आज के इस दौर में इंटरनेट पर और गूगल पर सबसे ज्यादा यही सवाल सर्च किया जाता है कि Instagram Par Views Kaise Badhaye आज आपको दो तरीके बताएँगे, आज की इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा अगर आप इस पोस्ट को पूरा पड़ेंगे तो आपको जरूर फायदा होगा।
जब से भारत में इंटरनेट आया है तब से सोशल मीडिया बहुत ही ज्यादा प्रचलित है आजकल के युवा सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत करते हैं सोशल मीडिया पर कुछ एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि पर बने रहते हैं।
आज की इस पोस्ट में मैं आपको इंस्टाग्राम में View बड़ाने के दो तरीके बताऊंगा आपको उन दो तरीकों को अच्छे से और ध्यान से पढ़ना है। तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
1. Instagram Par Views Kaise Badhaye ?
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर व्यू बड़ाना चाहते हैं तो जो मैंने यह तरीका बताया है आपको इसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करोगे तो आपके इंस्टाग्राम रील पर आसानी से व्यू बड़ा सकेंगे।
और इस तरीके में मैंने आपको एक वेबसाइट के बारे में बताया है आप इस वेबसाइट का यूज कर सकते हैं और दोस्तों इस की सबसे अच्छी बात यह है कि इस वेबसाइट के अंदर आपको साइन इन करने की जरूरत नहीं पड़ती आप यहां पर सीधे ही अपने वीडियो पर व्यू बड़ा सकेंगे।
1. यहां आपको सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है जैसे कि मैं मेरे फोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेता हूं।
2. ओपन करने के बाद आपको यहां कुछ नीचे फोटो में दिख रहा है ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा और आपको यहां सर्च बार में igtools.net website को टाइप कर देना है।
3. और जैसे ही आप इसे सर्च करोगे तो आपके सामने नीचे फोटो में दिख रहा है ऐसी एक साइट होगी आपको उसे ओपन कर लेना है।
4. जैसे ही आप इस वेबसाइट को सर्च करेंगे तो आपके सामने फर्स्ट नंबर पर एक साइट आएगी आपको इस साइट को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको नीचे फोटो में दिख रहा है।
5. ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा तो फिर आपको इसे ऊपर की ओर स्क्रोल करना है यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा वीडियो विव का उस पर क्लिक कर देना है और दोस्तों इस वेबसाइट के अंदर आप अपने लाइक फॉलो भी बड़ा सकते हैं।
6. आप जैसे ही वीडियो View के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
7. वहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक होगा एड लिंक और दूसरा होगा सबमिट तो सबसे पहले आपको जिस वीडियो पर भी व्यू बढ़ाने है उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना है कॉपी करने के बाद आपको वहां पर जाकर उसे पेस्ट कर देना है।
8. पेस्ट करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आप से पूछा जाएगा कि आपको कितने व्यू बड़ाने चाहते तो एक बार में आप 40 से 50 व्यू बता सकते हैं और थोड़ी देर बाद फिर से आप इतने व्यू बड़ा सकते हैं ऐसे आप थोड़े-थोड़े करके बड़ा सकते हैं।
2. Instagram पर Views कैसे बढ़ाये ?
इस तरीके में मैं आपको एक और वेबसाइट के बारे में बताता हूं जिससे आप अपने इंस्टाग्राम वीडियो पर व्यू बड़ा सकते हैं, इस वेबसाइट का नाम sifresiz.instahile.co है।
आप को व्यू बढ़ाने के लिए नीचे जो स्टेप दिए हैं उन सभी को फॉलो करना है इन स्टेप को फॉलो करके आप अपने व्यू बढ़ा सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको नीचे जो इंटरफ़ेस दिखाई दे रहा है ऐसा इंटरफेस है देखने को मिलेगा।
2. और जैसे ही आप इस साइट को ओपन करेंगे तो आपको वहां आंख का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
3. जैसे ही आप आंख के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा वहां आपको जिस वीडियो का व्यू बड़ाना चाहते है उस वीडियो का लिंक अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर जाकर कॉपी कर लेना है।
4. और कॉपी करने के बाद आपको उसे लिंक को यहां पर पेस्ट कर देना है पेस्ट करने के बाद आप यहां एक बार में 30 व्यू बड़ा सकते हैं और 5 या 10 मिनट में आप फिर से 30 व्यू बड़ा सकते हैं ऐसे करके आप अपनी वीडियो पर जितने चाहे उतने बता सकते हैं।
- Jio Number Ki Call Details कैसे निकाले ?
- GB Instagram Download Kaise Kare ?
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye ?
- WhatsApp Status विडियो डाउनलोड कैसे करे ?
Conclusion ⇓
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको दो ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताया है जिससे आप अपने Instagram Reels Par Views Kaise बढ़ा सकते हैं और दोस्तों यह वेबसाइट ऐसी हैं जिस पर आपको लॉग इन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती
आप इन वेबसाइट में जाकर अपनी वीडियो का लिंक कॉपी करके पेस्ट करोगे और जितने चाहोगे उतने व्यू बढ़ा सकते हैं और आपको हमारी आज की पोस्ट में दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करिएगा।