Paytm Agent Kaise Bane, Paytm KYC Point Kaise Khole ?

0
1153
Paytm Agent Kaise Bane, Paytm KYC Point Kaise Khole ?

Paytm Agent Kaise Bane ⇒ दोस्तों Paytm आज भारत के सबसे लोकप्रिय पेमेंट मोबाइल एप्स में से एक है, जिसके जरिए हम एक click में अपने मोबाइल से ही सभी बिलों का भुगतान, पैसे ट्रांसफर जैसे काम आसानी से कर पाते हैं।

लेकिन दोस्तों अब आप पेटीएम के साथ मिलकर बतौर Agent काम कर हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

दरअसल पेटीएम के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं लेकिन पेटीएम द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं केवल वही यूजर्स उठा पाते हैं जिन्होंने Paytm में KYC complete की हो।

पर आज भी लाखों लोग ऐसे हैं, जो पेटीएम का इस्तेमाल करना चाहते हैं परंतु उनकी KYC नहीं होती और ऐसे में वह KYC सेंटर पर जाते हैं और KYC करवा पाते हैं।

लेकिन यदि आपके आसपास अब तक कोई KYC सेंटर नहीं है, तो आप खुद का Paytm केवाईसी सेंटर खोल सकते हैं लोगों की KYC करें और बदले में पैसा कमाए तो कैसे, अधिक जानने के लिए आज की इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें…

यहाँ पड़े:- Paytm First Membership Kya Hai Full Guide

सबसे पहले हम समझते हैं कि…

Paytm Anget Kya Hai ?

दोस्तों सबसे पहले हम KYC का मतलब समझते हैं KYC का पूरा नाम know your customer होता है, जिस का हिंदी मतलब अपने “ग्राहक को जानें” होता है।

दोस्तों आज से कुछ सालों पहले तक पेटीएम का इस्तेमाल कर कोई भी कितने भी अकाउंट बनाकर पेटीएम के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकता था, शॉपिंग कर सकता था और कई लोग अलग अलग नंबर से पेटीएम खाता बनाकर फ्रॉड भी कर देते थे।

अब इसे रोकने के लिए Paytm ने kyc लॉन्च की है असल में kyc करने से पेटीएम को अपने ग्राहक के बारे में उनकी Identity के बारे में पता चलता है जिससे कस्टमर और कंपनी दोनों का फायदा होता है।

कोई भी नया ग्राहक जो पेटीएम इस्तेमाल करना चाहता है उसे पेटीएम KYC करने के लिए अपने आईडेंटिटी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड किसी भी एक डॉक्यूमेंट के जरिए कर सकते हैं।

और यह प्रोसेस बिल्कुल फ्री होती है और एक बार यदि आप Paytm KYC कर लेते हैं तो आप पेटीएम के एक भरोसेमंद ग्राहक बन जाते हैं।

जैसा कि आप जानते होंगे KYC को न सिर्फ पेटीएम ने बल्कि अन्य payment Apps के साथ-साथ RBI ने भी अब जरूरी कर दिया है।

हाल ही में कई सारे बैंक अकाउंट में KYC अपडेट ना होने की वजह से कई लोगों के बैंक अकाउंट भी बंद हुए थे।

 दोस्तों बात करें Paytm KYC की तो इसमें में दो प्रकार की KYC होती हैं। 

एक MINI KYC और FULL KYC कोई भी पेटीएम यूजर अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड किसी भी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके खुद ही Mini Kyc कर सकता है।

लेकिन इससे Paytm की तरफ से लेन-देन, कैशबैक इत्यादि सुविधाओं का लाभ नहीं उठाया जा सकता।

और यदि कोई यूजर पेटीएम का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहता है और इसके सभी फायदे लेना चाहते हैं तो उसे FUll KYC करवानी ही पड़ती है।

लेकिन FULL KYC पेटीएम के एजेंट द्वारा ही की जाती या फिर आपको KYC सेंटर पर जाना पड़ता है।

अब हम बात करते हैं कि कैसे आप पेटीएम केवाईसी सेंटर खोल सकते हैं और बतौर paytm KYC एजेंट बनकर ग्राहकों की Paytm KYC करके पैसा कमा सकते हैं।

यहाँ पड़े:- Paytm KYC Kaise Kare ! Paytm में KYC Verify कैसे करे

Paytm Agent Kaise Bane, Paytm KYC Center कैसे खोलें ?

