आज के इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि आप Motu Patlu Game Download डाउनलोड कैसे कर सकते हैं और दोस्तों मैं आपको ऐसे 5 सबसे अच्छे गेम बताऊंगा जिसे आप डाउनलोड करके खेल सकते हैं।
इस आर्टिकल में,मैं जो स्टेप बताऊंगा आप उन स्टेप को पूरा अच्छे से पढ़ना अगर आपका कोई भी पॉइंट छूट जाएगा तो आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है गेम डाउनलोड करने में।
जब से मोटू पतलू कार्टून टीवी में आया है तब से बच्चों में सबसे ज्यादा प्रचलित है सबसे ज्यादा बच्चे इस कार्टून को देखना पसंद करते हैं और बच्चों के साथ साथ हम भी कभी मोटू पतलू कार्टून का लुफ्त उठाते हैं।
और जब बच्चे मोटू पतलू कार्टून को टीवी में देखते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि वह मोटू पतलू वाला गेम भी खेले लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि वह गेम कैसे मिलेगा और कौन सा अच्छा होता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही 5 सबसे अच्छे गेम के बारे में बताएंगे।
Motu Patlu Wala Game Download कैसे करे Top 5 Best Games ?
1. Motu Patlu Speed Racing
आप में से किसी बच्चे या बड़े को मोटू पतलू वाला गेम खेलना हो तो यह गेम सबसे अच्छा है क्योंकि इसके अंदर आपको मोटू पतलू के साथ साथ जॉन और उसके दो चेले भी देखने को मिलेंगे इस गेम में मोटू पतलू को उन्हें पकड़ना होता है तो यह गेम मैंने खेला था मुझे सबसे अच्छा यही गेम लगा है इस गेम के ग्राफिक्स बहुत अच्छे हैं इससे लगता है की है हम टीवी के अंदर ही देख रहे हैं।
⇓ Download Click ⇓
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने प्ले स्टोर को ओपन कर ले और वहां जाकर सर्च बार में इस गेम का नाम टाइप कर दें टाइप करने के बाद आप जैसे ही सर्च करेंगे तो सबसे पहले आपको यही हम देखने को मिलेगा जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं।
जैसे ही आप इस गेम को डाउनलोड कर लोगे और ओपन करोगे आप को जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा और फिर आपको इस गेम को प्ले कर के इस गेम का आनंद उठाना है।
2. Motu Patlu Ki Jodi King of Hill Racing
इस गेम के अंदर आपको मोटू और पतलू दोनों देखने को मिलेंगे और इस गेम के अंदर आपको रेस लगानी होती है लेकिन इस गेम की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसके अंदर बर्फ का रास्ता होता है और उसके ऊपर मोटू एक गाड़ी के अंदर बैठा होता है और वह रेस लगाता है और साथ में मोटू पतलू में जो ट्यून होती है वह भी इसके अंदर बजती रहती है।
और इस गेम को अगर आपको डाउनलोड करना है तो ऊपर जो मैंने प्रोसेस बताई है उसी तरीके से आप इस गेम को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
⇓ Download Click ⇓
और इस गेम को प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग मिली है और साथ में इसे डाउनलोड करने वाले 5 मिलियन से ज्यादा लोग है तो आप समझ सकते हैं की यह गेम कितना पॉपुलर है और आप जब इस गेम को डाउनलोड करोगे तो आपको नीचे जो इंटरफ़ेस दिख रहा है ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा।
3. Motu Patlu Car Game
अगर आप के घर में कोई बच्चा है और उसे आपको मोटू पतलू वाला गेम डाउनलोड करके देना है तो यह उसके लिए सबसे अच्छा हो सकता है क्योंकि इस गेम के अंदर आपको मोटू पतलू के साथ साथ पूरा फुरफुरी नगर दिखाई देगा।
और इसके अंदर आपको एक गाड़ी मिलेगी जिसमें आपको रेस लगानी होती है तो यह गेम बच्चों के लिए सबसे अच्छा है और इस गेम को डाउनलोड करने का तरीका भी सेम ही रहेगा।
⇓ Download Click ⇓
और प्ले स्टोर पर इस गेम को 4.0 की रेटिंग के साथ-साथ इस गेम को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
4. Motu Patlu Cooking
अगर आप में से किसी के घर में कोई छोटी बच्ची है और उसे मोटू पतलू कार्टून बहुत ज्यादा बढ़िया लगता है तो उसके लिए यह गेम बहुत अच्छा है क्योंकि इस गेम के अंदर मोटू पतलू को खाना पकाने वाला बनाया हुआ है और ज्यादातर यह गेम लड़कियां ही पसंद करती है क्योंकि कुकिंग घर में ज्यादा लड़कियां ही करती है।
इसलिए इस गेम को लड़कियां ज्यादा पसंद करती है और अगर इस गेम को आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर स्टेप बताएं हैं उन्हें फॉलो अच्छे से करके डाउनलोड कर सकते हैं।
⇓ Download Click ⇓
और इस गेम को प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग मिली है और साथ में इस गेम को 6 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया।
5. Motu Patlu Cycling Adventure
इस गेम के अंदर मोटू पतलू दोनों एक साइकिल के ऊपर बैठे होते हैं और वह साइकिल पर रेस लगाते हैं। और इस गेम के अंदर मोटू को समोसे इकट्ठे करने होते हैं जेसे कि दूसरे गेम में कॉइन होते हैं उसी प्रकार इस गेम में मोटू के लिए समोसे होते हैं तो यह गेम भी अच्छा है आप इसको एक बार जरूर ट्राई करना।
⇓ Download Click ⇓
और इस गेम की रेटिंग 3.9 की है और इस गेम को 6 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस गैम का साइज़ से 25 MB का है।
- Gadi वाला Game Download कैसे करें ?
- Free Fire में फ्री Diamond कैसे लेते हैं ?
- Ludo Game Download कैसे करे 3 बेस्ट लूडो गेम ?
- Helicopter वाला Game Download कैसे करे Top 10 गेम्स ?
Conclusion:-
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि आप Motu Patlu Game को कैसे Download कर सकते हैं और इसके अंदर मैंने 5 सबसे बेस्ट गेम बताए हैं सिर्फ डाउनलोड करके आनंद उठा सकते हैं और यह पांचो गेम मोटू पतलू के जितने भी गेम है उनमें से सबसे अच्छे हैं।
तो अगर आप इन्हें डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैंने जो पर स्टेप बताएं हैं उन स्टेप को फॉलो करते हुए आपने डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप एक भी स्टेप मिस करेंगे तो आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
और आज की हमारी पोस्ट में दी हुई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और आप हमें फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।