है तो आप एक बार इस गेम को जरूर डाउनलोड कर के ट्राई करके देखना।

Dr. Driving
Dr. Driving
Developer: SUD Inc.
Price: Free

यह गेम डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है वहां जाकर आप जब इस गेम का नाम टाइप करोगे तो यह गेम आपको सबसे पहले मिलेगा और आप इसे डाउनलोड कर लेना।

जब यह गेम डाउनलोड हो जाए तो आपको नीचे फोटो में दिख रहा है ऐसा इंटरफेज देखने को मिलेगा इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं या तो आप गाड़ी के अंदर वाला इंटरफेस कर सकते हैं या बाहर वाला।

3. Street Racing 3D

यह गेम आज काले बच्चे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि जब इस गेम को खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि वे रियल में खेल रहे हैं और इस गेम के ग्राफिक इतने ज्यादा अच्छे हैं किसी खेलते वक्त हमें ऐसा एहसास होता है कि जैसे हमें गाड़ी के अंदर बैठे हैं।

और इस गेम को प्ले स्टोर पर है 4.3 की रेटिंग मिली है और साथ में इस गेम को डाउनलोड करने वाले 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग हैं और इस गेम का साइज 85 MB का है।

Straßenrennen 3D
Straßenrennen 3D
Developer: JoyTap Inc.
Price: Free

और इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर जो 2 गेम की प्रोसेस बताई है उसी तरीके से इस गेम की भी बिल्कुल सेम प्रोसेस रहेगी।

जाब यह गेम डाउनलोड हो जाए तो आप इसे ओपन करोगे तो आपको नीचे फोटो में दिख रहा है आपको ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा।

4. Need for Speed No Limits

यह गेम उन लोगों के लिए ज्यादा बढ़िया है जिन लोगों को रेसिंग लगाना अच्छा लगता है क्योंकि इस गेम के अंदर रेस लगाना होता है इस गेम में आपके साथ बहुत सारी गाड़ी होती है और आपको इसमें रेस लगानी होती है। इस गेम को बड़े भी खेल सकते हैं।

इस गेम की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.2 की है और इस गेम का साइज 90 MB का है।और इस गेम को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तो आप सोच सकते हैं कि यह कितना बढ़िया गेम है तो आप एक बार इस गेम को जरूर ट्राई करना।

Need for Speed: NL Rennsport
Need for Speed: NL Rennsport

और इसे डाउनलोड करने की प्रोसेस सेम ही है तो आप इसे डाउनलोड कर लेना और इस गेम को डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे इंटरफेस दिख रहा है ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा आप यहां अपनी पसंद की गाड़ी लेकर किसी भी लेवल के हिसाब से रेस लगा सकते हैं।

5. Beach Buggy Racing

यह गेम ऊपर जो मैंने आपको गेम बताएं है उनमें से सबसे बढ़िया गेम मुझे यही लगता है क्योंकि इस गेम को मैं खुद खेलता हूं और इस गेम के ग्राफिक्स इतने बढ़िया हैं कि आपको खेल कर मजा आ जाएगा इस गेम के अंदर भी आपको रेसिंग लगानी होती है और डेली के आपको डायमंड मिलेंगे उनसे आप रेस लगा सकते हैं।

और इस गेम को प्ले स्टोर पर 4.4 कि रेटिंग मिली है और इस गेम का साइज 84 MB का है और इस गेम को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना बढ़िया गेम है।

Beach Buggy Racing 2
Beach Buggy Racing 2
Developer: Vector Unit
Price: Free

पूरे गेम को डाउनलोड करने की प्रोसेस ऊपर वालों की तरह सेम रहेगी और जब आप इस गेम को डाउनलोड कर लो गे तो आपको नीचे फोटो में दिख रहा है ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा।

6. Real Racing 3

आपको अगर सच में रेसिंग का शौक है तो यह गेम आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इस गेम के अंदर आपको ऐसा लगता है कि आप रियल में रेसिंग कार में बैठे हैं और रेस लगा रहे हैं तो यह गेम उन लोगों के लिए बढ़िया है जो लोग रेसिंग के दीवाने हैं। तो वह लोग एक बार इस गेम को जरूर ट्राई करें।

