Jio Prepaid Recharge Plans & Offers List 2020, Latest Recharge plans

0
1261
Jio Prepaid Recharge Plans
Jio Prepaid Recharge Plans & Offers List 2020

Jio Prepaid Recharge Plans – क्या आप अपने मोबाइल में Jio का Sim Card use करते हैं और Jio के Latest Recharge plans, Jio 2020 plans के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jio के सभी plans की जानकारी देने जा रहे हैं। Reliance Jio recharge plan 2020

दोस्तों साल 2020 की शुरुआत से ही सभी Telecom कंपनियां अपने रिचार्ज plans को Refresh कर रही है ऐसे में देखा जाए तो सभी कंपनियों ने charges में बढ़ोतरी की है इसलिए यदि आप एक Jio यूजर हैं, तो आपको आपकी जरूरत के मुताबिक कौन सा बेस्ट रिचार्ज प्लान लेना चाहिए यह जानने के लिए आपको jio की सभी रिचार्ज Plans की जानकारी लेनी होगी!

देश भर में jio के करोड़ों उपयोगकर्ता है, जो jio सिम का इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर रहे हैं क्योंकि सभी jio Phones में केवल हम Jio sim का इस्तेमाल कर सकते हैं! तो आज हम जियो फोन के भी सभी plans की चर्चा इस आर्टिकल में करेंगे।

दोस्तो Jio के इन Best plans को जानने के बाद आप इन सभी plans को compare कर अपने लिए बेस्ट plan ले पाएंगे तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।

Jio Prepaid Recharge Plans – Best Jio Prepaid Recharge Plans in 2020

दोस्तों मार्केट में jio ने चार प्रीपेड प्लांस को लॉन्च किया है, इन plans के तहत आपको अलग-अलग डाटा एवं कॉलिंग की सुविधाएं दी गई हैं यह प्लांस 28 दिनों से लेकर 1 साल तक के लिए हैं आइए जानते हैं कौन-कौन से prepaid recharges और इनमें आपको क्या-क्या सुविधा दी जा रही है।

₹199 Jio Prepaid Recharge Plan

199 रूपए के इस प्लान को jio ने उन इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए लांच किया है जो रोजाना 1.5 GB डाटा चाहते हैं! 28 दिन की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में आपको Total 42 जीबी डाटा हाई स्पीड इंटरनेट jio to jio अनलिमिटेड calling तथा बाकी के अन्य networks के लिए fair usage policy के तहत 1000 मिनट की फ्री कॉलिंग दी जा रही है।

बात करें S.M.S. की तो आप अधिकतम 100 sms अपने मोबाइल से सेंड कर सकते हैं अर्थात unlimited sms की सुविधा आपको इस प्लान में नहीं मिलेगी इसके अलावा jio फोन यूजर्स को इस प्लान को लेने पर jio की सभी मनोरंजन Apps जैसे कि jio सिनेमा, जिओ TV इत्यादि को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी।

₹ 399 Jio Prepaid Recharge Plan

56 दिनों की वैलिडिटी के साथ इस plan में आपको 199 वाले प्लान की तरह ही रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा 1.5GB डाटा के बाद हालांकि यह स्पीड गिरकर 64Kbps की हो जाएगी jio to jio फ्री कॉलिंग की सर्विस आपको इस pack में भी मिल जाएगी लेकिन अन्य नेटवर्क पर आप जो 2,000 मिनट की अधिकतम कॉलिंग कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपको Jio के सभी ऑफिशियल apps को एक्सेस करने की सुविधा इस प्लान में मिलेगी और आपको दिन के 100 sms इस प्लान में मिलते हैं।

₹555 Jio Prepaid Recharge Plan

84 दिनों की वैलिडिटी के साथ जिओ के इस तीसरे Best रिचार्ज प्लान में आपको मिलता है रोजाना का 1.5 GB डाटा अर्थात टोटल डाटा एक user को इसमें 126gb का मिलता है उपरोक्त अन्य प्लांस की तरह इसमें भी जियो टू जियो कॉलिंग अनलिमिटेड है, परंतु बाकी अन्य मोबाइल ऑपरेटर्स idea, Airtel, Bsnl, वोडाफोन में कॉलिंग करते हैं तो 3,000 मिनट की लिमिट आपको दी गई है!

