दोस्तों मोबाइल की तरह यदि आप अपने PC या लैपटॉप में व्हाट्सप्प चलाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको Laptop Computer Me WhatsApp Download कैसे करे , इस विषय पर विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
दोस्तों देश दुनिया में कहीं भी रहकर व्हाट्सप्प के जरिए हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों से हर पल Connected रह पाते हैं इसीलिए आज शायद ही कोई ऐसा Smartphone यूजर हो जो व्हाट्सप्प का इस्तेमाल न करता हो।
दोस्तों जिस तरह हम आसानी से मोबाइल में व्हाट्सएप चलाते हैं उसी तरीके से लैपटॉप में भी व्हाट्सप्प चलाया जा सकता है बस उसका थोड़ा सा तरीका अलग है।
लेकिन यदि आप आज के इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ते हैं तो आप सरलता पूर्वक जान पाएंगे कि कैसे step by step आप अपने Laptop में सिर्फ 5 मिनट में डाउनलोड कर WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए बिना देरी किए आज के इस आर्टिकल को हम शुरू करते हैं, और सबसे पहले हम जानते हैं।
यहाँ पड़े:- YoWhatsApp Download Kaise Kare , YoWhatsApp Latest Version ?
Laptop Computer में WhatsApp Download के लिए जरूरी चीजें ?
- इंटरनेट कनेक्शन
- एक पीसी या लैपटॉप
तो यह दोनों ही चीजें हैं आपके पास तो आपको किसी से भी लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाएं, यह पूछने की जरूरत नहीं है आप आसानी से खुद ही व्हाट्सप्प चला पाएंगे।
वैसे आपको मैं यह भी बता दूं कि आप अपने Laptop, PC में बिना व्हाट्सएप डाउनलोड किए बगैर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जी हां इस आर्टिकल में आपको नीचे यह भी बताएंगे कि कैसे आप बिना Software के अपने PC में WhatsApp चला पाएंगे।
लेकिन उससे पहले हम उन दोस्तों की समस्या को सुलझाते हैं जो आपने लैपटॉप में WhatsApp डाउनलोड करना चाहते है।
यहाँ पड़े:- Whatsapp Par Ladki Kaise Pataye Impress Kare 2020 ?
लैपटॉप कंप्यूटर में व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करे ?
1. WhatsApp डाउनलोड करने के लिए अपने कंप्यूटर लैपटॉप से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
2. अब आप व्हाट्सप्प की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे यहां से आप अपने कंप्यूटर के लिए व्हाट्सप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
3. यदि आपके कंप्यूटर में विंडोज का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो Download for Windows ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
4. क्लिक करते ही सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
5. डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करने के लिए डाउनलोड की गई फाइल पर क्लिक करें।
6. और WhatsApp को अपने कंप्यूटर में सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर लीजिए।
7. इंस्टॉल करने के बाद डेस्कटॉप पर आपको Whatsapp ऐप देखने को मिल जाएगा अब आप इस पर क्लिक करें।
व्हाट्सप्प ऐप ओपन करते ही यहां पर आपको एक QR कोड scan करने का ऑप्शन मिलेगा तो यहां यदि आप अपने मोबाइल के साथ साथ लैपटॉप पर भी same अकाउंट पर व्हाट्सप्प इस्तेमाल करना चाहते हैं
- तो अपने मोबाइल पर व्हाट्सप्प ओपन करें।
- ऊपर 3 dots पर Tap करें।
- उसके बाद WhatsApp Broadcast ऑप्शन पर tap करें।
अब यहां आप अपने मोबाइल से लैपटॉप की स्क्रीन पर दिए गए QR code को स्कैन करें और स्कैन करते हैं कि आपके सामने कंप्यूटर पर आपका Whatsapp अकाउंट भी खुल जाएगा।
अब आप अपने लैपटॉप से भी किसी के साथ chatting कर सकते हैं, आपके सारे send-receive लिए गए मैसेजेस आपको अपने मोबाइल पर भी देखने को मिलेंगे।
आपने देखा किस तरह मोबाइल के साथ साथ लैपटॉप में Whatsapp सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किया जाता है अब हम जानेंगे बिना WhatsApp को इंस्टॉल किए बगैर आप कैसे लैपटॉप में WhatsApp चला सकते हैं।
यहाँ पड़े:- WhatsApp Status Video Kaise Download Kare 2020
Laptop Computer में Whatsapp कैसे चलाएं ?
दोस्तों अब हम आपको दूसरा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको लैपटॉप में व्हाट्सप्प चलाने के लिए आपके पास बस इंटरनेट होना चाहिए।
और एक web ब्राउज़र होना चाहिए जिसमें आप वेबसाइट की मदद से व्हाट्सएप चला सके।
1. अपने कंप्यूटर में वेबसाइट के माध्यम से व्हाट्सप्प चलाने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम ओपन करें।
2. सर्च बार में Web.WhatsApp.com सर्च करें।
3. सर्च करने के बाद दोस्तों आपके सामने एक पेज खुलेगा इस पेज में आपको एक QR कोड दिखेगा आपको इसे अपने मोबाइल से स्कैन करना होगा तभी आपका व्हाट्सएप चलेगा।
4. तो अब आप अपने मोबाइल पर आएं और ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करें यहां व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब आपका मोबाइल उस QR कोड को स्कैन कर सकता है तो अपने मोबाइल से उस QR code को स्कैन करें।
6. जैसे ही आप scan कर लेते हैं, दोस्तों आपके मोबाइल में जो व्हाट्सएप अकाउंट है वही आपकी लैपटॉप की स्क्रीन पर भी show हो जाएगा।
आप देख सकते हैं WhatsApp App की तरह यहां भी कंप्यूटर पर आपके व्हाट्सएप के सभी chats देखने को मिल रहे हैं, यहां से भी आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों जिससे भी आप बातचीत करना चाहते उन्हें मैसेज कर सकते हैं ।
और उनका जो मैसेज आएगा उसे भी आप अपने लैपटॉप स्क्रीन पर पढ़ सकते हैं।
दोस्तों इस तरह आपने सीखा कि कैसे लैपटॉप पर WhatsApp चलाया जाता है, बिना Whatsapp सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किए बगैर।
तो साथियों आज के आर्टिकल में बस इतना जी आपको लैपटॉप में Whatsapp कैसे चलाएं टॉपिक पर यह आर्टिकल कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में बताएं यदि आपको अभी भी Whatsapp चलाने में दिक्कत आ रही है तो।
नीचे कमेंट बॉक्स में पूछें कि आपको क्या समस्या आ रही है साथ ही जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इसको शेयर भी कर दें।
हम हमेशा ऐसी ही उपयोगी जानकारी अपने पाठकों के लिए लाते रहते हैं तो आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।