इसे गेम को 4.3 की रेटिंग है और यह गेम 45 एमबी का है और इस गेम को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और अगर आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह उन सभी गेम की तरह ही डाउनलोड होगा।

Real Racing 3
Real Racing 3
Developer: ELECTRONIC ARTS
Price: Free

और जब यह गेम डाउनलोड हो जाए और आप इसे ओपन करोगे आपको नीचे फोटो में दिख रहा है ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा।

7. City. Driving School Car Games

यह गेम वह लोग ज्यादा पसंद करेंगे जिनको गाड़ी चलाना पसंद हो क्योंकि इस गेम को खेलते वक्त हमें ऐसा लगता है कि हम सच में गाड़ी चला रहे हैं इस गेम के ग्राफिक बिल्कुल रियल गाड़ी की तरह है इस गेम के अंदर आपको एक गाड़ी और उसके अंदर स्टेरिंग,ब्रेक और गेयर सब कुछ देखने को मिलेंगे।

इस गेम को प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग है और इस गेम का साइज 58 एमबी का है।और इस गेम को डाउनलोड करने वाले 10 मिलियन से ज्यादा लोग हैं।

और जब आप इस गेम को डाउनलोड कर लो तो आपको नीचे फोटो में जैसा इंटरफेस देखने को मिल रहा है वैसा ही इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।

8. Traffic Racer

यह गेम इन लोगों के लिए है जिन लोगों को ट्रैफिक में गाड़ी चलाना पसंद हो क्योंकि इस गेम के अंदर जब आप अपनी गाड़ी को चलाओगे तो आप के आस पास बहुत से ट्रक या फिर गाड़ी भी मिलेगी अगर आपकी गाड़ी उनसे टकरा जाती है तो आप इस गेम से आउट हो जाएंगे तो इसलिए आप अपनी गाड़ी को ट्रैफिक के अंदर भी चला सकते हैं।

डाउनलोड करने के बाद आपको इस गेम के अंदर नीचे फोटो में दिख रहा है ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।

8. Advance Car Parking Game

दोस्तों आप अगर कार पार्किंग से रिलेटेड गेम खेलना चाहते हैं तो यह गेम आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इस गेम के अंदर आपको कार पार्किंग के बहुत से फीचर देखने को मिल जाते हैं

आप जिस पिक्चर में कहना चाहिए उसमें खेल सकते हैं और इसके अंदर बहुत ही बढ़िया ग्राफिक है जिससे आपको लगता है कि आप रियल में इसलिए हमको खेल रहे हैं।

Parkplatzspiel: Autospiele
Parkplatzspiel: Autospiele

इस गेम को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही ओपन करेंगे तो आपको नीचे दिख रहा है ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा।

9. Car Parking

इसे गेम को बच्चे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इस गेम के अंदर ग्राफी इतने ज्यादा अच्छे नहीं हैं लेकिन बच्चे इस गेम को खेल कर बहुत ही खुश हो जाते हैं तो अगर आप इसे डाउनलोड करते हैं तो ऊपर दिए हुए तरीके के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।

Auto Parken
Auto Parken
Developer: Mobiloids
Price: Free

10. Car Parking Game 3D

इस गेम के अंदर आपको एक रियल पार्किंग का मजा आएगा क्योंकि इस गेम के अंदर 3D एनीमेशन देखने को मिलेंगे अगर आपकी गाड़ी कहीं टच हो जाती है तो आपको गेम से बाहर कर दिया जाएगा तो यह गेम बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है तो आप इसको एक बार जरूर खेलकर देखिएगा।

Parkplatz Spiel 3D Auto Spiele
Parkplatz Spiel 3D Auto Spiele

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Gadi Wala Game Download कैसे करते हैं अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे दूसरे लेख भी जरूर पढ़ें जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here