PayNearby Retailer ID Kaise Le, PayNearby CSP Online Apply ?

0
2013
PayNearby Retailer ID

PayNearby Retailer ID कैसे ले ⇒ दोस्तों भारतीय सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर है इसलिए समय-समय पर डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहल करती रहती है।

और इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने वर्ष 2016 में Paynearby की शुरुआत की थी जिसका इस्तेमाल कर कोई भी Money Transfer, DTH recharge, मोबाइल रिचार्ज तथा अन्य Bill payments से संबंधित कार्यों को आसानी से कर सकता हैं।

Paynearby के जरिए आप खुद Retailer बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं पिछले लेख में हमने CSC क्या है, और CSC सेंटर कैसे ओपन करें, इसकी पूरी जानकारी दी थी और आज हम जानने वाले हैं Paynearby के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।

Paynearby Kya Hai, Paynearby ID कैसे लें, Paynearby Retailer कैसे बने यदि आप जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस विषय पर पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

यहाँ पड़े:- CSC सेंटर कैसे ओपन करें ?

PayNearby क्या है ?

Paynearby की भारत का सबसे बड़ा Hyperlocal Finserver Network” है जिसकी शुरवात वर्ष 2016 में हो गई थी।

वर्तमान में Paynearby का मोबाइल एप्लीकेशन भी है।

इस App का इस्तेमाल वे सभी लोग व्यापारी यूजर्स कर सकते हैं जो Paynearby Retailer बनना चाहते हैं Paynearby app को आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

और एक बार Paynearby Retailer बनने के बाद आसपास के लोगों को सभी डिजिटल सुविधाएं जैसे आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करना, रिचार्ज, बिल पेमेंट्स इत्यादि आसानी से कर सकते हैं और इससे काफी अच्छा पैसा महीने का कमा सकते हैं।

दोस्तों इस तरह जितने ज्यादा लोग आपसे रिचार्ज, Money transfer करवाएंगे आपको प्रत्येक लेन-देन पर एक फिक्स कमीशन मिलेगा दोस्तों इस ऐप के जरिए आप दो तरीके से कमाई कर सकते हैं।

एक तो आपका कमीशन और दूसरा आप जो कस्टमर को सेवाएं देंगे उस सेवा के बदले भी कुछ चार्ज ले सकते हैं।

तो यदि आप भी Paynearby रिटेलर बनने का मन बना चुके हैं तो अब हम जान लेते हैं।

यहाँ पड़े:- Fino Payment Bank CSP कैसे खोलें ?

Paynearby Retailer ID कैसे लें ?

1.  यदि आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप Play store Paynearby App को प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करें।

2. सर्च करने के बाद आपको App मिल जाएगा इसे download कर दीजिए।

3. Paynearby ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. रजिस्ट्रेशन में अपना मोबाइल नंबर आधार नंबर, ईमेल इत्यादि जानकारियां देनी होंगी।

5. इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आप जैसे ही Details submit करते हैं आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली हो जाएगा

6. अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद तीसरे स्टेप में आपको Kyc पूर्ण करनी होगी।

7. आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों को इस App में अपलोड करना होगा जिसके बाद आपको वेरीफाई कर लिया जाएगा।

8. और आप अब Paynearby ऐप की ID लेने बाद अपने ग्राहकों को सेवाएं दे सकते हैं और इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहाँ पड़े:- CRPF कैसे Join करें – CRPF Ki Full Form Kya Hai ?

Paynearby App में मिलने वाली सुविधाएं ?

1. Paynearby Aadhar Banking (AEPS Service)

आधार card से संबंधित सभी सेवाएं आप Paynearby ऐप के माध्यम से कर पाएंगे! आप अपने ग्राहकों को उनके आधार कार्ड के माध्यम से बैंक से पैसे निकालने, आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने, पैसे ट्रांसफर करने इत्यादि कार्यों को कर सकते हैं।

और बदले में इस सेवा का भुगतान प्राप्त कर सकते है।

PayNearby Retailer ID

2. Money transfer

दोस्तों जब भी आपके पास कोई ग्राहक पैसा ट्रांसफर करने के लिए आता है और आप जब भी Paynearby App के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते हैं! तो उसका कमीशन आपको डायरेक्ट बैंक अकाउंट में मिल जाता है Paynearby ऐप आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है।

3. Mobile Recharge

ग्रामीण इलाकों में आज भी कई लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करते हैं! परंतु वे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए दुकान पर आते हैं! तो ऐसे में आप उन का रिचार्ज कर सकते हैं। उनके DTH रिचार्ज, बिजली बिल, जैसे रिचार्ज को करके सर्विस charge लेकर काफी अच्छा महीने का Earn कर सकते हैं।

तो साथियों इस प्रकार देखें तो इस एक App में आपको कई सारे विशेष फायदे मिल जाते हैं साथ में आपको सिक्योरिटी का भी भरोसा Paynearby ऐप की मदद से मिल जाता है।

यहां आप जितनी भी ट्रांजैक्शन करते हैं वे सभी secure होती हैं जिससे बैंक डिटेल Leak होने के संभावनाएं निम्न होती हैं।

तो साथियों इस आर्टिकल में आपने जाना Paynearby क्या है, PayNearby Retailer ID कैसे लें, और इससे कैसे पैसे कमाए।

हमें आशा है इस संबंध में आपको पूर्ण जानकारी मिल गई होगी यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट में पूछें साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here