2020 IPL शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन रह गए हैं! क्रिकेट के दीवानों के लिए एक बार फिर से जश्न मनाने का समय आ चुका है। दोस्तों हम में से कुछ लोग आईपीएल को टीवी में देखते हैं तो वहीं कुछ लोग मोबाइल में देखते हैं। लेकिन Hotstar Mobile IPL Cricket ?
सभी लोगों को यह पता नहीं है है। इसलिए उन सभी आईपीएल दर्शकों के लिए आज हम एक आसान तरीका लेकर आएं है! जिससे वह अपने मोबाइल में IPL का लुत्फ उठा सकें।
दोस्तों IPL को इंडिया में एक त्योहार के रूप में जाना जाता है! यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ा मौका होता है जब वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखते हैं।
लेकिन दोस्तों यह तो आप भी भली-भांति जानते हैं कि IPL देखने के लिए हर जगह चूंकि TV तो नहीं ले जा सकते! तो फिर ऐसे में हम मोबाइल का इस्तेमाल कर इंटरनेट कनेक्शन के जरिए मोबाइल में आईपीएल देख सकते हैं।
चलिए बिना देरी किए जानते हैं कौन-कौन से हैं वह तरीके जिनसे आप मोबाइल में आईपीएल देख सकते हैं।
Hotstar Mobile IPL Cricket Mobile Me IPL kaise dekhe ?
Using hotstar
यदि आपने पहले कभी मोबाइल में लाइव मैच का आनंद लिया होगा! तो आप Hotstar के बारे में जरूर जानते होंगे! जी हां हम Hotstar एप्लीकेशन में TV Shows, Movies के साथ साथ Live matches भी देख सकते हैं।
दोस्तों शुरुआत में जब Hotstar को लांच किया गया था तो हम सभी इससे Free में सब कुछ देख पा रहे थे!
परंतु आज के समय में Hotstar से लाइव cricket मैच, मूवीस, इत्यादि Content देखने के लिए पैसे देकर इस्तेमाल करने के लिए हमें एक Monthly subscription लेना पड़ता है। लेकिन क्योंकि हर कोई तो Hotstar पर पैसा नहीं लगा सकता! इसलिए कई लोग Hotstar से आज कल मैच नहीं देख पा रहे हैं।
दोस्तों यदि आपके साथ भी यही समस्या है! तो आप नीचे दिए गए steps को ध्यानपूर्वक Follow कर Hotstar के जरिए बिल्कुल फ्री में live matches या कोई भी अन्य कॉन्टेंट देख सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे
• दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Hotstar के ओरिजनल वर्जन को Uninstall कर लीजिए।
• और उसके स्थान पर आपको Hostar की तरह ही यह दूसरी Apk इंस्टॉल करनी होगी।
• दोस्तों ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर Hotstar की तरह दिखाया देने वाली दूसरी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए।
क्योंकि गूगल पर यह ऐप नहीं है तो आपको इस App को गूगल से ही डाउनलोड कर अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।
•दोस्तों जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक से इस apk को डाउनलोड कर लेते हैं तो अब आप App पर क्लिक करें! और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
दोस्तों यदि यह App डायरेक्टली install नहीं होती है! तो आपको settings में से Unkown sources को enable करना होगा। इस दौरान App को इंस्टॉल करने में कोई दिक्कत आती है तो आप comments में पूछ सकते हैं।
•तो जैसे ही यह App successfully इंस्टॉल हो जाता है अब आपको इस App को ओपन करना है।
•दोस्तो आप देखेंगे इस App का color भी Hotstar से थोड़ा अलग है। लेकिन हॉटस्टार की तरह आप यहां से लाइव matches, videos, Tv shows को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।
•आप इस Hotstar ऐप में कोई भी वीडियो प्ले करते हैं! आप उसे बिना रोक-टोक के काफी देर तक देख सकते हैं।
तो अब आप इस तरह 2020 में बिना कोई पैसा खर्च किए बगैर Live IPL का Hotstar से आनंद ले पाएंगे।
दोस्तों इस App का अधिक फायदा आप तब ले पाएंगे जब आप wifi नेटवर्क से कनेक्टेड रहेंगे। क्योंकि आप बेहतर क्वालिटी में लंबे समय तक IPL, मूवीस इत्यादि को डाटा की फिक्र किए बिना लंबे समय तक देख पाएंगे।
Computer, laptop में 2020 IPL कैसे देखें?
दोस्तों यह तो तरीका था जिससे हम अपने Android स्मार्टफोन में आईपीएल को बिना रुकावट देख सकते हैं! लेकिन वहीं दूसरी तरफ यदि आप लैपटॉप, कंप्यूटर डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो Hotstar की help से आप कंप्यूटर में भी लाइव मैचेस देख सकते हैं।
लेकिन जैसा कि मैंने कहा कंप्यूटर में भी Live मैच देखने के लिए आपको एक monthly plan subscription लेना होगा। परंतु यदि आप फ्री में अपने कंप्यूटर में भी live ipl मैच देखने का तरीका जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यही Hotstar कि एप्लीकेशन अपने कंप्यूटर डिवाइस में Run करनी होगी
अभी आप सोच रहे है कि एंड्राइड एप्लीकेशन को कैसे कंप्यूटर में चलाएं! तो इसके लिए एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर Bluestacks है। जिसके माध्यम से आप किसी भी App को कंप्यूटर, लैपटॉप अर्थात अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां हमने ब्लूस्टैक्स सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने का लिंक दिया है! इस लिंक पर क्लिक कर आप bluestacks सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर डिवाइस में इंस्टॉल कर लीजिए
सक्सेसफुली इंस्टॉल करने के बाद आप अपने सभी Android Apps को कंप्यूटर में रन कर सकते हैं! तो आप कंप्यूटर में इसी Hotstar को Run करें! और वहां पर लाइव मैच को प्ले करके आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर देख पाएंगे।
note:-Bluestacks सॉफ्टवेयर को Run करने या इसे इंस्टॉल करने में किसी तरह की दिक्कत आती तो कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्नों को जरूर पूछें! हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे।
conclusion
तो दोस्तों मुझे आशा है! आपको मोबाइल और कंप्यूटर में Live 2020 ipl देखने का यह तरीका पसंद आया होगा। लेकिन live matches देखने की जब बात आती तो इंटरनेट कनेक्शन फास्ट होना जरूरी है! साथ ही बेहतर है कि आप Wifi network से connected रहे क्योंकि सभी यूजर्स को एक लिमिटेड मोबाइल डाटा ही मिलता है आप यह भली-भांति जानते हैं।
हम मोबाइल या कंप्यूटर में लाइव आईपीएल देखने के लिए आपको यही suggest करेंगे कि आप वाईफाई नेटवर्क से कनेक्टेड रहे । तो दोस्तों क्या आप मेरे विचारों से सहमत हैं और आपको आज का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
फ्री में Hotstar Mobile IPL Cricket यह तरीका आपको पसंद आया है तो अधिक से अधिक इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसे ही Usefull पोस्ट इस ब्लॉग में लाते रहे!