PayPal दुनिया में पैसे के ऑनलाइन लेन-देन को नयी दिशा दे चुका है आज यदि हमें Internationally अर्थात अंतराष्ट्रीय रूप से एक देश से किसी दुसरे देश के व्यक्ति को पैसे Send करना हो या Receive यह दोनों ही बहुत आसान हो गया है ( Paypal Kya Hai )
जी हाँ आज Internet तक लोगों की पहुच आसान हो गयी है इसलिए अब लोग ऑनलाइन लेन-देन करने की शुरुवात करते हैं तो उन्हें PayPal नामक इस Payment सिस्टम का नाम अक्सर सुनने & देखने को मिलता है इसलिए वे Google पर PayPal क्या है PayPal कैसे इस्तेमाल करें PayPal के फायदे और यह बाकी अन्य ऑनलाइन Payment Apps से कैसे अलग है यह जानने की कोशिस करते हैं !
तो आपको जानकार ख़ुशी होगी की PayPal के विषय पर पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी ताकि आप कभी भी जरुरत पड़ने पर इस Payment System का इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए इस लेख की शुरुवात करते हैं और जानेंगे की…
Paypal Kya Hai, Aur Paypal Kaise Kaam Karta Hai ?
यदि हम साधारण शब्दों में PayPal को समझें तो PayPal एक अमेरिकन कंपनी है जो ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को ऑपरेट करती है दोस्तों हम पहले पारंपरिक रूप से पैसों का लेनदेन चेक मनी ऑर्डर के जरिए करते थे लेकिन PayPal हमें इंटरनेट के माध्यम से देश के अंदर या फिर विदेशों में रह रहे अपने दोस्तों रिश्तेदारों या फैमिली Members तक पैसे Send तथा Receive करने में मदद करता है !
मान लीजिए आप एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, और आप अमेरिका के किसी व्यक्ति या कंपनी को Services देते हैं तो उसके बदले में वह व्यक्ति आपको PayPal के माध्यम से पैसे सेंड कर सकता है इसी प्रकार आप इंडिया में रहकर अमेरिका या किसी भी Foreign Country में पैसे Send तथा Receive कर सकते हैं !
PayPal तथा Ebay दोनों पार्टनरशिप में है तथा Foreign Countries में लगभग सभी देशों में ऑनलाइन Merchants PayPal का इस्तेमाल करते हैं !
दोस्तों आप न सिर्फ ऑनलाइन Transactions के लिए PayPal का इस्तेमाल कर सकते हैं बल्कि PayPal में आपको अपने Credit Card Debit Card Details Enter करनी होती है और जब भी आपको पेमेंट करनी हो आप किसी भी Card का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं आप इससे Online शॉपिंग भी कर सकते हैं तो आइए जानते हैं और क्या क्या हम PayPal के जरिए कर सकते हैं !
• यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो Amazon Flipkart जैसी वेबसाइट में आप PayPal जरिए पेमेंट कर प्रोडक्ट्स को घर बैठे आर्डर कर सकते हैं !
• इसके अलावा यदि आप कहीं पर भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करते हैं और वहां पर आपको PayPal का Logo दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि वहां PayPal Accepted है !
• आप Phonepe Google Pay की तरह ही भारत में किसी को भी PayPal के जरिए पैसे सेंड कर सकते हैं और Dollars की बजाय Indian रूपए में पैसे सेंड और रिसीव कर सकते हैं !
• Paypal Multicurrency को सपोर्ट करता है यदि आपको किसी और मुद्रा में पैसे मिले हैं तो आप PayPal के जरिए उन्हें इंडियन रुपीस में कन्वर्ट कर सकते हैं !
• Secure | दोस्तों दुनिया भर में अनेक Countries में PayPal का इस्तेमाल होता है, इसलिए यहां पर आपके द्वारा की गई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सुरक्षित होती है और यह Fraud पेमेंट से आप को सुरक्षित रखता है साथ ही आप अपनी पेमेंट से जुड़ी या अन्य किसी समस्या के लिए PayPal customer केयर सपोर्ट से बात कर सकते हैं !
• Paypal में हर बार Payment करने के लिए आपको बार-बार अपने बैंक अकाउंट Credit कार्ड इनफार्मेशन नहीं डालनी होती है एक बार इंफॉर्मेशन डालने के बाद आप तेजी से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं।
• अन्य E–Wallet Apps की तरह PayPal के जरिए शॉपिंग करने पर आपको कैशबैक कूपन कोड इत्यादि मिलते हैं जिससे आपके पैसों की बचत होती है !
तो दोस्तों यह थे कुछ विशेष फायदे जो PayPal यूजर्स को मिलते हैं तो यदि आप जान चुके हैं कि PayPal वास्तव में है क्या और कैसे यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है तो चलिए जानते हैं PayPal पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं !
