Kumkum Bhagya Abhi Mehra Pragya Biography

0
4277
Kumkum Bhagya Abhi Mehra Pragya Biography

Zeetv के Popular shows में से एकKumKum Bhagya Tv Serialको देश भर से करोड़ों दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है, और यदि आप भी इस tv सीरियल के मुख्य कलाकार Rockstar Abhishek Mehra और Pragya के किरदार को पसंद करते हैं तो आज इस आर्टिकल में आपको इन दोनों कलाकारों के विषय पर जानकारी पाने का मौका मिलेगा! Kumkum Bhagya Kundli Bhagya Abhi Pragya

दोस्तों अनेक दर्शक आज जानना चाहते हैं की Abhi Mehra Ka Real Name Kya Hai, Real Life में अभी मेहरा की पत्नी कौन हैं? अभी मेंहरा एक show करने का कितना पैसा लेते है! इसके अलावा चश्मिश,फुग्गी जैसे नामों से बुलाई जाने वाली सीरियल की मुख्य कलाकार Miss प्रज्ञा के बिना यह show अधूरा है लेकिन Real life में उन्होंने शादी की या नहीं? यदि हाँ तो उनके पति का क्या नाम है? उनका असली नाम क्या है? इस बारे में आज भी कई दर्शक नहीं जानते!

Read:> Abhi Pragya Ki Full Story ?

Kundli Bhagya Kumkum Bhagya Abhi Mehra, Pragya, Bulbul, Tannu, Aaliya, Full Biography

दोस्तों वैसे तो किसी की Real life से हमें क्या लेना? परन्तु जब इतने बड़े पर्दे पर हम लोगों द्वारा इस serial को Love&support दिया जाता है, तो ऐसे में इनके बारे में जानना जरुरी हो जाता है, इसलिए  आज हम हाजिर हैं Allhindisupport साईट पर यह सभी जानकारियां देने के लिए! उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए काफी Interesting होने के साथ ही knowledge full भी होगी! तो यदि आप excited हैं अभी और प्रज्ञा की Real life के बारे में जानने के लिए तो आइये शुरू करें और सबसे पहले जानते हैं की 

Abhishek Mehra Real Name क्या है Full Biography

अभी मेंहरा का वास्तविक नाम Shabir Ahluwalia है! उनका जन्म 10 अगस्त 1979 में हुआ था! अब तक shabir दो फिल्मों में भी काम कर चुके हैं उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुवात  Shootout at Lokhandwala. से की और उनकी दूसरी फिल्म Mission Istanbul थी!

Abhi Mehra की Wife कौन है ?

अभी मेंहरा की Real Wife Kanchi Kaul है! कांची भी एक actress हैं जो अब तक कई Television shows& films में काम कर चुकी हैं! आपको बता दें kanchi Aza Ahluwalia और Ivarr Ahluwalia नामक दो Baby boy को जन्म दे चुकी हैं

Abhi Mehra एक show के कितने पैसे लेते हैं?

75,000-/जी हाँ एक show के अभी मेंहरा इतने पैसे लेते हैं, वहीं show के अहम कलाकारों में गिने जाने वाली तन्नु तथा आलिया को एक show के 40,000-/ रूपये मिलते हैं! तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की monthly यह कलाकर कितना पैसा इस serial से कमा लते हैं!

तो दोस्तों इस तरह हमने अभी मेहरा की निजी जिन्दगी के बारे में जानकारी ली! अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते है Miss प्रज्ञा की Real Life के बारे में

Pragya Ka Real Name Kya Hai Full Biography

दोस्तों kum kum Bhagay में Abhi Mehra Ki Wife Pragya Real Name Kya Hai Sriti jha है ! और कई दर्शक सोचते हैं उनकी शादी हो चुकी होगी? और उनके Real Husband का नाम क्या है

Pragya Ke Husband Ka Kya Name Hai

दोस्तों हालांकि श्रीति झा की उम्र इस समय 33 वर्ष है,परन्तु उन्होंने अभी तक शादी करने का फैसला नहीं लिया है! जी हां वास्तविक जिंदगी में देखें तो प्रज्ञा एक शादी शुदा महिला नहीं है!

Pragya की sister का Naam Kya Hai

वैसे तो कुमकुम भाग्य सीरियल में BULBUL प्रज्ञा की सिस्टर है,परंतु निजी जिंदगी में श्रीति की एक बड़ी बहन है जिनका नाम मीनाक्षी है

Pragya एक show का कितना पैसा कमाती है

दोस्तों kum kum भाग्य show की इस मुख्य कलाकार को एक show का 50,000 रुपये मिलते हैं! तो आप सोच सकते हैं Monthly इस सीरियल से shriti Jha कितना कमाती होंगी!

तो साथियों अब हम show के अन्य कलाकारों Tannu और आलिया की बात करते है, जिनकी Real life के बारे में भी अनेक KumKum Bhagya के दर्शक जानना चाहते हैं

Tannu Ka Real Name Kya Hai Full Biography

कुमकुम भाग्य की मुख्य ड्रामेबाज़ Tannu का वास्तविक नाम Leena Jumani हैं, Leena एक indian अक्स्ट्रेस एवम Model हैं और वह अब तक कई tv सीरिअल्स में काम कर चुकी है! आपको बता दें हाल ही में leena ने अपने बॉयफ्रेंड Rahul Sachdeva के साथ सगाई की है!

Aaliya Ka Real Name Kya Hai Full Biography

आलिया का Real Name शिखा सिंह है! जिनका Hometown पंजाब है और वह भी एक actress हैं जो कुमकुम भगय के अलावा अन्य tv सीरिअल्स में main Role Play कर चुकी हैं!

  1. Abhishek Mehra Real Name क्या है Full Biography
  2. Abhi Mehra एक show के कितने पैसे लेते हैं?
  3. Pragya Ka Real Name Kya Hai Full Biography
  4. Pragya एक show का कितना पैसा कमाती है
  5. Tannu Ka Real Name Kya Hai Full Biography
  6. Aaliya Ka Real Name Kya Hai Full Biography

तो दोस्तों इस तरह आपने आज जाना kumkum भाग्य के कुछ main Artist के बारे में! यदि आप इन कलाकरों में से किसी और के बारे में जानना चाहते हैं तो comments में अपने विचारों को बता सकते हैं साथ ही इस जानकारी को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें! फिर मिलते है Next आर्टिकल मे धन्यवाद जय हिन्द जय भारत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here