दोस्तों एक मोबाइल रिचार्ज शॉप की तरह ही पेटीएम kyc center होता है जहां पर उस एरिया, क्षेत्र के लोग अपनी केवाईसी करवा पाते हैं यदि आपके पास पहले से ही कोई दुकान है तो यह तो आपके लिए और भी सोने पर सुहागा हो सकता है।

आप निम्न steps को follow कर इसमें Paytm Kyc Agent बनने के लिए आवेदन कर सकते है।

1.  Paytm खाता बनाएं।

बतौर पेटीएम एजेंट काम करने के लिए ध्यान दें आपने ग्राहक के तौर पर पहले से ही पेटीएम अकाउंट बनाया होना चाहिए! और उस पर KYC पहले से ही होनी चाहिए।

2. Login to account

अब आपने जिस अकाउंट से खाता बनाया है और केवाईसी की है उससे LOGIN करें।

3. Fill Form

अब पेटीएम केवाईसी एजेंट बनने के लिए आपको यहां एक लिंक दिया गया है।

https://www.paytmbank.com/bca/registration-form

इस लिंक पर क्लिक करते ही आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक के KYC filling पेज पर आ जाएंगे।

1. यहां से आप इस फॉर्म को फिल करके Paytm kyc Agent बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर, पूरा नाम, बिजनेस ऐड्रेस, पिन कोड और अपने राज्य को सेलेक्ट करना है।

Paytm Agent Kaise Bane

3. यह सभी जानकारियों को डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

Paytm Agent Kaise Bane

Wait for few days

आप जैसे ही आप फॉर्म को submit करते हैं तो कुछ दिनों का इंतजार करें 7 दिन के भीतर पेटीएम कंपनी द्वारा आपको कॉल बैक किया जाएगा और आपसे पूछा जाएगा क्या आप Paytm KYC एजेंट बनकर काम करना चाहते हैं और इससे संबंध में कुछ सवाल पूछे जाएंगे।

आपको सभी के उत्तर देने हैं call में आप kyc सेंटर से जुड़े अपने मन के सभी सवालों को भी पूछ सकते हैं।

 Paytm KYC ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज ? 

  • Aadhar Card
  • Driving License
  • Voter Id
  • Pancard
  • Passport
  • Narega card

इनमें से आप किसी भी डॉक्यूमेंट के जरिए खुद को वेरीफाई कर सकते हैं।

दोस्तों पेटीएम कंपनी आपको अपने एक एजेंट बनाने से पहले आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगी साथ ही आप जहां पर Paytm KYC सेंटर ओपन करना चाहते हैं उसे भी वेरीफाई करने के लिए Agent को भेजेगी तो इस तरह जब आपकी वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाता है तो आप पेटीएम केवाईसी एजेंट बनकर काम कर सकते हैं।

Paytm kyc एजेंट बनने के लिए आपके पास बस एक स्मार्टफोन होना जरूरी है और उस स्मार्ट फोन में OTG फीचर होना चाहिए क्योंकि इसी ओटीजी से एक MORPHO नामक मशीन कनेक्ट की जाती है जिससे कस्टमर की फिंगरप्रिंट के जरिए पेटीएम की KYC की जाती है।

यहाँ पड़े:- Fino Payment Bank CSP कैसे खोलें, Apply Online Fino Payment Bank CSP

पेटीएम कमिशन कितना मिलेगा ?

दोस्तों पेटीएम एजेंट आईडी बन कर जब आप काम करते हैं, और कोई ग्राहक आपसे KYC करने के लिए आपकी शॉप पर आता है तो आपको उससे पैसे नहीं लेना है! फिर आप सोच रहे हैं।

तो फिर कमीशन कैसे मिलेगा तो बता दें आपको पेटीएम कंपनी खुद लोगों ली फ्री में केवाईसी करने का पैसा देगी आप जितनी ज्यादा KYC करवा पाएंगे उतना ज्यादा आपका कमीशन बढ़ता जाएगा।

  • बायोमैट्रिक्स के माध्यम से KYC करने पर 20 रूपये मिलते हैं।
  • बिना बायोमेट्रिक से KYC करने पर 15 रूपये मिलते हैं।

इसके अलावा ग्राहक के पेटीएम में रिचार्ज करने पर भी आपको ₹50 तक का कमीशन मिलता है।

अब तब तक आप यह जान चुके हैं कि Paytm KYC Point क्या है, कैसे आप इससे कमा सकते हैं तो दोस्तों यहां पर आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि Paytm kyc Agent बनाकर आपके area में कौन कौन काम कर रहा है।

यदि आपके एरिया में कोई भी KYC सेंटर ओपन नहीं है, तो अभी आप ओपन कर सकते हैं। और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Paytm kyc Point कैसे चेक करें ?

दोस्तों इसके लिए आपको पेटीएम में एक ऑनलाइन सर्विस दी जा रही है, जिससे आप अपने मोबाइल से ही चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें…
https://www.paytmbank.com/kyc

आप पेटीएम बैंक की केवाईसी पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर अपना पेटीएम KYC सेंटर चेक करने के लिए अपना पिन कोड डालें।

Paytm Agent Kaise Bane

अब पिन कोड एंटर करते ही सर्च बटन पर क्लिक करें और आपके सामने आपके पिनकोड के सभी KYC सेंटर्स की लिस्ट आ जाएगी।

साथियों इस लेख में बस इतना ही आप जान चुके है Paytm KYC एजेंट क्या है कैसे open करें, Paytm Agent Kaise Bane ?

आशा है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, साथ ही Paytm Agent Kaise Bane जानकारी को शेयर भी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here