Jio Phone Me Google Play Store Kaise Chalaye ⇒ दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज हम इस लेख में आपको step by step बताएंगे कि कैसे आप अपने Jio फोन में Play store डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों आज हमारे पूरे देश में करोड़ों लोग Jio Phone पर इंटरनेट एवं कॉलिंग सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन कई सारे इंटरनेट यूजर्स को Android स्मार्टफोन की तरह ही अपने Jio फोन में भी play store डाउनलोड करना है।
ताकि वे अपनी पसंदीदा Apps, games को स्मार्टफोन की तरह ही अपने जियो फोन में डाउनलोड कर अपने मोबाइल में खेल सके।
जिसे देखते हुए वे इंटरनेट पर सर्च करते हैं Jio phone में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें, तो ऐसे में उनको कहीं सारे Results मिलते हैं जिसमें कई सारे Fake होते हैं तो कहीं सारे लोग सही जानकारी भी देते हैं।
लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ एक प्रैक्टिकल तरीके बताएंगे जिससे आप अपने Jio Phone में प्ले स्टोर को आसानी से इंस्टॉल कर सकें तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं…
यहाँ पड़े:- Jio Phone Me 10वी Ka Result Kaise Dekhe 2020 ?
Jio Phone Me Play Store Kaise Chalaye ?
दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
1. तो अपने जियो फोन में ब्राउज़र ओपन करें।
2. ब्राउज़र ओपन करने के बाद गूगल ओपन करे।
3. अब गूगल सर्च बार में Play Store टाइप कर सर्च करें।
अब रिजल्ट में आपको सबसे पहले Play.Google.com साइट देखने को मिलेगी उस पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल में प्ले स्टोर वेब वर्जन में खुल जाएगा।
लेकिन जब आप यहां से किसी भी App या गेम को डाउनलोड करने की कोशिश करेंगे तो यह काफी देर तक Load होगा परंतु आप यहां से किसी भी Android एप्लीकेशन को डाउनलोड या इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे।
दोस्तों यही तरीका है जिससे आप Play store तक सिर्फ पहुंच सकते हैं, लेकिन जिस तरह आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर ऐप को डाउनलोड करके वहां से ऐप डाउनलोड करते हैं ऐसा आप Jio Phone से नहीं कर सकते।
जी हां, दोस्तों क्योंकि जियो फोन फीचर फोन है जो कि KaiOS नामक ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है, जबकि जैसा कि आप जानते होंगे प्ले स्टोर एक एंड्राइड एप्लीकेशन ऐप है जिससे गूगल द्वारा Develop किया गया है।
तो इस तरह की सारी वीडियो जिसमें आपको बताया जाता है कि जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें, वह सारी फेक वीडियोस हैं और यह लोग तो कभी आपको यह भी बता सकते हैं कि keypad मोबाइल को एंड्राइड मोबाइल कैसे बनाएं तो क्या आप उनकी बातों में भरोसा कर लेंगे।
⇓ Example के लिए आप यह वीडियो देखें ⇓
तो Guys hope इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें, सर्च नहीं करेंगे और अब आप समझ गए होंगे कि जिस ऐप को जिस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया है उसी device में हम उस App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहाँ पड़े:- Jio Phone में MP3 Song डाउनलोड कैसे करें, Latest MP3 Songs 2020 ?
FAQ (आपके सवाल हमारे जवाब)
जियो फोन में एंड्रॉयड ऐप कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों जिस तरह play store एप्लीकेशन को आप अपने जियो फोन में डाउनलोड नहीं कर पा रहे होंगे उसी प्रकार आप एंड्रॉयड की किसी एप्लीकेशन को डायरेक्टली जियो फोन में इंस्टॉल नहीं कर सकते।
हालांकि जो एप्लीकेशन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है उसे जरूर आप अपने जियो फोन में यूज कर सकते हैं।
अक्सर लोग यह सवाल इंटरनेट पर यूट्यूब और गूगल पर काफी ज्यादा पूछते हैं तो उन्हें बता दे आपको ज्यादातर जो वीडियोस यूट्यूब वगैरह में ऐसी ट्रिक्स देखने को मिलती हैं। वह सब fake होती है और कोई भी आपको सही जानकारी प्रोवाइड नहीं करता हूं।
उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा और आपको इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ ना कुछ जरूर सीखने को मिला होगा।
आपको यह तो क्लियर हो ही गया होगा कि आप अपने जियो फोन में Play Store चला सकते हैं और क्या नहीं तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को शेयर कर उन दोस्तों तक भी यह जानकारी पहुंचा दें जो जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहते हैं।