यदि आप idea सिम का इस्तेमाल करते हैं और जानना चाहते हैं अपने idea Sim में Net balance कैसे चेक करें, तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं, आपको यहां पर idea में बैलेंस चेक करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी।
दोस्तों पिछले लेख में हमने विस्तार से जाना था कि Airtel सिम का बैलेंस एवं 3G/4G Net बैलेंस कैसे चेक करें, और आज हम अपने आइडिया यूजर्स को आइडिया सिम में Net बैलेंस चेक करने की आसान विधि बताएंगे।
दोस्तों हम आपको कई ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप चाहे जिस भी राज्य या शहर से हैं आप इन तरीकों से अपने smartphone या keypad मोबाइल में आप किसी भी idea नंबर का नेट बैलेंस आसानी से चेक कर पाएंगे।
तो चलिए बिना देरी किए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं…
यहाँ पड़े:- Airtel Sim का नेट बैलेंस कैसे चेक करें Full Guide Airtel User ?
Idea Sim Ka Net Balance कैसे चेक करें ?
1. अपने मोबाइल में *125# dial करें और अपने idea नंबर से कॉल करें।
2. आपके सामने idea नंबर का डाटा बैलेंस हो जाएगा जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
3. इसी तरह यदि आप main बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो *121# डायल करके आप आसानी से अपने आइडिया नंबर का Main बैलेंस चेक कर सकते हैं।
दोस्तों इस तरीके से आप न सिर्फ अपने Android स्मार्टफोन में बल्कि keypad से भी आसानी से अपने idea सिम का डाटा बैलेंस का चेक कर सकते हैं।
लेकिन अक्सर कई यूजर्स की यह आती है कि कभी-कभी यह code काम नहीं करता! तो ऐसे में आपको दूसरा तरीका भी पता होना चाहिए जिससे आप आसानी से अपने idea सिम का नेट balance जान सके।
यहाँ पड़े:- YoWhatsApp Download Kaise Kare , YoWhatsApp Latest Version ?
Idea सिम 3G/4G net बैलेंस चेक करने का 2 तरीका ?
दोस्तों दूसरा तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल में My idea App डाउनलोड कर सकते हैं! इस App को प्ले स्टोर से आप मुफ्त में इंस्टॉल कर सकते हैं।
इस App से आप अपने idea number अनेक की सेवाएं जैसे data balance चेक करना, offers देखना अपने या किसी दूसरे आईडिया नंबर का रिचार्ज करना जैसे कार्यों को महज एक क्लिक में कर सकते हैं।
बहरहाल हमें इस ऐप के जरिए अपने आईडिया नंबर का main बैलेंस या नेट बैलेंस चेक करना है तो इसके लिए हमें इस App को डाउनलोड करना होगा
1. ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे open करें और अब आपको अपने idea नंबर को verify करना होगा।
2. आप OTP के जरिए वेरीफाई करते हैं! तो आपके आइडिया नंबर पर otp आएगा और उस कोड के जरिए आप आसानी से आईडिया ऐप में sign in कर पाएंगे।
3. अब इस App के home page पर आने के बाद आपको view details ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
4. अब कुछ ही सेकंड में आपके idea सिम बैलेंस और आपके current पैक की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
5. इस पेज को scroll करने पर नीचे की ओर आपका आईडिया net बैलेंस भी show हो जाएगा।
यहाँ पड़े:- Online Paise Kamane Ke Top 10 Asan Tarike
Idea Sim का बैलेंस कैसे चेक करे ?
ऊपर बताये 2 तरीके यदि काम नहीं करते हैं तो आपके पास एक और विकल्प है आप इस code को भी जरिए भी अपने आइडिया सिम का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अपने मोबाइल से *131*3# डायल करें और स्क्रीन पर आपके Main balance और s.m.s. बैलेंस की जानकारी show हो जाएगी।
तो दोस्तों अब आप तीन तरीके जान चुके हैं जिनसे आप आसानी से अपने मोबाइल में Main बैलेंस और डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
तो साथियों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में Idea Sim में Net Balance कैसे चेक करें,
इस विषय पर कोई डाउट नहीं रह गया होगा यदि आपका भी कोई सवाल है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं। साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अन्य लोग भी आइडिया में नेट बैलेंस आसानी से चेक कर सके।