How To Link Aadhaar Card To Bank Account आप घर बैठे बिना बैंक जाए बगैर अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक कर सकते हैं इसके साथ ही हम आपको वह तरीका भी बताएंगे कि जिससे आप चेक कर सकते हैं आपका आधार कार्ड बैंक से Link हुआ है कि नहीं।
दोस्तों जब बात आती है, आधार कार्ड की तो आज हम आधार कार्ड से जुड़ी अनेक Services को घर बैठे Update कर पाते हैं, जैसे कि आज हम अपने Aadhaar Card Ke Number को या नाम को घर बैठे ही ऑनलाइन Update कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपने अब तक अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक नहीं किया है, तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है।
How to Link Aadhaar Card to Bank Account Online/Offline
आजकल Bank Aacount खोलने से लेकर बैंक से पैसा निकालने तक के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है, तो इसलिये अक्सर आपके मोबाइल में यह मैसेज भी आता होगा कि कृपया बैंक को आधार कार्ड से लिंक करें लेकिन समय की कमी तथा बैंक की भीड़-भाड़ से बचने के लिए यदि आप बैंक नहीं जा पा रहे हैं।
तो इसका एक आसान उपाय है कि आप Online खुद अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए जानते हैं।
घर बैठे आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करे ?
Note- दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की बैंक से आधार कार्ड Online तभी link होगा जब आपके पास Net Banking सुविधा मौजूद होगी यदि ऐसा नहीं है तो आप ऑनलाइन बैंक से आधार कार्ड को लिंक नहीं करवा सकते।
◆ तो यदि आपके पास नेट बैंकिंग है, तो आधार कार्ड को बैंक से जोड़ने के लिए आप सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल Website पर जाएँ।
◆ यहाँ अपने ID Password के साथ Internet Banking से Login करें ! Login प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगले Step में वहां पर आपको Screen पर Left Side में My Account का आप्शन दिखाई देगा us पर क्लिक कीजिये।
◆ अब आपके सामने अनेक options दिखाई देंगे आप Link Your Aadhar Number पर क्लिक करें।
◆ और अब आपको कुछ Details जैसे पहले कॉलम में अपना बैंक अकाउंट नम्बर उसके बाद Mobile Number तथा आधार नंबर को दो बार Enter कर दीजिये अब Last में Submit Button पर क्लिक कर दीजिये।
◆ दोस्तों ऐसा करते ही आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा।
बिना नेट बैंकिंग के आधार कार्ड लिंक कैसे करे ?
लेकिन यदि जिन दोस्तों के पास Net Banking नहीं है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो भी आसानी से बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
आपको सिर्फ बैंक में जाकर एक Application Form भरना होगा और उसे Submit करते ही आप अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक कर पायेंगे।
नीचे हमने आपके लिए वह Application Form की फोटो पोस्ट की है, आपको ऐसा ही Form Bank में देखने को मिल सकता है।
एटीएम कार्ड से आधार कार्ड लिंक करें बैंक एकाउंट में ATM के जरिये ?
दोस्तों अभी आर्टिकल समाप्त नहीं हुआ, क्योंकि एक और तरीका है जिससे आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
ATM के जरिये आधार नंबर को बैंक अकाउंट से Link करने का तरीका।
सबसे पहले आपका जिस बैंक में Account है, उसी बैंक के नजदीकी ATM पर अपने आधार कार्ड नंबर के साथ visit करें।
1. अब आप ATM मशीन पर अपना Card डालें, उसके बाद Pin Enter कीजिये।
2. उसके बाद आप Menu Service सेलेक्ट कीजिये।
3. अब आपको रजिस्टरेशन का आप्शन show देगा आप उस पर क्लिक करें।
4. अब आधार रजिस्टरेशन के Option को Choose कीजिये।
5. और वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर डिटेल Enter कर लीजिये।
दोस्तों इतना करते ही आपका काम हो चुका है, अब आपका आधार नंबर कुछ ही समय में बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा दोस्तों इस तरह आप सरलतापूर्वक किसी एक तरीका का उपयोग कर अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कर पायेंगे !
Aadhaar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Check Kare ?
दोस्तों आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो चुका या नहीं यह पता करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले मैं Uidai.gov.in सरकार की इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
1. इस वेबसाइट पर आने के बाद आधार Services वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा।
2. उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए उसके बाद Check Aadhar And Bank Account Linking status पर क्लिक करें।
3. दोस्तों अब एक New पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर Enter करना है।
4. अतः आधार नंबर को यहां Enter कीजिए। उसके साथ ही आपको एक Security Code भी सही-सही Type करना है।
5. उसके बाद दोनों डिटेल्स Submit करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
6. अब New पेज में उस OTP को Enter कर Login कर लीजिए यह करते ही यदि आपका आधार कार्ड Bank Account से Link होगा तो अब आपको एक congratulations का मैसेज सामने दिखाई देगा।
यदि ऐसा नहीं है तो आपको ऊपर बताई प्रक्रिया से अपने आधार कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक कर लेना है।
मुझे आशा है आज के इस लेख में दी गयी जानकारी Helpfull साबित होगी आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट में जरुर बताएं यदि आपको आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाने से सम्बंधित कोई और सवाल है, तो आप बेझिझक कमेंट कर अपने विचारों को हम तक पहुचाएं सकते है।
इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने ख़ास दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें !