Laptop Me Live TV Kaise Dekhe – Laptop Me Jio Tv Kaise Chalaye!

0
2387
Laptop Me Live TV
Laptop Me Live TV Kaise Dekhe - Laptop Me Jio Tv Kaise Chalaye!

Laptop में TV कैसे चलाएं? दोस्तों क्या आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में TV चलाना चाहते हैं? परंतु नहीं पता Laptop में टीवी कैसे देखें? तो फिर आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक बेहद सरल तरीका बताने जा रहे हैं। Laptop Me Live TV ?

दोस्तों आज हम सभी के पास इंटरनेट पहुंच चुका है तो ऐसे में कई लोग खाली समय में इंटरनेट का इस्तेमाल नई Movies, TV shows इत्यादि को देखने अर्थात मनोरंजन के लिए करते हैं! लेकिन शुरुआत में कई सारे नए यूजर्स को Laptop में टीवी कैसे देखें यह समस्या उत्पन्न होती है।

जिसे देखते हुए आज हम आपके लिए इस लेख में एक ऐसा उपाय लेकर आएं हैं, जिससे आप बड़ी आसानी से अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर टीवी के चैनल्स एवम् प्रोग्राम्स को देख पाएंगे!

लैपटॉप पर टीवी देखने का एक बड़ा फायदा यह है कि आपने TV पर जिन प्रोग्राम्स को Miss कर दिया है उन्हें बाद में अपनी सुविधा के मुताबिक किसी भी Time आप देख सकते हैं। तो चलिए अब हम इस Article की शुरुआत करते हैं और जानते हैं!

Laptop Me Live TV Kaise Dekhe ?

दोस्तों लैपटॉप में टीवी देखने के लिए कई सारे तरीके हैं, यदि आप इंटरनेट से Live TV देखना चाहते हैं! तो आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट से भी टीवी देख सकते हैं यहां हमने कुछ Best वेबसाइट की List जारी की है, जिन पर जाकर आप टीवी देख पाएंगे।

Yupp Tv

लैपटॉप में टीवी देखने के लिए यह वेबसाइट काफी पॉपुलर है यदि आप अपने लैपटॉप में टीवी देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Yupp Tv की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Yupptv.com

1. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आप yupp Tv साइट के होम पेज पर आ जाएंगे!

2. आप देख सकते हैं यहां पर कहीं सारे Tv चैनल्स की लिस्ट दी गई है, साथ ही Menu में Live, Tv Catchup, Tv shows, Movies, Devices की अलग-अलग कैटेगरी दी गई है!

3. तो आप लाइव टीवी देखना चाहते हैं तो लाइव टीवी Option पर क्लिक करें अब आप देख सकते हैं सभी Live टीवी चैनल के नाम जिन्हें आप इस साइट पर देख सकते हैं मान लीजिए आप Aaj tak live देखना चाहते हैं, तो उस चैनल पर क्लिक कर दीजिए।

4. क्लिक करते ही न्यू पेज ओपन होगा और अब आप यहां से आज तक न्यूज़ चैनल को लाइव देख सकते हैं!

और दोस्तों इसी प्रकार आप अन्य लाइव Channels को भी देख सकते हैं यहां पर आपको न्यूज़ चैनल्स के अलावा Entertainment spirituals इत्यादि चैनल्स भी देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आप लाइव इस समय Yupp Tv के माध्यम से अपने Laptop Me Live TV देख सकते हैं।

इसी प्रकार Movies वाले सेक्शन पर क्लिक करते हैं, यहां पर आपको Hindi Movies, साउथ Movies देखने को मिल जाएंगीन आप जिस भी मूवी को देखना चाहते हैं उस मूवी पर क्लिक कर उसे Watch कर पाएंगे।

1. लेकिन यदि आप पहली बार इस वेबसाइट पर आएं हैं, तो मूवी देखने के लिए आपको Signup करना होगा तो साइन अप बटन पर क्लिक करें।

2. उसके बाद New पेज ओपन होगा, इसमें अपना Email id, मोबाइल नंबर, country select करें, और उसके बाद पासवर्ड Type करें, और नीचे दिए Sign up पर क्लिक कर दीजिए।

3. इतना करते ही आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज कर Verify कर लीजिए!

4. और इतना करते ही आप Successfully Login कर चुके होंगे।

5. अब आप उस मूवी को प्ले कर सकते हैं और TV की तरह ही लैपटॉप में बेहतरीन फिल्मों का आनंद ले सकते हैं!

Zenga TV

जी हां दूसरी जानी मानी वेबसाइट है Zenga TV जिसे भारत में ऑनलाइन, लैपटॉप में टीवी देखने के लिए काफी अधिक इस्तेमाल किया जाता है आइए जानते हैं आप किस तरीके से इसमें टीवी देख सकते हैं!

Zengatv.com

1. सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन On करें औ Google Chrome में Zengatv.com साइट ओपन करे!

2. इस वेबसाइट पर आते ही आपको कहीं सारे चैनल देखने को मिलेंगे और ऊपर अलग-अलग प्रोग्राम्स की कैटेगरी दी गई है जैसे कि आप यहां से Live चैनल्स, Movies, वीडियोस, Music तथा अन्य चैनल्स को देख सकते हैं।

3. यदि आप किसी भी लाइव चैनल को देखना चाहते हैं, तो live सेक्शन पर क्लिक करें! और उसके बाद आप जिस टीवी चैनल को लाइव देखना चाहते हैं movies, news, लाइफस्टाइल इत्यादि किसी भी type को सेलेक्ट कर लीजिए।

4. अब आपके सामने टीवी चैनल्स की लिस्ट आ जाएगी आप जिस भी TV चैनल को देखना चाहते हैं उस tv चैनल पर क्लिक कर उसे लाइव देख सकते हैं। Laptop Me Live TV ?

