यदि आप एक फेसबुक यूजर हैं तो संभवतः Instagram का इस्तेमाल भी आप करते ही होंगे लेकिन दोस्तों आजकल आपने GB Instagram के बारे में भी सुना होगा और यह भी सुना होगा कि इसमें कई सारे खास फीचर्स हैं जो आपको Instagram के आधिकारिक (official) App में नहीं मिलेंगे। GB Instagram Apk Download ?
जी हां बिल्कुल आपने सही सुना है, और इस लेख में आज हम GB इंस्टाग्राम के बारे में जानेंगे! और समझेंगे यह जीबी इंस्टाग्राम क्या है, कैसे इसे डाउनलोड करें, कैसे यह इंस्टाग्राम की ऑफिशियल ऐप से अलग है! GB Instagram में आपको कौन-कौन से खास फीचर्स मिलते हैं। GB Instagram Kaise Download Kare ?
दरअसल जिस तरह GB WhatsApp, WhatsApp का एक Mod apk है, उसी तरह GB इंस्टाग्राम, Instagram का Moded वर्जन है जिसमें कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जो आपको Normal इंस्टाग्राम पर कभी भी नहीं मिलेंगे।
अतः हम चाहते हैं कि इससे पूर्व आप इस App को इंस्टॉल करें इसका इस्तेमाल करें, उससे पहले इस App की पूरी जानकारी ले लें, और मुझे आशा है आज का यह लेख आपको पसंद आएगा, तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।
यहाँ पड़े:- Instagram Pro Apk Download कैसे करें ?
GB Instagram क्या है ?
सालों पहले डेवलपर्स ने Instagram App को मॉडिफाई किया गया और एक ऐसा ऐप बनाया जिसमें इंस्टाग्राम के सभी basic फीचर्स तो हैं ही लेकिन कुछ और special फीचर्स इस Modified वर्जन अर्थात Mod apk में हमें मिल गए जिसे आज हम GB Instagram के नाम से जानते हैं।
इस App को बनाने का उद्देश्य ही था कि Instagram के ऑफिशियल ऐप में जो कमियां हैं, उन्हें दूर कर उपयोगकर्ताओं के लिए इंस्टाग्राम को बेहतर बनाया जा सके।
और काफी हद तक GB Instagram अपने इस उद्देश्य में कामयाब भी हुआ आज 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग जीबी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर रहे हैं।
तो दोस्तों इससे पहले कि हम अपने मोबाइल में GB Instagram को इंस्टॉल करें, और इसे install करने की step by step प्रोसेस को जानें, आपके लिए यह समझना जरूरी हो जाता है कि…
GB Instagram के खास फीचर्स- special things in GB Instagram ?
Download photos & videos
GB Instagram से आप इंस्टाग्राम पर किसी के पर्सनल या प्राइवेट अकाउंट दोनों में जो videos & photos पोस्ट की गई है उन्हें आप डायरेक्टली अपने मोबाइल में save कर सकते है। यह GB Instagram के सबसे शानदार फीचर्स में से एक है जिस वजह से लोग इसे बेहद पसंद करते हैं।
Download Instagram story
आपको इंस्टाग्राम पर किसी की story पर शेयर की गई कोई फोटो, वीडियो पसंद आती है तो क्या आप उसे डाउनलोड कर पाते हैं, दोस्तों किसी की स्टोरी पर अगर फोटो होती है तो आप उसका स्क्रीनशॉट लेकर उसे crop का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन यदि वीडियो है तो फिर ऐसे में उसको डाउनलोड करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन जीबी इंस्टाग्राम में दिए inbuilt फीचर से आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम की स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं।
share URL
इंस्टाग्राम पर आप किसी की पोस्ट कि गई photos &videos के URL को copy कर सकते हैं, आप उस लिंक को शेयर कर सकते हैं, और इस लिंक पर आप खुद भी विजिट कर सकते हैं।
zoom
इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आप भली-भांति जानते होंगे इंस्टाग्राम पर किसी user की प्रोफाइल या उनकी images को आप डायरेक्टली zoom नहीं कर सकते परंतु इस फीचर को break करते हुए जीबी इंस्टाग्राम में यह सुविधा दी गई जिससे आप डायरेक्टली किसी भी फोटो को Zoom कर सकते हैं।
Dual Instagram
आप GB Instagram का उपयोग कर अपने दो Instagram अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं! GB WhatsApp की तरह ही जीबी इंस्टाग्राम में यह फीचर ऐड किया है! जिससे यूजर बिजनेस एवं पर्सनल दोनों उद्देश्य के लिए अलग-अलग अकाउंट्स को एक ही डिवाइस में इस्तेमाल कर सके।
Customization
जीबी इंस्टाग्राम को आप अपने हिसाब से किसी भी तरह कस्टमाइज कर सकते हैं जो कि एक बड़ा फीचर इसमें दिया गया है, आप अपना मनपसंद font यूज कर सकते हैं, थीम लाइब्रेरी में जाकर theme सेट कर सकते हैं और ब्यूटीफुल look अपने इंस्टाग्राम ऐप को दे सकते हैं।
Hide online status
यदि आप नॉर्मल अर्थात official इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आप online होते हैं तो इसकी जानकारी आपके followers & contacts के पास होती है, लेकिन यदि आप चाहते हैं आपके contacts या followers को यह बात पता ना चले कि आप ऑनलाइन हैं तो फिर आप इस ऑनलाइन status को Hide कर सकते हैं बड़ी आसानी से।
