दोस्तों एक Keypad मोबाइल से Click की गई फोटो तथा एक Smartphone से खीचीं गई फोटो के Size में बड़ा Difference होता है क्योंकि Keypad मोबाइल में Photos का साइज KB में होता है जबकि Smartphone या DSLR कैमरा से जो Photo क्लिक करते हैं उनका साइज MB में होता है ( Online Photo Ka Size Kam Kaise Kare )
लेकिन यह बात भी साफ है जितनी अधिक फोटो CLEAR होगी उतना ही उसका Size अधिक होगा परंतु क्या ऐसा हो सकता है की बिना फोटो की Clearity को कम किए बगैर उस फोटो के साइज को कम किया जा सके! जी हां यह Possible है और इस लेख में आपको बिना Quality Loose किये फोटो के साइज को कम करने का तरीका Step By Step बताया जाएगा। Image Photo ka Size Kam Kaise kare Online
Read Also ⇒ Facebook Photo Par Like Kaise Badhaye ?
दोस्तों फोटो को Compress करने मतलब उसके Size को कम करने का फायदा यह है कि हम उस फोटो को अपने Blog, सोशल मीडिया इत्यादि प्लेटफार्म में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही कम Size की फ़ोटो एक मोबाइल में आसानी से भी Load हो जाती है।
तो यदि आप भी Photos की क्वालिटी को बिना कम किये बगैर फोटो के Size को कम करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps का ध्यान पूर्वक पालन कीजिए और आप किसी भी फोटो की साइज को आसानी से कम कर सकते हैं।
Online Photo Ka Size Kam Kaise Kare ?
1 यदि आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में किसी फोटो के साइज को कम/Reduce करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।
2 जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर Reduce Images नामक इस वेबसाइट पर आएंगे आपको Drop Your Image Here बटन दिखाई देगा आप नीचे Select Images पर क्लिक कर दीजिए।
3 अब आपको Device में से उस फोटो को Select कर लेना है जिसका साइज आप कम करना चाहते हैं, जैसे ही आप उस फोटो को Select कर अपलोड कर लेते हैं।
4 अब आप उस फोटो के Real Size को देख सकते हैं इस समय वह कितने MB की है और अब आप उस फोटो को Compress करने के लिए उसकी Width और हाइट भी Edit कर सकते हैं।
5 साथ ही उस फोटो का Format Png, Jpg इत्यादि किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है और अंत में नीचे दिए गए Resize बटन पर क्लिक कर दीजिए।
6 अब कुछ सेकंड्स का Wait कीजिए! आपकी फोटो की Resizing प्रोसेस शुरू हो जाएगी और जैसे ही Complete होती है तो आप इस Reduce की गई फोटो के Size देख सकते हैं।
आप देखेंगे कि जो फोटो 5MB की थी अब वह 1MB की हो चुकी है इसके अलावा आप उस फोटो की क्वालिटी को कम करके उस Photo के Size को कम कर सकते हैं लेकिन इससे फोटो की क्वालिटी थोड़ी खराब हो जाएगी।
अब आप दोस्तों इस Reduce की गई फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस फोटो पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं इस तरह आप बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए बगैर अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Online किसी भी फोटो के Size को कम कर सकते हैं।
Read Also ⇒ Photo Ka Background Kaise Change Kare ?
Photo Ka Size Kam Karne Ka App Download Kare ?
दोस्तों यदि आप एक Android यूजर हैं और अक्सर अपने एंड्रॉयड मोबाइल में photos को Compress करते हैं! तो ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन में Image Size Reducer Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, नीचे एंड्राइड के लिए कुछ बेस्ट Image साइज Reducer Apps के नाम दिए गए हैं।
1. Image size App यह App आपकी Images को आसानी से Resize करने में मदद करता है। इस App की मदद से आप Image के Output को भी Specify कर सकते हैं! मतलब आप Image के Inches सैंटीमीटर्स Pixel को Edit कर सकते हैं।
और एक बार इमेज तैयार होने के बाद आप Resize की गई इस इमेज को Print कर सकते हैं! और ईमेल तथा सोशल मीडिया में शेयर कर पाएंगे।
2. Photo Compress 2.0 App जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है,यह फोटो Compressor App आपकी फोटोस को बिना क्वालिटी Loose किए बगैर Compress करने में मदद करता है।
इसके साथ ही ऐप की खासियत है कि आप फोटो को High, मीडियम या Large Quality में Select कर कंप्रेस कर सकते हैं। तथा आपको जिसको जिस भी कंप्रेस वर्जन में वह फोटो पसंद आती है उस फोटो को Save कर सकते हैं।
3. Resize Me App इस ऐप की सहायता से आप एक Single Click में फोटो की साइज को Adjust कर सकते हैं। इस App में Crop, Rotate जैसे फीचर्स मौजूद है, साथ ही आप फ़ोटो को Resize कर उसे वॉलपेपर के रूप में भी डायरेक्टर सेट कर सकते हैं।
इसके अलावा Edit की गई फोटोज में आप अपना खुद का Watermark भी Add कर फोटो को प्रोफेशनल बना सकते हैं।
Read Also ⇒ Photo Edit करने के लिए सबसे Best Android Apps 2020 ?
तो साथियों यह थी Android के लिए फोटो साइज कम करने वाली बेस्ट Apps उम्मीद है अब आप को फोटो के साइज को कम करने वाली Best Tools की जानकारी मिल चुकी होगी अगर फिर भी आपको कोई भी प्रॉब्लम आ रही हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है और ?
!! यदि जानकारी पसंद आई है तो सोशल मीडिया पर भी शेयर अवश्य करें धन्यवाद जय हिन्द जय भारत !!