Idea, Airtel, Vodafone, Jio सिम में लोन कैसे ले ?

0
1663
Idea, Airtel, Vodafone, Jio सिम में लोन कैसे ले

दोस्तों यदि आप idea, Vodafone, Airtel, Jio  में Loan कैसे लें, जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं यदि आप भी आज के इस आर्टिकल को पढ़ते हैं तो कभी भी बैलेंस खत्म होने की स्थिति में आप आसानी से Loan ले पाएंगे।

देश की सबसे प्रमुख Telecom कंपनियों में से एक Jio उसके बाद Airtel, Idea vodafone इन तीनों में से किसी भी एक नंबर का यदि आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको उस नंबर पर कैसे loan लें इसकी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

दोस्तों इससे पहले आप loan लेने लेनें का तरीका समझें आपको बता दें हमारे द्वारा Airtel, idea या किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नंबर पर जब internet या फिर talktime loan के लिए लोन लिया जाता है।

तो एक Loan से कंपनी को 2 या ₹3 का फायदा उन्हें होता है! और इसी से वे करोड़ों रुपए कमा लेते हैं।

तो यह तो हुए फायदे की बात कि आखिर टेलीकॉम कंपनियां लोन क्यों उपलब्ध करवाती हैं, अब हम सबसे पहले जानेंगे।

यहाँ पड़े:- idea Sim में Net Balance कैसे चेक करें, Full Guide Idea User ?

Idea, Airtel, Vodafone, Jio सिम में लोन कैसे ले ?

आईडिया में Talktime Loan कैसे लें ?

यदि आपके आइडिया नंबर का बैलेंस खत्म हो चुका है और आप emergency टॉकटाइम लोन लेना चाहते हैं।

1. तो अपने मोबाइल में डायल करें 150 05# डायल करें।

2. और आपको ₹5 का इंस्टेंट टॉकटाइम Loan मिल जाएगा।

3. इसी तरह यदि आप ₹10 का टॉकटाइम लोन लेना चाहते हैं तो *150*10# डायल कर सकते हैं।

आईडिया Talktime Loan लेने के लिए जरूरी शर्तें।

यदि आप idea नंबर में यह लोन लेते हैं, तो आपको निम्न शर्तों का पालन करना होगा।

  • आपका idea बैलेंस ₹5 से कम होना चाहिए
  • आपका नंबर 90 दिन पुराना होना चाहिए।
  • रिचार्ज करने पर अधिक अमाउंट आपके नंबर से काटा जाएगा।

जैसे ही आप आइडिया नंबर पर रिचार्ज करवाते हैं तो आपके द्वारा किया गया रिचार्ज ऑटोमेटिक काट लिया जाएगा।

आईडिया नंबर पर Net loan Kaise Le ?

जी हां, यदि आप बहुत जरूरी कार्य इंटरनेट पर कर रहे हैं और इमरजेंसी इंटरनेट लोन लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए डायल करें 150 333# डायल करें।

दोस्तों ध्यान रखें जैसे ही आप अपने आइडिया नंबर पर रिचार्ज करवाएंगे तो आपने जितने रुपए का Net लोन लिया होगा उतने रुपए आपके आइडिया नंबर से काट लिये जाएंगे।

यहाँ पड़े:- Airtel Sim का नेट बैलेंस कैसे चेक करें Full Guide Airtel User ?

Airtel में Loan कैसे लें ?

एयरटेल नंबर पर लोन लेने के लिए अपने मोबाइल नंबर से dial करें *141# और आपके सामने welcome to Airtel का ऑप्शन आएगा तो के बटन पर क्लिक करें।

अब कुछ ही सेकेंड में आपकी स्क्रीन पर कई सारे option होंगे तो यदि आप टॉकटाइम लोन लेना चाहते हैं।

तो take adv talktime ऑप्शन को select करने के लिए नीचे बॉक्स में 2 टाइप करके send बटन पर क्लिक करें।

अब आप जितने का talktime लोन लेना चाहते हैं ले सकते हैं यदि आप ₹10 का talktime लोन लेना चाहते हैं तो आप सीधे *141*10# dial कर सकते हैं।

एयरटेल नंबर पर net loan कैसे लें ?

एयरटेल नंबर पर Net loan लेने के लिए डायल करें अपने मोबाइल से *141*567#

या आप Airtel नंबर पर लोन लेने के लिए अपने Airtel मोबाइल नंबर से 52141 भी कॉल कर सकते हैं।

और अपने एयरटेल नंबर पर नेट लोन लेने के लिए सभी instructions का पालन कर instantly Net loan प्राप्त कर सकते हैं।

Jio सिम में Loan कैसे लें ?

साल 2016 में जब से जिओ भारत में आया है तब से jio ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए unlimited कॉलिंग एवं इंटरनेट पैक्स लांच किए हैं।

हालांकि अब तक Jio ने अपने ग्राहकों को कोई ऐसी लोन फैसिलिटी नहीं दी है, जिससे वे जरूरत पड़ने पर टॉकटाइम लोन या फिर नेट लोन ले सके!

यही वजह है कि जब भी हमें जिओ नंबर पर रिचार्ज करना होता है तो वह हमें monthly basis पर करना होता है

और यदि future में Jio loan का कुछ ऐसा प्लान लेकर आती है, तो हम इस इंफॉर्मेशन को जल्दी update कर देंगे।

Vodafone सिम में Balance Loan कैसे लें ?

आपके वोडाफोन नंबर पर यदि बैलेंस खत्म हो चुका है और इस पर एडवांस टॉकटाइम loan लेना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं या तो आप s.m.s. के माध्यम से या फिर आप ussd code डायल करके loan हासिल कर सकते हैं।

वोडाफोन नंबर पर टॉकटाइम लोन लेने के लिए sms box में टाइप करें Credit और इसे 144 पर भेज दें।

या फिर आप 111*3*6# डायल करके भी डायरेक्ट अपने vodafone नंबर पर इमरजेंसी टॉकटाइम लोन प्राप्त कर पाएंगे।

यहाँ पड़े:- Airtel Payment Bank Kaise Use Kare Full Details

Vodafone Net loan कैसे लें ?

अपने वोडाफोन मोबाइल नंबर पर instant इंटरनेट लोन पाने हेतु आपको दो तरीके फॉलो कर सकते हैं।

यह दोनों ही तरीके फ्री हैं पहला तो आप sms में ICREDIT टाइप करके इस 144 पर भेज सकते हैं।

दूसरा  *130*4# डायल करें अब आप इंटरनेट credit ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

Note:- ताजा अपडेट के मुताबिक इस समय idea, airtel, vodafone समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को loan सर्विस नहीं उपलब्ध करवा रही है तो आपको इस समय talktime लोन या नेट लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है अतः बेहतर है कि आप monthly रिचार्ज कराएं।

तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना सभी टेलीकॉम कंपनियों Jio, idea,airtel, vodafone में talktime लोन और नेट लोन कैसे लेते है? यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए helpfull साबित हुई है, या कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके बताएं।

और हां क्या talktime loan और इंटरनेट लोन हटाने कब फैसला टेलीकॉम कंपनियों का सही है, यह भी जरूर बताएं साथ ही जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर भी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here