मोबाइल से लोकेशन ट्रैक कैसे करे किसी भी यूजर की ?

0
4453
Mobile Se Location Track
Mobile Se Location Kaise Track Kare Kisi Bhi User Ki

Mobile Se Location Track कैसे करे, दोस्तों आज स्मार्टफोन में कई सारे Apps है, जो यूजर को सुविधा देते हैं कि वह कहीं से भी इंटरनेट की मदद से अपनी Location को किसी दूसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं।

लेकिन  यदि आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार या गर्लफ्रेंड है जिसकी लोकेशन को आप देखना चाहते हैं परंतु वह आपको अपनी लोकेशन शेयर नहीं करना चाहता।

ऐसे में आप उसके साथ जबरदस्ती तो नहीं कर सकते 😊 लेकिन हां एक ऐसा तरीका जरूर है जिससे आप आप उसकी Live लोकेशन को बिना उसे पता चले बगैर अपने Mobile पर चेक कर सकते हैं।

जी हां, अब आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं बशर्ते  आपको वह Correct तरीका पता होना चाहिए जिससे यूजर की Location को देखा जा सकता है तो यदि आप तैयार हैं आज के इस लेख की इस ट्रिक को जानने के लिए तो कृपया इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

तो साथियों चलिए बिना देरी किए आज के इस लेख को शुरू करते हैं लेकिन शुरू करने से पूर्व मैं आपको यह चीज पहले ही Clear कर दूं कि…⇓

किसी भी User की Location को चोरी-छिपे Track करना उसकी Privacy (गोपनीयता) का हनन करना अपराध की श्रेणी में गिना जाता है। इसलिए यह बेहतर होगा कि आप उस व्यक्ति से पूछ कर उसकी लाइव लोकेशन को Track करें!😊

User की लोकेशन को Track करने के लिए आवश्यक चीजें– जिस व्यक्ति की लोकेशन आप पता करना चाहते हैं उसका मोबाइल आपके पास होना चाहिए उस फोन में इंटरनेट Connection Available होना चाहिए, तभी आप उसकी लाइव लोकेशन चेक कर सकते हैं।

Mobile Se Location Track कैसे करे ?

दोस्तों यदि यह दोनों ही चीजें अवेलेबल होती हैं तो आप उस यूजर की लोकेशन को कहीं से भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए पता कर पाएंगे

तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको दूसरे व्यक्ति (जिसकी Location को Track करना चाहते है) उसके स्मार्टफोन में एक App को डाउनलोड करना होगा।

STEP 1  Play store पर जाएं, और Follow Me GPS नामक App को डाउनलोड कर लीजिए।

STEP 2   जैसे ही आप इस ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं, तो अब App को ओपन करने पर सबसे पहले आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको Settings पर Tap  करना होगा।

STEP 3  Settings पर आने के बाद यदि यह App कुछ Permission मांगता है, तो उसे Allow कीजिए

STEP 4   और उसके बाद यहां पर आपको सबसे ऊपर New user Register And account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

STEP 5   उसके बाद आपको यहाँ कुछ Details Enter करनी होगी, सबसे पहले Username टाइप करें! उदाहरण【 Sumit67 】

STEP 6   फिर Password, Confirm पासवर्ड तथा अंत में अपनी Email id Enter करने के बाद आपको नीचे Continue पर Tap करना होगा। 

Mobile Se Location Track

STEP 7   उसके बाद यहां पर आपको Interval Time को 1 मिनट सेट करना होगा, तथा नीचे Save बटन पर क्लिक कर दीजिए अब उसके बाद नीचे start बटन पर क्लिक करें, और अब यह app कार्य करना शुरू कर देता है।

Mobile Se Location Track

यदि इस दौरान App कोई Error Show करता है तो आप नीचे दिए गए Menu बटन पर जाकर उसको Fix कर सकते हैं।

तो दोस्तों जैसे ही यह अपना कार्य शुरु करता है, तो अब आप इस App से बाहर जाए।

और अब आप दूसरे User को इस फोन को पकड़ा दीजिए।😊 जिससे आपने यह लिया था।

अब यह App 24 घंटे उस व्यक्ति की लोकेशन को Track करता रहेगा। तो यदि आप उसकी लोकेशन को कभी भी जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Follow me वेबसाइट पर आना होगा।

STEP 8   आप यहां क्लिक कर Follow Me login पेज  पर सकते हैं।Mobile Se Location Track

साइट पर आने के बाद यहां पर आपको वह Username एवं पासवर्ड Enter करना होगा जो आपने Follow Me App की सेटिंग्स में इस्तेमाल किया था तो उस पासवर्ड से लॉगिन कीजिए।

और Login करने के बाद अगले page में आपको continue To My Map का एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर Tap कीजिए।

Mobile Se Location Track

इतना करते ही अब आपने जिस मोबाइल में FollowMe ऐप को इंस्टॉल किया था, उस व्यक्ति की लोकेशन आपको इस वेबसाइट पर Map के रूप में दिखाई देने लगेगी।

साथ ही उस फोन की बैटरी तथा अन्य इंफॉर्मेशन  भी आपको Show होंगी, तो इस तरह आप Map तथा सेटेलाइट के माध्यम से उस यूजर की लोकेशन ट्रैक कर पाहेंगे।

तो दोस्तों इस प्रकार आपने जाना की कैसे किसी भी यूजर की Mobile Se Location Track कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी मैने इस App का इस्तेमाल Personally किया है, जो कि मुझे पसंद आयाआपको कैसा लगा यह तरीका।

मुझे कमेंट में जरूर बताएं। साथ ही जानकारी पसंद आई है तो Social Media पर भी अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें Jai Hindi Jai Bharat

Useful Posts 👇😍

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here