घर बैठे पैसे कैसे कमाये 5 तरीके जानिए ?

0
1703
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Ghar Baithe Paise कैसे कमाये 5 सबसे अच्छे तरीके जानिए हिंदी में, आप अभी एक Student हैं और पढ़ाई करते हुए कुछ पैसा कमाना चाहते हैं या आप जॉब करते हैं और आप अपनी वर्तमान Sellary से और अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, जी हाँ आप कमा सकते हैं परन्तु इसके लिए आपको Smart Work करना होगा।

आज हम आपके लिए ऑनलाइन कमाई के कुछ ऐसे तरीके लेकर आये हैं, जिनके जरिये आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।

सबसे पहली बात यदि आप अभी यह समझते हैं की ऑनलाइन कमाई करना सम्भव नहीं है 🤔 तो हम आपको बता दें की यह सम्भव है और ऑनलाइन कमाई का न सिर्फ एक तरीका बल्कि सैकड़ों तरीके हैं, जिनके बारे में यहाँ इस लेख में उल्लेख करना संभव भी नहीं है।

इसलिये यहाँ हम आपको ऑनलाइन कमाई के सिर्फ वे तरीक़े बाताने जा रहे हैं, जिनपर आप Ghar Baithe Paise  कमा सकते हैं तो अगले 3 या 6 महीने में आपके हाथों में अच्छी कमाई  होगी।

हालांकि उनमें से कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिन पर यदि आप काम करते हैं तो आपको 6-7 दिनों में आपकी कमाई मिल जाएगी तो यदि आप Online कमाई के उन तरीकों को जानने के लिए उत्सुक हैं तो आइये शुरू करते हैं इस आर्टिकल को।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 5 सबसे अच्छे तरीके जानिए हिंदी में ?

 1. Content Writing से पैसे कैसे कमाये ?

क्या आपको लिखने का शौक है, यदि आपको खेल, टेक्नोलॉजी Mobile, Computer इत्यादि स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि किसी एक Field से रिलेटेड उपयोगी जानकारियां हैं।

तथा आप हमेशा इंटरनेट से किसी फील्ड के विषय पर इंटरनेट से कुछ नया सीखते रहते हैं। तो आप वर्तमान समय में उस फील्ड से रिलेटेड Hindi में अर्टिकल लिख सकते हैं।

और उसके पैसे कमा सकते हैं जी हाँ यह वह तरीका है जिसमें आपके आर्टिकल के आपको हाथों हाथ पैसे 1 दो दिन में पैसे मिल जाते है।

बशर्ते आपका लेखन अच्छा होना चाहिए उपयोगी होना चाहिए आज कई ऐसे हिंदी ब्लॉग है जो अपने ब्लॉग में गेस्ट ब्लॉगिंग के लिए नए लेखकों को मौका देती है।

अतः आप जिस विषय पर लिखना चाहते हैं उस Website से जुडी इन Website के Contect us पेज के जरिये आप उन Website owners से Contect करें।

तथा उन्हें Paid गेस्ट पोस्ट Write करने के लिए कहिये! यदि वे राजी हो जाते हैं और उस टॉपिक पर आपका लेखन उनकी उम्मीदों पर खरा उतरता है, तो आप एक आर्टिकल के 100 से लेकर 200 रूपये कमा सकते है।

नोट:- हालाँकि यह भुगतान राशी आपके कंटेंट की गुणवत्ता तथा उस वेबसाइट के अनुसार अधिक या कम भी हो सकती है।

2. खुद की Website बनाएं और पैसे कमाए ?

जी हाँ आप एक Blogger के रूप में खुद का ब्लॉग बना सकते हैं, और ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, इसका एक उदाहरण All Hindi Support ब्लॉग है अब वह समय गया जब आपको Website बनाने के लिए अच्छी टेक्निकल नॉलेज या वेब डेवलपर की आवश्यकता होती थी।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

आज आप आसानी से मात्र 1 घंटे में अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं Blogging के लिए दो मुख्य प्लेटफार्म हैं ब्लॉगर तथा WordPress यदि आप BlogSpot पर खुद का ब्लॉग बना सकते हैं।

जबकि WordPress पर आपको Payment करनी पड़ती है अब यदि आप सोच रहे हैं की एक Website/Blog बनाकर  कैसे पैसा कमाया जाता है, तो मैं आपको बता दूँ ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाने के कई कैसे तरीके हैं।

आप Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsor पोस्ट इत्यादि अनेक तरीकों से ब्लॉग के जरिये कमाई कर सकते है।

नोट:- परन्तु आपकी अच्छी कमाई तभी होगी जब आपके ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक होगा अर्थात आपके Blog में उपलब्ध जानकारी को अधिक से अधिक लोग देखने आएंगे।

यहाँ पड़े:- 4Fun Se Paise Kamaye – 4Fun App से पैसे कैसे कमाए ?