और बात करें S.M.S. की तो अन्य Packs की तरह ही इसमें भी 100 sms आपको इस प्लान में मिलेंगे साथ ही मनोरंजन की सुविधा के लिए jio Apps को भी आप इसमें एक्सेस कर सकते हैं।

₹2020 Jio Prepaid Recharge Plan

इस प्लान को साल 2020 की शुरुआत में जियो ने लांच किया था ₹2020 के इस रिचार्ज प्लान के तहत आपको 1 साल तक रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है, इस तरह पूरे साल का टोटल Data 547 GB आपको मिल जाता है।

बात करें कॉलिंग की सुविधा की तो जियो टू जियो सभी नंबर पर आप अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे लेकिन जिओ के अलावा दूसरे नंबर पर कॉल करने के लिए अधिकतम 12,000 मिनट दिए गए है तेक्सट मैसेजिंग के लिए आपको रोजाना के 100 S.M.S. ऑफर किए जाते हैं साथ ही jio एप्स का भी एक्सेस सभी उपभोक्ता इस प्लान में ले सकते हैं।

लेकिन देखा जाए तो यह प्लान Jio के अन्य plans की तुलना में अधिक फायदेमंद है जिसमें आपको शुरुआत में पैसे ज्यादा pay करने पड़ेगे लेकिन अंत में पैसे की बचत करने में भी यह प्लान लाभदाई होगा।

चलिए उन सभी plans को जानते हैं जिनमें रोजाना का हमें 1.5GB डाटा मिलता है।

All New Plans that Offer 1.5GB Daily Data in 2020

Jio Prepaid Recharge Plan| Daily 4G Data| Validity| Free Voice Calls To Jio Numbers|
Free Voice Calls To Non-Jio Numbers| Free SMS

Rs 199 1.5GB/Day 28 Days Unlimited 1,000 Minutes 100-/
Rs 399 1.5GB/Day 56 Days Unlimited 2,000 Minutes 100-/
Rs 555 1.5GB/Day 84 Days Unlimited 3,000 Minutes 100-/
Rs 2,020 1.5GB/Day 365 Days Unlimited 12,000 Minutes 100-/

Jio Phone Best Recharge Plan in 2020

स्माटफोन यूजर्स एवं जिओ फोन Users के लिए 2019 के अंत में रिलायंस jio ने एकनई घोषणा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि हम जल्दी ऐसी सर्विस लॉन्च कर रहे हैं जिसमें यूजर को ₹2020 के Plan में एक Jio फोन तथा उसमें 1 साल तक की कॉलिंग एवं डाटा Services पा सकते हैं!

इसमें रोजाना आपको 500MB डाटा और 100 sms तथा jio Apps को एक्सेस करने की सुविधा मिलती है! बता दें जिओ द्वारा नए साल में दिए इस नए offer को 2020 Happy New Year offer कहां गया है! हालांकि इस ऑफर का इस्तेमाल स्मार्टफोन यूजर्स भी कर सकते हैं! जिसमें सभी Jio Apps को एक्सेस करने लिए 1.5 GB unlimited डाटा एवं अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

Best Jio Phone Recharge Plans 2020: Price, Benefits, Validity

Rs 75 0.1GB/Day (3GB) 28 Days Unlimited Jio To Jio 50 SMS/Day
Rs 125 0.5GB/Day (14GB) 28 Days Unlimited Jio To Jio 300 SMS/Day
Rs 155 1GB/Day (28GB) 28 Days Unlimited Jio To Jio 100 SMS/Day
Rs 185 2GB/Day (56GB) 28 Days Unlimited Jio To Jio 100 SMS/Day

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना Jio के लेटेस्ट रिचार्ज प्लांस के बारे में आपको इनमें से jio का कौन सा प्लान सबसे अधिक पसंद आया आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं!

यहां भी पढ़ें:- Jio Sim Me Caller Tune Kaise Set Kare ?

साथ ही जानकारी को आप अधिक से अधिक सोशल मीडिया शेयर पर कर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपने लिए jio का बेहतरीन प्लान सिलेक्ट कर सके! धन्यवाद..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here