Automatic translator
पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल होता है इसलिए लोग अपनी-अपनी भाषाओं में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं! लेकिन यदि आपके इंस्टाग्राम पर विदेशी फ्रेंड हैं और वे अपनी भाषा में कुछ भी पोस्ट करते हैं तो आप इस automatic ट्रांसलेटर फीचर की मदद से उनकी पोस्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं।
copy captions
फेसबुक हो या Instagram कैप्शन फीचर किसी भी पोस्ट के बारे में बताने के लिए एक शानदार फीचर है लेकिन दुर्भाग्यवश इंस्टाग्राम या फेसबुक किसी में भी हम डायरेक्ट caption को कॉपी नहीं कर सकते।
लेकिन अब आपकी समस्या को दूर करने के लिए GB Instagram में copy caption फीचर जोड़ा गया है जिससे आप किसी के भी कैप्शन को और साथ ही किसी के भी Bio को कॉपी कर सकते हैं।
GB Instagram को इंस्टॉल करने के लिए जरूरी चीज़ें ?
GB Instagram को आप डायरेक्ट गूगल प्ले से install नहीं कर सकते आपको इसे web browser के माध्यम से किसी वेबसाइट में से डाउनलोड करना होगा लेकिन दोस्तों इसके साथ ही आपके मोबाइल में दो चीजें होनी चाहिए
1. पहली बात आपका मोबाइल एंड्रॉयड 4.4 वर्जन से अधिक होना चाहिए।
2. दूसरा आपके मोबाइल की सेटिंग्स में unkown sources ऑप्शन होगा वह Enable होना चाहिए।
यदि यह इनेबल नहीं है तो आप सेटिंग्स पर जाएं security ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां से unkown sources के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे अभी enable कर लीजिए।
तो यदि यह दोनों ही चीजें आपके पास हैं तो अब हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
GB Instagram डाउनलोड कैसे करे ?
App Name | GB Instagram APK |
---|---|
Last Update | April 18 - 20 |
Android Version | 4.4 |
Total Downloads | 1000000 |
App Size | 40 MB |
Developer Name | GBMods |
1. सबसे पहले आप GB Instagram को डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
2. जब आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप एक वेबसाइट पर आ जाएंगे इस वेबसाइट में आपको GB Instagram को डाउनलोड करने के लिए एक बटन मिलता है उस बटन पर आप क्लिक करें।
3. डाउनलोड button पर क्लिक करते ही इंस्टाग्राम आपके डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
4. अब आप इस डाउनलोड की गई फाइल पर क्लिक करें और GB Instagram को इंस्टॉल करने के लिए सामने दिए गए install पर क्लिक कर दें।
5. कुछ ही देर में GB Instagram आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगा।
दोस्तों इस तरीके से हम GB Instagram को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
जीबी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कैसे करें ?
दोस्तों यदि आप इंस्टाग्राम यूजर हैं, जीबी इंस्टाग्राम को चलाना आपके लिए बेहद आसान है! आप पहले से ही बनाए गए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के id password के साथ GB Instagram इंस्टाग्राम में login कर सकते है।
या फिर यदि आपने पहले कभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको यहां पर एक नया अकाउंट बनाकर शुरुआत करनी होगी।
और sign in करने के बाद आप GB Instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर आएंगे।
FAQ Related To GB Instagram
क्या GB Instagram का इस्तेमाल पर मेरा अकाउंट Ban हो जाएगा।
जी नहीं यह एक legitimate version है और इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए आपका खाता Ban नहीं होगा डेवलपर्स के अनुसार इंस्टाग्राम अथॉरिटी लीगल होने की वजह से आपके Instagram अकाउंट को Ban नहीं करेगी।
यहाँ पड़े:- GB Whatsapp Download Kaise Kare ?
क्या जीबी इंस्टाग्राम हमेशा के लिए free है ?
जी हां जिस तरह सालों से आप Instagram ऐप को use कर पा रहे हैं वैसे ही आप लाइफटाइम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या जीबी इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने के लिए फोन को Root करने की जरूरत होगी! जी नहीं, आप बिना कोई Hidden चार्जेस के GB Instagram को इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो साथियों इस लेख में आपने जाना GB Instagram के बारे में जीबी इंस्टाग्राम क्या है, जीबी इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करते हैं, हमें आशा है इस लेख को पढ़ने के बाद आप खुद जीबी इंस्टाग्राम के संबंध में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है, साथ ही जानकारी पसंद आने पर इसे अधिक से अधिक शेयर करें।