Insta Pro Apk Download Kaise Kare 2023 ?

0
660
Insta Pro Apk Download Kaise Kare 2023

Insta Pro Apk Download Apps आ चुका हैं जीनका इस्तेमाल पूरे दुनिया में हो रहा है तो इसी बीच आपने इंस्टाग्राम का नाम तो सुना ही होगा यह एप्लीकेशन Instagram का Mod Version है कितना ज्यादा फेमस है इसका इस्तेमाल आज लगभग पूरी दुनिया में किया जा रहा है।

यह एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसमें आप लोगों के साथ वीडियो शेयर कर सकते हो, एवं बातचीत भी कर सकते हो तो क्या आपने कभी Insta Pro ऐप्लिकेशन के बारे में सुना है।

अगर नहीं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Insta Pro एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आखिर Insta Pro क्या है, इसमें क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं, और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, तो चलिए जानाते हैं, आखिर कि Insta Pro क्या है।

Insta Pro क्या है ?

Insta Pro इंस्टाग्राम की तरह एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसमें आप वह सभी काम कर सकते हैं, जो आप इंस्टाग्राम में करते हैं इसमें भी आप लोगों के स्टोरी,वीडियोस देख सकते हैं।

और उन्हें लाइक कर सकते हैं, एवं एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स ऐसे देखने को मिलते हैं जो आपको इंस्टाग्राम में नहीं मिलते हैं।

इसी की वजह से आज कई लोग Insta Pro को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो आखिर क्या ऐसे फीचर्स है Insta Pro में, जो इसे इंस्टाग्राम से ज्यादा बेहतर बनाती है। यह जानने के लिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Insta Pro Apk Download कैसे करें ?

यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है। इसलिए यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में देखने को नहीं मिलती है। लेकिन इसमें इतने अच्छे फीचर्स होने के कारण अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं।

App Name Insta Pro APK
Genre Social
Size 55 MB
Latest Version v245.0.0.0.5
Required 5.0 +
MOD Free
Update Few Seconds Ago

तो इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन का Apk डाउनलोड करना होगा Apk डाउनलोड करने की प्रोसेस को आपको नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करके आप इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउज़र पर जाकर उसमें Insta Pro Apk डाउनलोड ऐसा सर्च करना होगा।

2.  जैसे ही आप सर्च करते हैं, उसके बाद आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जायेंगे आपको सबसे फर्स्ट नंबर के वेबसाइट पर क्लिक करना है।

Download InstaPro APK V.2.256

3. जब आप वेबसाइट पर क्लिक करते हैं आप वेबसाइट के अंदर Redirect हो जाएंगे जहां आपको इस एप्लीकेशन का Apk फाइल डाउनलोड ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उसके बाद आपको उस Apk फाइल को डाउनलोड कर लेना है।

4. जैसे ही आप Apk फाइल को डाउनलोड कर लेते हैं उसके बाद आपको अपने फाइल मैनेजर में जाकर उस File को ओपन करके इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा

5. उसके बाद यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन करें इंस्टॉल हो जाएगी जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Insta Pro App के फीचर्स ?

अब जानते हैं कि, आखिर इसमें ऐसे कौन से फीचर्स है जो आपको इंस्टाग्राम में देखने को नहीं मिलते हैं, और आखिर वह कौन सी फीचर्स है जिससे लोग Insta Pro को ज्यादा पसंद करते हैं तो चलिए जानते हैं इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में।

1: जैसे कि आप अगर इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो आपको यह मालूम होगा कि, अगर आपको किसी का वीडियो या स्टोरी पसंद आती है तो आप इसे अपने गैलरी में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

उसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप का यूज करना होता है लेकिन अगर आप Insta Pro का इस्तेमाल करते हैं, तो आप कोई भी वीडियो,इमेज या स्टोरी आसानी से अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

2: अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है तो आपको इस समस्या का तो सामना करना ही पड़ता होगा, कि कई बार आपके इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में, आपने जिन लोगों को फॉलो नहीं किया है उनके भी पोस्ट आपके सामने आने लगते हैं। लेकिन अगर आप Insta Pro यूज करते हैं, तो आपको यह प्रॉब्लम नहीं होता।

आप Insta Pro में Suggest पोस्ट को बंद करके इससे छुटकारा पा सकते हैं जो कि काफी अच्छा Feature है साथ ही साथ अगर आप एक ही पोस्ट को बार-बार नहीं देखना चाहते तो आपको Insta Pro में रिमूव सीन पोस्ट का भी एक ऑप्शन मिल जाता है जिससे आपके सामने वही पोस्ट दोबारा नहीं आता है।

3: इंस्टाग्राम में अगर आप किसी को मैसेज करते हो, या आपको कोई मैसेज करता है तो उस मैसेज मे Seen Now का ऑप्शन दिखाई देता है लेकिन अगर आप यह नहीं चाहते, कि आपने सामने वाले का मैसेज पढ़ा है।

और उसे पता न चले तो, Insta Pro में आपको यह ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि सामने वाले को यह नहीं पता चलता कि आपने उसका मैसेज रीड कर लिया है।

4: अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा कि, आपके इंस्टाग्राम में रील देखते- देखते कई सारे स्पॉन्सर Ad सामने आ जाते हैं लेकिन अगर आप Insta Pro का इस्तेमाल करते हैं तो आप उसमें स्पॉन्सर्ड एड्स को ऑफ कर सकते हैं जोकि बहुत अच्छा Feature है।

5: आपको मालूम होगा कि इंस्टाग्राम में आप सिर्फ 15 सेकंड की स्टोरी डाल सकते हो, उससे ज्यादा समय की नहीं लेकिन अगर आप Insta Pro का इस्तेमाल करते हो तो आप 15 सेकंड से ज्यादा लंबी वीडियो को भी स्टोरी लगा सकते हो।

6: Insta Pro मैं आपको एक लैंग्वेज ट्रांसलेटिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है जो कि आपको नार्मल इंस्टाग्राम में देखने को नहीं मिलता है तो अगर आपको कोई लैंग्वेज समझ नहीं आ रही है तो आप इसकी मदद से उसे ट्रांसलेट करके आसानी से पढ़ सकते हैं।

7: अगर आप चाहते हैं कि, आप अगर किसी का स्टोरी देखें और सामने वाले को पता भी ना चले कि आपने उसका स्टोरी देख लिया है तो यह सिर्फ Insta Pro में ही मुमकिन है। आपको Insta Pro मे हाइड व्यूड स्टोरीज का एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

8 अगर आपने Insta Pro Apk Download कर रखा है, और अगर वह कभी गलती से आप से डिलीट हो जाता है तो आप अपने सारे डाटा को आसानी से restore कर सकते हो जो कि आपको इंस्टाग्राम में देखने को नहीं मिलता है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Insta Pro के बारे में पूरी जानकारी दी है कि Insta Pro क्या है आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, और इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलता है।

तो अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ नया जानने को मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ताकि उनको भी इस एप्लीकेशन के बारे में पता चले, और वह भी Insta Pro जैसे बेहतरीन फीचर्स वाले एप्लीकेशन का यूज कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here