3. Youtube चैनल बनाओ और लाखों कमाओ ?

आज आप जानते ही होंगे आपके पसंदीदा Youtuber कितना कमाते हैं, जी हाँ आप भी अगले फेमस Youtuber बन सकते हैं! आपको जिस भी फील्ड में इंटरेस्ट है उस टॉपिक पर आपको अपना Youtube Channel बनाना है।

तथा Video कन्टेन्ट अपलोड करना है, जैसे मान लीजिये आप अच्छा गाना गाते है, या गिटार बजाते हैं या फिर खाना बनाते हैं।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

आप प्रतेक वह चीज़ Youtube पर दर्शकों को दिखा सकते हैं जो उनको Educate (शिक्षित) या फिर Entertain (मनोरंजन) कर सकती हैं और यदि आपका द्वारा Youtube पर डाला गया कन्टेन्ट लोगों को पसंद आता है, और Youtube के सभी नियम& शर्तों का पालन कर 1000 Subscribers तथा 4000 Hours का Watch Time प्राप्त कर लेते है।

तो अब आप अपने चैनल को google Adsense से Monetize कर सकते हैं, और अब  आपके Youtube Videos पर भी विज्ञापन देंगे और इस प्रकार आपकी ऑनलाइन कमाई शुरू हो जाएगी।

उपरोक्त दोनों तरीके Youtube हो या Blogging दोनों ही माध्यम से आप अच्छा ख़ासा  पैसा कमा सकते हैं, परन्तु यहाँ से पैसा कमाने के लिए आपके पास धैर्य, और कड़ी मेहनत करनी होगी।

यदि आप Blogging तथा Youtube के विषय पर अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो कॉमेंट में अपने कि विचारों को बता सकते हैं और यदि आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो आप किसी सरकारी नौकरी से भी अच्छा पैसा कमा सकये हैं।

4. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये ?

कभी ऐसा हुआ है आपने किसी दुकानदार का कोई Product Use किया और आपको वह प्रोडक्ट पसंद आया! तो आपने अपने दोस्त, रिश्तेदारों को इस प्रोडक्ट के बारे में बताया होगा।

लेकिन इससे फायदा किसका हुआ आप बोलोगे बिलकुल दुकानदार का जी आपने बिलकुल ठीक कहा परन्तु Online Duniya में यदि आप किसी दुकान के प्रोडक्ट को उपयोग करने के बाद किसी दुसरे व्यक्ति को Refer बताते हैं करते हैं, तो आपको इसके बदले में मुनाफा होता है।

जी हाँ दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन दूकान Amazon अपने Affiliate Program के जरिये कस्टमर्स को भी दुकानदार बनने का मौका देती है, जहाँ यदि अमेज़न के कस्टमर्स यदि किसी  प्रोडक्ट को किसी दुसरे व्यक्ति को Refer करते हैं तो उसके बदले में उन्हें तय कमीशन मिलता है।

परन्तु यदि आप सोच रह हैं की मुझे तो कभी ऐसा नहीं हुआ जबकि मैंने Amazon के Product को कई बार दोस्तों को Recommend (सलाह) भी किया था।

तो यहाँ आपको बता दें की इसके लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Program Join करना होगा जिसके बाद आपको जिस भी उपयुक्त प्रोडक्ट को लोगो को Recommend करना है।

उसका एक Affiliate लिंक मिलता है, और आप उस लिंक को  दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करते हैं, तो उस लिंक पर जितने अधिक क्लिक होकर उस प्रोडक्ट की शॉपिंग करेंगे उतना अधिक आपको फायदा मिलेगा।

और ख़ास बात यह है की Affiliate marketing करने के लिए आपका किसी website या Youtube Channel का होना जरूरी नहीं है!, आप Facebook, WhatsApp के जरिये भी Affiliate प्रोडक्ट को सेल कर पैसा कमा सकते हैं, बशर्ते इसके लिए आपके पास Affiliate marketing के सही उपयोग की जानकारी हो।

5. ऑनलाइन Photo Sell करके पैसे कमाये ?

यदि आपके पास अच्छी फोटोग्राफी Skills हैं और एक अच्छा कैमरा या Smartphone Camera है, तो आप अपनी इस खूबी से पैसा भी कमा सकते हैं।

वो भी काफी अच्छी Income आपको सिर्फ Nature, स्थान, लोगों या भोजन की डिश घरों या लोगों की कैमरे से हाई क्वालिटी फोटो क्लिक करनी होगी और आप इसी के बदले में मुनाफा कम सकते हैं

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

आज ShutterStock, Fotolia, iStockPhoto, Photobucket इत्यादि कई ऐसी साईट है जहां आप अपनी फोटो को फ्री में Submit कर सकते हैं।

और जैसे ही कोई user आपके द्वारा क्लिक फोटो को पसंद करता है तथा उस साइट से फोटो को खरीदता है, तो बदले में आपको एक Fix प्रतिशत का कमिशन मिलता है।

इस तरह कमाई करने का मुख्य फायदा यह है की यहाँ पर आप Same Photos पर बार बार पैसे कमा सकते हैं।

यहाँ पड़े:- Ladkiyon के WhatsApp Number कैसे निकाले घर बैठे ?

तो साथियों यह थे कुछ बेस्ट तरीके जिससे आप Ghar Baithe Paise की शुरुवात कर सकते हैं आपको इनसे से कौन सा कमाई का तरीका पसंद आया कमेंट में अपने विचारों को जारूर बताएं।

साथ ही यदि आप ऑनलाइन कमाई के अन्य तरीकों की जानकारी पाना चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो सोशल मीडिया में भी शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here