दोस्तों PayPal Account 3 Types के होते हैं Personal Premium और Business अकाउंट आइए इन तीनों ही अकाउंट के बारे में जानते हैं !
1. Paypal Personal Account Kya Hai ?
दोस्तों PayPal Personal अकाउंट के जरिए आप ईमेल Address के माध्यम से किसी को भी Payment Send और Receive कर सकते हैं और क्योकि जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है यह अकाउंट केवल Personal Use के लिए है इसलिए Online Shopping जैसे व्यक्तिगत कार्यों के लिए आप इस अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं इस अकाउंट में किए गए कुछ ट्रांजैक्शन फ्री होते हैं !
2. Paypal Premier Account Kya Hai ?
PayPal के Vip या प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं! और आमतौर पर आप बड़ी लेनदेन Paypal के माध्यम से करते हैं तो आपके लिए यह अकाउंट बनाना सही रहेगा दोस्तों इस अकाउंट को आप Personally इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे बिजनेस उद्देश्य से उपयोग नहीं किया जा सकता !
3. Paypal Business Account Kya Hai ?
यदि आपकी कोई कंपनी या संस्था है और उसके लिए PayPal के माध्यम से आप पैसे Send और Receive करने है तो आप उस कंपनी के नाम का एक बिजनेस PayPal अकाउंट बना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे यहां पर आपको प्रीमियम फीचर्स तो मिलेंगे लेकिन जब भी आप पैसे Receive करेंगे तो उस पर कुछ प्रतिशत टैक्स PayPal को देना होगा !
PayPal Par Account Banane Ke Liye Jaruri Documents ?
- Bank account
- PAN card
- Debit Card Credit Card
यदि आपके पास यह तीनों ही जानकारियां उपलब्ध हैं तो आप PayPal पर अपना अकाउंट बना सकते हैं आइए जानते हैं कि Individual अर्थात अपना Personal PayPal अकाउंट कैसे बनाएं !
Paypal Par Account Kaise Banaye ?
1 PayPal.com वेबसाइट पर विजिट करें उसके बाद PayPal Personal अकाउंट में Signup करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं !
https://www.paypal.com/in/webapps/mpp/account-selection
2 Sign Up बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Individual Account And Business Account दिखाई देगा अब आपको जिस तरह का अकाउंट बनाना है उस पर क्लिक कर सकते है हम आपको यहाँ पर Individual Account बनाना सिखाऊंगा अब आप Individual Account टिक करके Next Button पर क्लिक करदे…
3 दोस्तों इतना करने के पश्चात आपके सामने New Window ओपन होगी जिसमें आपको पर्सनल अकाउंट बनाने के लिए आपको Email और Create Password & Confirm Password डालना है ओर Next Button पर Click करना है !
4 अब आपके सामने New Page ओपन होगा उस पेज में आपको पूरी इनफार्मेशन सही तरीके से बर देनी है !
- अपना Nationality सेलेक्ट करना है !
- First Name और उसके बाद Last Name Type करे !
- अपना Home Address Enter करें !
- अपना City Type करे !
- अब आप जिस State में रहते हो उसको State को सेलेक्ट करे !
- अब आपको अपना Area का Pin Code डालना है !
- अब आपको अपना Mobile Number टाइप करना है !
- अब लास्ट में I Agree पर टिक करके i Agree And Create Account पर क्लिक कर देना है !
5 अब आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा उस में आपको बोला जायेगा की डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड लिंक करे अगर आप लिंक करना चाहते हो तो लिंक कर सकते हो नहीं तो आप इसको स्किप भी कर सकते हो !
दोस्तों अब आपका Paypal पर Account पूरी तरह से बन चूका है अब आप अपने Paypal Account में लॉगिन करके मोबाइल नंबर Verify करले एंड Gmail ID वेरीफाई इन दोनों को वेरीफाई करना बहुत जरुरी…
अब आप यूजर्स के पैसे Send एवं रिसीव करना Start कर सकते हैं पैसे Send करने के लिए आपको अपना पेमेंट Method जैसे कि डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को Select करना होगा और यह करते ही आपके फोन में PayPal Service शुरू हो जाएगी !
तो साथियों इस प्रकार आपने आज के इस लेख में जाना कि PayPal अकाउंट क्या है और कैसे आप अकाउंट बनाकर इसकी सर्विस का फायदा ले सकते हैं अगर फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है !
यदि आज का यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य यूजर्स भी आपकी मदद से कुछ नया सीख सके ! धन्यवाद जय हिन्द जय भारत
” कुछ सीखेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया “