Helo App se Paise Kaise Kamaye | Helo Mobile App

2
1954
Helo App se Paise Kaise Kamaye
Helo App se Paise Kaise Kamaye | Helo Mobile App

देश में करोड़ों उपयोगकर्ता इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है और आज इंटरनेट से पैसा भी कमाना चाहते हैं! तो यदि आप भी उनमें से एक हैं तो हम ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके तो आपके साथ पहले ही शेयर कर चुके हैं! लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Helo App se Paise Kaise Kamaye ?

दोस्तो इंडिया में Helo कितना पॉपुलर हो रहा है आप भली-भांति जानते हैं! क्योंकि अक्सर हमें Helo App में शानदार Whatsapp स्टेटस देखने को मिलते हैं! जिनका इस्तेमाल Whatsapp users करते है।Helo App se Paise Kaise Kamaye

लेकिन क्या आप जानते हैं Helo App का इस्तेमाल कर पार्ट टाइम में 300 रुपए तक कमा सकते हैं! और आज के इस आर्टिकल में आपको वहीं बताया जाएगा तो चलिए दोस्तों बगैर देरी किए सबसे पहले हम जान लेते

Helo App क्या है ?

Helo एप एक सोशल मीडिया application है! आज Helo इंडिया का एक लोकप्रिय ऐप बन चुका है जो कि हिंदी समेत पंजाबी, बंगाली इत्यागी 14 से अधिक भाषाओं में इस्तेमाल किया जाता है।

तो जिस तरह टिक टॉक पर हमें शानदार ट्रेंडिंग वीडियोस देखने को मिलती है! ठीक उसी तरह Helo App में भी कहीं ऐसे Creator हैं जो Helo App पर काफी पॉपुलर हैं! और अक्सर मजेदार वीडियोस पब्लिश करते रहते हैं।

तो इसी प्रकार अब आपके पास भी एक मौका है Helo एप में पॉपुलर होने का! और Helo एप से पैसे कमाने का! इंडिया के बड़े बड़े सेलिब्रिटी Helo एप पर वीडियो बनाकर लोगों को Entertain कर रहे हैं।

टिक टॉक की तरह Helo App की बड़ी खासियत है कि यहां पर जरूरी नहीं पैसा कमाने के लिए आपको अपनी वीडियो डालनी है! और फेमस होना है आप पैसे और भी तरीके से कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं।

Helo App se Paise Kaise Kamaye ?

दोस्तों यदि Helo एप को आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करते हैं! तो आप रोजाना का ₹350 आसानी से कमा सकते हैं! जी हां पहले Helo एप शेयर करने पर मात्र ₹100 दे रहा था परंतु अब यदि आप अप्रैल 2020 में Helo ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आप देखेंगे शेयर करने पर Helo एप आपको एक फ्रेंड को शेयर करने का ₹360 तक कमाने का मौका दे रहा है!

तो आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि किस तरीके से Helo एप से आप पैसा कमा सकते हैं।

सबसे पहले आपको Helo आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा! यदि किसी के रेफरल लिंक से डाउनलोड करते हैं तो आपको उसका फायदा भी मिलेगा।

आप यहां दिए गए लिंक से डायरेक्ट प्ले स्टोर से Helo को इंस्टॉल कर सकते हैं।

1. हेलो एप को इंस्टॉल करने के बाद आप को पैसे कमाने के लिए इसमें sign up करना होगा!

2. आप जैसे ही Helo App ओपन करेंगे तो आपको Sign up करने के लिए कहा जाएगा तो अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।

3. उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा! उस ओटीपी को enter करते ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

4. उसके बाद आपको जन्मतिथि Add करने को कहा जाएगा।

5. और फिर आप अपना नाम और Gender select कर लीजिए! और बस आपका Helo अकाउंट बन जाएगा।

अब दोस्तों बात आती है Helo App से पैसे कमाने की–आप यदि एक Creator के तौर पर रेगुलर Helo app में वीडियो पब्लिश करते है! और आपके यदि followers अच्छी संख्या में हो जाते हैं तो आप इस तरह भी पैसे कमा सकते हैं!

लेकिन यदि आप ऐसा नहीं करते हैं और आप सिर्फ Helo ऐप का इस्तेमाल मजेदार वीडियो देखने के लिए करते हैं! तो आप इस ऐप को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं!

शेयर करने के लिए आपको Helo एप में एक ₹ का icon देखने को मिलेगा उस पर Tap करें!

अब आप Helo App की स्क्रीन पर देख सकते हैं कि एक फ्रेंड को रेफर करने पर हेलो एप की तरफ से आपको कितना पैसा मिलेगा! यदि हम अभी की बात करें तो इस समय Helo ₹350 तक दे रहा है!

दोस्तों यहां ध्यान दें सिर्फ फ्रेंड के मोबाइल पर इंस्टॉल करने पर Helo एप आपको साढे ₹300 देगा! बल्कि Helo App की कुछ और नियम एवं शर्तें हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही आपको सभी पैसा मिलेगा! यह जानकारी Helo App के रेफरल पेज पर ही मिल जाती है।

इस तरह आप जितने अधिक फ्रेंड्स को रेफर करते हैं! उतना आप पैसा कमा सकते हैं! कई सारे लोगों के रिव्यूज पढ़ने के बाद व इस ऐप का इस्तेमाल करने के बाद हमें पता चला यह एक Genuine एप्लीकेशन है इसलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Helo App से पैसे कमाने के बाद Withdraw कैसे करें ?

अब आपके मन में शायद यह सवाल आ रहा होगा कि Helo एप से कमाये गये इन पैसों को हम कैसे निकाल सकते हैं।

तो दोस्तों Helo एप से कमाए गए इन पैसों को आप दो तरीकों से Withdraw कर सकते हैं! या तो आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं! या फिर Paytm नंबर के जरिए अपने पेटीएम वॉलेट में प्राप्त कर सकते हैं।

Helo app में जहां से आप अपने दोस्तों को इनवाइट करते हैं उसी पेज में आपको बैंक अकाउंट और पेटीएम नंबर ऐड करने का ऑप्शन दिया जाता है तो वहां से आप अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट को ऐड कर सकते हैं।

और इस तरह आप कमाए गए पैसों को Helo में Withdraw कर सकते हैं। तो दोस्तों आशा है मुझे आप जान चुके होंगे Helo App का इस्तेमाल करके कैसे पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप पहले से Helo App का इस्तेमाल कर पैसे कमा रहे थे? तो आपको अब तक यह App कैसा लगा! कमेंट में बताना मत भूलना और साथ ही जानकारी पसंद आई तो इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here