5. इसी प्रकार यदि आप मूवी देखना चाहते हैं तो मूवीस वाले सेक्शन पर जाएं और अब आपको यहां पर मूवीस की बड़ी लिस्ट आपके सामने आ जाएंगी।

आप जिस मूवी को देखना चाहते हैं, सिंपली उस मूवी पर क्लिक कर दीजिए और वह मूवी play होना स्टार्ट हो जाएगी साथ ही इस वेबसाइट पर आपको ऊपर एक सर्च bar दिया गया है, जहां से आप अपने फेवरेट टीवी चैनल या प्रोग्राम को सर्च कर सकते हैं।

Note:- इन वेबसाइट पर टीवी देखना फ्री है, लेकिन यहां पर आपको फ्री डिश के अधिकतर चैनल देखने को मिलेंगे।

तो दोस्तो यह थी दो पॉपुलर वेबसाइट जहां से आप बहुत ही आसान तरीके से अपने लैपटॉप में टीवी देख सकते हैं। इसके अलावा कुछ और मेथड हैं जिनके जरिए आप Laptop में टीवी देख सकते हैं, आइए उनके बारे में भी जानते हैं!

लैपटॉप या PC में JIO TV कैसे चलाये ?

दोस्तों मोबाइल में तो TV देखना अब काफी आसान हो चुका है, क्योंकि Jio यूजर्स Jio TV App के माध्यम से अपने पसंदीदा टीवी चैनल एवं मूवीस को Jio TV में देख पाते हैं लेकिन कंप्यूटर में इसका क्या solution है और आप कैसे लैपटॉप में Jio TV देख सकते हैं, आइए जानते हैं! Laptop Me Jio Tv Kaise Chalaye!

Laptop में Jio TV चलाने के दो तरीके हैं, पहला तो आप वेबसाइट के माध्यम से Jio TV Access कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आप Jiocinema.com को अपने कंप्यूटर में ओपन करें!

2. ओपन करते ही आप स्क्रीन पर देख सकते हैं, आपके सामने वे सभी Tv shows, Latest Movies देखने को मिलते हैं जो आपको अपने Jio Tv App पर मोबाइल में देखने को मिल जाते हैं।

Laptop Me Live TV

3. अब आप इनमें से अपने पसंदीदा TV Show को देखना चाहते हैं तो उस TV Show पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करते हैं यहां Laptop में देखने के लिए सबसे पहले Sign in करना होगा!

4. साइन इन करने के दो Option है या तो आप Jio नंबर की मदद ले सकते हैं या Jio id से यहां हम Jio Number की मदद से करेंगे!

5. अब आपको यहां पर अपना Jio मोबाइल नंबर Add करना होगा और उसके बाद के Get OTP भी बटन पर क्लिक करें!

6. इतना करते ही अब आपके नंबर में जो ओटीपी आया है, उस OTP को दर्ज कर दीजिए।

Laptop Me Live TV

7. अब नीचे दिए गए साइन इन बटन पर क्लिक कर दीजिए। और इस तरह Successfully Login करने के बाद अब आप जिस भी TV show या लेटेस्ट मूवीज या जिस भी प्रोग्राम को देखना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दीजिए।

8. Click करते ही वह प्रोग्राम आपके लैपटॉप पर ऑनलाइन Play होने लग जाएगा और अब आप जिस भी क्वालिटी में इस प्रोग्राम को अपने लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, क्वालिटी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

Laptop Me Live TV

9. इसके अलावा Jiocinema साइट में आपको ऊपर TV का एक सेक्शन मिलेगा उस पर क्लिक करते हैं तो यहां पर आपको टीवी के सभी पॉपुलर shows देखने को मिलेंगे!

जैसे कि छोटी सरदारनी, डांस दीवाने इत्यादि आप कॉमेडी Show, Latest show, Top shows इत्यादि कैटेगरी आपको जिस भी टाइप के TV shows देखने हैं, आप उस show को देख सकते हैं!

10. उसके बाद यहां पर म्यूजिक का एक सेक्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपको बॉलीवुड सिनेमा के लेटेस्ट सोंग्स की लिस्ट यहां पर देखने को मिलेगी आपको इन वीडियो सोंग्स मैसेजेस सॉन्ग को भी प्ले करना है आप एक क्लिक लेटेस्ट सोंग्स का आनंद ले सकते हैं।

Laptop Me Live TV

11. इसके अलावा साइट पर Clips का एक ऑप्शन दिया है, जहां पर छोटी-छोटी क्लिप्स दी गई है इन interesting क्लिप्स का भी आप आनंद ले सकते हैं।

Laptop Me Live TV

और अंत में आपको एक search बटन ऊपर की side में देखने को मिलेगा जहां से आप मूवी, टीवी शो, म्यूजिक इत्यादि किसी भी कंटेंट को यहां से सर्च कर लैपटॉप पर देखना शुरू कर सकते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार JioTv का आनंद आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी ले पाएंगे!

Using Bluestacks

दोस्तों कंप्यूटर के लिए पॉपुलर App है Bluestacks जिसकी मदद से आप मोबाइल Apps को अपने कंप्यूटर पर भी देख सकते हैं!

तो यदि आप अपने मोबाइल से टीवी shows को अपने लैपटॉप पर play करना चाहते हैं तो दूसरा तरीका यह है जिसमें आप Bluestacks सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर Jio tv Apps को लेपटॉप में चला सकते हैं।

दोस्तों अब आज के इस आर्टिकल को यहीं समाप्त करते हैं, मुझे आशा है Laptop Me Live TV Kaise Dekhe? अब आप जान चुके होंगे इस लेख के संबंध में आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में बता सकते हैं!

साथ ही जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें। जय हिन्द जय भारत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here