IPL T20 Live Match कैसे देखें ऑनलाइन ?

0
1509
IPL T20 Live Match Kaise Dekhe

दोस्तों अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आप के लिए ही लिखा गया है। क्रिकेट फैंस का सबसे बड़ा लीग IPL T20 19th September 2020 को मुंबई इंडियन वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ शुरू हो चुका हैं।

IPL प्रीमियर लीग क्रिकेट लवर्स के लिए किसी ओकेजन से कम नहीं हैं वैसे तो IPL हर साल मार्च, अप्रैल व मई के महीने में खेला जाता पर इस बार Covid -19 के कारण IPL लीग शुरू होने में देरी हुई है।

IPL का फाइनल मैच 8th November 2020 में हैं माफ़ कीजिए दोस्तों मैं इस आर्टिकल को लिखने में थोड़ा लेट हो गया पर इस आर्टिकल में, मैं आप के लिए ऐसा कंटेंट लेकर आया हूं जिसे पढ़ने के बाद आप खुद को IPL देखने से रोक नहीं सकेंगे।

लोग क्रिकेट को बड़े ही ध्यान से देखना पसंद करते हैंयह चीज हर इंसान में कॉमन है कि हमें सपोर्ट देखते वक्त किसी भी तरह का कोई डिस्टरबेंस पसंद नहीं है और खासकर अगर बात क्रिकेट की हो तो इसका हर एक चीज बहुत जरूरी होता है अगर आप एक क्रिकेट फैन है तो आप को IPL match का एक भी सीन मिस करना अच्छा नहीं लगता होगा।

कई बार ऐसा होता है कि जब हम टीवी पर आईपीएल मैच देख रहे होते हैं तो किसी ना किसी वजह से हमारा कोई न कोई सीन मिस हो ही जाता है ऐसे में अगर आप आईपीएल का एक भी सीन मिस नहीं करना चाहते हैं।

या आप अपने काम में बिजी हैं‌ और अपने फोन में IPL मैच देखना चाहते हैं या आप अपने टीवी पर IPL नहीं देखना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह अपने फोन में IPL की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

यहाँ भी पढ़े > Mobile Me Live IPL Cricket Kaise Dekhe ?

IPL का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग हैं यह साल 2008 में शुरू हुआ था आईपीएल में से कोई एक टीम या एक व्यक्ति नहीं खेल रहा मन की पूरी दुनिया भर के क्रिकेटर इस में भाग लेते हैं आईपीएल को अरेंज करने के लिए करोड़ों से भी ज्यादा रुपए खर्च किए जाते हैं।

इस लीग में खेलने वाले क्रिकेटर की कमाई काफी अच्छी होती है‌ चाहे BCCI में खेलने वाले खिलाड़ी हो या फिर दूसरे लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों दुनिया भर के सारे खिलाड़ी इस लीग में खेलना पसंद करते हैं क्योंकि इस लीग में खेलने से उनकी भी अच्छी कमाई हो जाती है।

कुछ ही साल में इस लीग ने अपना एक अच्छा रिकॉर्ड बना लिया है इस प्रीमियर लीग को हर साल करोड़ों लोग इसे देखते हैं और इसलिए लीग के चाहने वालों का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है।

बिना देर किए सीधे मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कि आखिर हम अपने फोन से IPL किस तरह देख सकते हैं।

Online IPL T20 लाइव मैच कैसे देखें ?

अगर आप एक इंटरनेट यूजर हैं तो आप जानते ही होंगे मोबाइल में है आईपीएल मैच देखने के बहुत से तरीके हैं इसलिए हम आपको उन सभी तरीकों में से बेस्ट तरीका आपके साथ शेयर करने वाले हैं।

इन तरीकों को बताने से पहले हम आपको यह बता दे कि आईपीएल को Star Sponsorship देता हैं इसीलिए आप‌ अपने टीवी पर IPL Star के किसी भी चैनल पर देख सकते है ये चैनल्स सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी चलता है और इन चैनल्स का नाम हैं ⇓

  • Star sports
  • Lemar TV
  • Channel 9
  • Fox sports
  • Willow TV, ESPN
  • Sky sports

अगर आप टीवी पर आए थे ना देकर अपने फोन में आकर देखना चाहते हैं तो आपके लिए मुझे दिया गया इंफॉर्मेशन बहुत इंपॉर्टेंट साबित हो सकते हैं इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें हम आपको नीचे कुछ तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप अपने मोबाइल या पीसी में ऑनलाइन IPL देख सकते हैं।

Hotstar Se IPL T20 Cricket Kaise Dekhe ?

अगर आप अपने फोन से ऑनलाइन मैच देखना चाहते हैं तो आप को नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना है।

 1   सबसे पहले आपको Play स्टोर में जाकर Hotstar डाउनलोड करना है।

 2   डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले हॉटस्टार में Login करना होगा।

IPL T20 Live Match Kaise Dekhe

 3   और जैसे ही आप Hotstar में Login करते हैं उसके बाद आप को Sports के सेक्शन में जाकर क्रिकेट चूस करना हैं।

 4   Sports Select करने के बाद आप आसानी से अपने फोन से IPL मैच की Live Streaming देख सकते हैं।

Laptop Me Hotstar Se IPL T20 मैच कैसे देखें ?

अगर आप IPL की Live Streaming Online अपने पीसी में देखना चाहते हैं तो अब नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

 1   सबसे पहले आपको अपने PC के ब्राउज़र को ओपन करना है।

 2  आप को Google सर्च बार में Hotstar टाइप करना है।

IPL T20 Live Match Kaise Dekhe

 3   Hotstar सर्च करने के बाद आपके सामने Hotstar का एक ऑफिशल पेज खुलेगा ऑफिशल पेज खुलेगा जिसमें आप को Login करना है।

 4   Sign in करने के बाद आप Sports में जाकर क्रिकेट सिलेक्ट कीजिए और अपने मनचाहे मैच को ऑनलाइन देखिये।

IPL T20 Live Match Kaise Dekhe

Note : अगर आप एक जिओ यूजर है तो पहले आप अपने जिओ नेटवर्क से हॉटस्टार पर ऑनलाइन आईपीएल मैच देख पाते होंगे पर इस साल आप अपने जिओ नेटवर्क का यूज कर Hotstar पर ऑनलाइन आईपीएल मैच लाइव‌ नहीं देख सकते।

Jio Tv Se Online IPL Live मैच कैसे देखें ?

अगर आप एक जिओ यूजर हैं और आप के फोन में जिओ टीवी हैं तो आप इसका यूज करके भी ऑनलाइन आईपीएल मैच देख सकते हैं इसके लिए आप नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

 1   सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर जिओ टीवी एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड करना है।

 2   डाउनलोड करने के बाद आप उसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।

 3   इंस्टॉल हो जाने के बाद आप‌‌ अपना फोन नंबर इसमें डालकर लॉगिन कर लीजिए।

 4   लॉगिन हो जाने के बाद आप को स्पोर्ट्स के सेक्शन में जाकर क्रिकेट सिलेक्ट करना है।

एक बार स्पोर्ट्स सिलेक्ट हो जाने पर आप ऑनलाइन IPL मैच देख सकते हैं।

मुझे आशा है कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे आप किस तरह अपने मोबाइल फोन में बिना किसी डिस्टर्बेंस के IPL लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

अगर आप को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए इस तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक से जुड़े रहिए।

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here