Instagram Se Paise Kaise Kamaye, Full Guide In Hindi ?

0
1549
Instagram Se Paise Kaise Kamaye ? Full Guide In Hindi
Instagram Se Paise Kaise Kamaye ? Full Guide In Hindi

Instagram भी दुनिया में काफी पॉपुलर Social App है, इसलिए लोग खाली समय में इस फोटो Sharing App में घंटों बिताते हैं क्या आप भी एक Instagram यूजर हैं, और चाहते हैं कि इंस्टाग्राम चलाते चलाते कुछ पैसे बन जाये जी हां यह Possible है, और आप Instagram के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं Instagram Se Paise Kaise Kamaye ?

लेकिन जिस तरह बाहरी कार्यों में हमें मेहनत की आवश्यकता पड़ती है ठीक उसी तरह Instagram Se Paise कमाने के लिए आपको SmartWork जरूर करना होगा नहीं तो शायद आप पैसे नहीं कमा पाएंगे इसलिए इस Article में हमने आपके साथ वे तरीके शेयर किए हैं जो 100% Genuine है, और यदि आप उन पर काम करते हैं तो आप जल्द ही अच्छा पैसा इंस्टाग्राम से कमा सकते हैं। Kaise

तो इस आशा के साथ कि आप Instagram से पैसे बनाने में सफल होंगे आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं और जानते हैं।

यहाँ पढ़े:- GB Instagram Download Kaise Kare Apk, GB Instagram क्या है ?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी ?

1. Promote Business & Services !

पहला तरीका यह है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने या किसी भी Merchant के Products को Instagram पर प्रमोट कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

दोस्तों न सिर्फ आप इंस्टाग्राम पर किसी बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं, और पैसे बना सकते हैं। बल्कि आप अपनी Services को भी ऑनलाइन Instagram पर प्रमोट कर सकते है। मान लीजिए आप एक डिजिटल मार्केटर हैं।

और आप SEO करना अच्छे से जानते हैं तो यदि आप अपनी इस Service को प्रमोट करते हैं तथा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाते हैं तो इसका डायरेक्ट फायदा आपको मिलेगा और इस तरह आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे।

2. Promote Instagram Account !

आप किसी दूसरे यूजर का भी इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट कर सकते हैं, और उससे पैसे कमा सकते हैं जी हां सही सुना आपने यदि आपके पास 10,000 15,000 या 50K Followers हैं, तो आप किसी दूसरे यूजर का Instagram अकाउंट प्रमोट कर सकते हैं।

दोस्तों आजकल हर कोई इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहता है, इसलिए इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करने पर आसानी से 20 से $30 प्रत्येक प्रमोशन में आपको मिल जाएंगे।

3. खुद के Instagram Account को Sell करें !

जी हां आज कई ऐसे इंस्टाग्राम यूजर्स हैं जो Instagram पर अपनी अच्छी Fan Following होने के बाद उस अकाउंट को Sell कर देते हैं, और जिसके बदले में उन्हें काफी अच्छा अमाउंट मिल जाता है इसलिए यदि आपके Instagram अकाउंट पर काफी ज्यादा Followers हो जाते हैं।

तो आप उसे अच्छे Price में किसी दूसरे यूजर को बेच सकते हैं और इस तरह भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। आप इस Website Fameswap.com की Help से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Sell कर सकते हैं।

4. Instagram Account Manager !

आजकल कोचिंग सेंटर, होटल्स तथा कई सारी कंपनी अपने ब्रांड को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए Instagram का सहारा लेते हैं! तथा इसके लिए वे किसी अच्छे इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर की तलाश में रहते हैं।

जो उनके Brand को अधिक से अधिक लोगों को तक पहुंचा सके इसलिए यदि आपके पास Instagram अकाउंट को मैनेज करने में महारत हासिल है , तो आप अपनी इस Skill से भी अच्छा पैसा हर महीने कमा सकते हैं।

5. Affiliate Marketing !

Affiliate Marketing क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाएं से संबंधित पोस्ट हम पहले ही पब्लिश कर चुके हैं। दोस्तों आप इंस्टाग्राम के जरिए Affiliate Marketing भी कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर आपको Affiliate कूपन की मदद से Products को सेल करना होता है तथा जितने अधिक लोग आपके एफिलिएट Link से उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं उतनी आपकी Earning बढ़ती रहती है।

6. Sponsership !

दोस्तों आपने अक्सर यूट्यूब में देखा होगा कि Youtuber किसी गैजेट, प्रोडक्ट या फिर किसी और चीज का प्रमोशन करते हैं ठीक उसी तरह आज कंपनी Instagram पर अपने ब्रांड को या प्रोडक्ट्स को प्रमोट करवाने के लिए उन Instagram अकाउंट होल्डर्स को Sponsorship देती हैं।

