Gmail ID Kaise Banaye यदि आपके पास एक Android Phone है, तो Gmail ID भी जरूर होगी क्योंकि बिना Google Account के तो मोबाइल में Youtube, Play store या किसी भी गूगल सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता लेकिन यदि आप जानना चाहते हैं Gmail ID वो भी बिना नंबर के कैसे बनाई जाती है तो आप बिल्कुल सही लिख पढ़ रहे हैं।
दोस्तों आज Gmail ID बहुत उपयोगी हो चुकी है! क्योंकि कई बार Gmail ID की अनेक कार्यों में जरूरत पड़ ही जाती है ऐसे में आपके पास एक से अधिक Gmail account होना फायदेमंद होता है।
इसलिए इस लेख में हम आपके साथ Unlimited Gmail ID बनाने की ट्रिक आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें आपको Gmail id बनाने के लिए किसी मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं होगी तथा आप अपने एक Android मोबाइल में ढेरों Gmail id बना सकते हैं।
दोस्तों इस लेख में आपको Step by Step Screenshot की सहायता से बताया जाएगा कि कैसे आप Unlimited Accounts एक मोबाइल में बना सकते हैं वो भी बिना नंबर के तो आइए दोस्तों बिना देरी किए इस लेख की शुरुवात करते हैं, और सीखते हैं।
यहाँ पढ़े:- Google Map Par Location Kaise Set Karen, मेरा घर, मेरी दुकान, ?
Gmail ID Kaise Banaye बिना मोबाइल नंबर के ?
1 सबसे पहले आप अपने Android फ़ोन की settings पर जाए अब नीचे की ओर आने पर आपको Add account का एक Option दिखाई देगा उस पर Tap कीजिए।
2 अब यहां अनेक Option दिखाई देंगे जिनमें से google को Select कीजिए याद रहे आपका internet कनेक्शन on होना चाहिए।
3 कुछ Seconds का इंतजार करने के बाद आपके सामने Gmail Id लॉगिन करने का Page दिखाई देगा और साथ में नीचे Create account का एक बटन है, उस पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद for myself ऑप्शन को Select कीजिए।
4 अब आप नया gmail Id बनाने जा रहे है,तो पहले कॉलम में अपना First Name तथा दूसरे में last name टाइप कीजिए उसके बाद नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
5 अब Date of Birth को सिलेक्ट कीजिए तथा नीचे Gender को सेलेक्ट करने के बाद Next बटन पर Tap कीजिए।
6 अब आपको अपनी ईमेल आईडी के लिए यूजरनेम को Choose करना है,आप चाहे तो Custom यूजरनेम भी Create कर सकते हैं ताकि आपको यूजरनेम याद रखने में आसानी हो फिर नीचे Next Button पर क्लिक कीजिए।
7 अब अगले step में अपनी Email ID का पासवर्ड टाइप कीजिए और दूसरे कॉलम में पासवर्ड को दोबारा Enter कर Confirm कर दीजिए और फिर से Next बटन पर क्लिक कीजिए।
अगले step में मोबाइल नंबर Add करने के लिए पूछा जाएगा, तो नीचे दिए skip बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
दोस्तों अब आपकी New Gmail id Ready है, अब Next पेज पर नीचे दिए I Agree बटन पर क्लिक करते ही आपका Gmail account Ready हो जाएगा।
तो दोस्तों इस प्रकार आपकी नई Gmail ID तैयार हो चुकी है, तथा अब आप जरूरत पड़ने पर बिना किसी मोबाइल नंबर के कई Gmail अकाउंट बना सकते हैं।
यदि आपको अभी भी बिना नंबर के Gmail ID बनाने में किसी तरह की दिक्कत आती है, तो कमेंट बॉक्स में अपने सवालों को पूछ सकते हैं, हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी।
यहाँ पढ़े:- Google Kya Hai – Google पैसे कैसे कमाता है – गूगल को किसने बनाया ?
Gmail ID के क्या फायदे है !
➥ यदि आपको Google की Main Services चाहे Youtube पर वीडियो देखनी हो Play store से App डाउनलोड करनी हो आपके पास ईमेल आईडी का होना जरूरी है।
➥ Gmail ID बनाने के बाद आप किसी भी व्यक्ति या कंपनी को ईमेल कर सकते है।
➥ वर्तमान समय में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि बनवाने के समय भी ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती है, तो आप Gmail ID बनाकर उसका उपयोग कर सकते हैं।
➥ कई वेबसाइट्स में Signup करने के लिए ई-मेल की आवश्यकता पड़ती है तो वहां आप Gmail ID का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों इस तरह कई सारे फायदे Gmail ID के बनने के बाद एक यूजर को मिल जाते हैं।
दोस्तों उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए Helpfull रहा होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो सोशल मीडिया पर शेयर कर अन्य लोगों को भी बिना मोबाइल नंबर के Gmail ID बनाने के तरीके को जरुर शेयर करें।