जिनके पास काफी बड़ी संख्या में Followers है अब यदि आपके पास भी बड़ी मात्रा में Insta followers हैं तो आप Sponsorship के बदले भी किसी ब्रांड से पैसा कमा सकते हैं।

तो दोस्तों यह थे Instagram अकाउंट से पैसा कमाने के तरीके दोस्तों ऊपर बताये गए अधिकतर तरीकों से आप पैसा अच्छा तभी कमा पाएंगे जब आपके पास अधिक संख्या में Followers होंगे क्योंकि यदि आप के पास जनता नहीं होगी।

तो फिर आप जो चीज प्रमोट करवाना चाहते हैं वह अधिक लोगों तक कैसे पहुंचेगी और अधिक लोगों तक पहुंचेगी नहीं तो आपका अधिक फायदा नहीं होगा इसलिए यहां पर जानना जरूरी है कि।

यहाँ पढ़े:- Yo WhatsApp Latest Version Download Kaise Kare 2020 ?

Instagram Par Followers Kaise Badhaye ? पूरी जानकारी

इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने से पहले यह बात जानना जरूरी है कि आप Niche का Selection पहले ही कर ले मान लीजिए आप Food के टॉपिक पर Instagram Account पॉपुलर बनाना चाहते हैं।

तो Food से Related ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करें नीचे आपको Step by step guide दी गई है, यदि आप एक Beginner हैं तो आपको शुरू से ही इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. Bio

दोस्तों आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का Bio आपके बारे में काफी कुछ बताता है इसलिए जब आप Instagram Account को Setup करें तो उस वक्त एक Bio का Option आता है जहां पर आप अपने Niche से रिलेटेड जानकारी जरूर Add करे फूड से रिलेटेड अकाउंट में कुछ इस तरह का Bio हो सकता है।

#Foodmaking #Learn How To Cook #Khana Banana Sikhe

दोस्तों ध्यान रखें Instagram में Hashtag # का बड़ा महत्व है, इसलिए महत्वपूर्ण Keywords के साथ Hashtag लगाना बिल्कुल ना भूलें इसके साथ ही आपको वेबसाइट का लिंक एवं ईमेल एड्रेस भी Bio में जरूर शामिल करना चाहिए।

2. Post Attractive Image

दोस्तों यह एक फोटो शेयरिंग है, इसलिए यदि आप जितनी आकर्षक फोटो यहां पर अपलोड करेंगे उतने ही Chances हैं कि लोगों का ध्यान आपकी फोटो की तरफ अधिक जाएगा इसलिए आपका जो भी Niche है उससे रिलेटेड Atractive फोटोस को इंस्टाग्राम में पोस्ट करें।

3. Post Daily

जी हां यदि आपका Instagram अकाउंट है, और पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ महीनों तक लगातार उसमें पोस्ट करनी है, क्योंकि इससे आपकी Audience भी Engage रहेगी और उन्हें आपके बारे में पता लगेगा आप पोस्ट के रूप में Story, Images अपलोड करने के साथ साथ वीडियो भी अपलोड जरूर करें।

4. Use Hashtag

सारा खेल इंस्टाग्राम पर Hashtag का ही है, इसलिए यदि आप अपनी फोटो में Relavant Hashtag का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो शायद वह फोटो अधिक लोगों तक नहीं पहुंच सके इसलिए उस फोटो की Reach बढ़ाने के लिए आपको Keywords में Hashtag का इस्तेमाल जरूर करना है और ध्यान रखें हमेशा Relavant Post करें।

5. Enagage Audience

जी हां ऑडियंस को Engage करने के लिए जैसा कि आपने जाना Daily post करना जरूरी है साथ ही Comments का भी पोस्ट में रिप्लाई जरूर करें इसके अलावा जब भी जरूरत हो Instagram Stories जरूर शेयर करें।

इससे users को आपके Brand के बारे में जानकारी मिलती रहेगी क्योंकि लाखों Followers होने के बाद भी यदि उसमें Engagement नहीं है तो शायद आपका वह अकाउंट बेकार है।

तो दोस्तो यह थे कुछ Tips इसके अलावा यदि मौका मिले तो किसी अन्य Instagram अकाउंट होल्डर के साथ Tagged पोस्ट जरूर करें यह कुछ ऐसा ही है जिस तरह Youtube में Youtuber colleb करते हैं Tagged पोस्ट का मुख्य फायदा है कि आपकी ऑडियंस तथा दूसरे यूज़र की ऑडियंस दोनों को पहचान पाएगी जिससे दोनों को ही फायदा है।

जरूर पड़े ⇒ घर बैठे पैसे कमाए 10 तरीके से ?

आज के इस लेख को यहीं समाप्त करते हैं, अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछे उम्मीद है आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल चुकी होगी जानकारी पसंद आई तो सोशल मीडिया पर शेयर कर अन्य लोगों को भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के इन तरीकों को जरुर शेयर करें ? जय हिंद जय भारत

” कुछ सीखेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया “‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here