दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे और साथ में समझाएंगे की PhonePe Se Paise Transfer कैसे करें, और बेस्ट तीन मेथड भी बताएंगे तो दोस्तों आज के युग में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बहुत ही आवश्यक हो गई है।
अगर आप कोई भी काम करते हैं, तो आपके पास ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का ऑप्शन होना बहुत ही आवश्यक है फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें बेस्ट 3 मैथड अगर आप चाहते हैं कि आपके इस सवाल का जवाब आपको मिल जाए तो आप इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहिए।
फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें बेस्ट 3 मैथड हम आपको स्टेप के जरिए बताएंगे और साथ में नीचे एग्जांपल के रूप में स्क्रीनशॉट भी डाल देंगे जिसे देखकर आप समझ सकते हैं कि ऊपर क्या बताया जा रहा है।
1 PhonePe Se Paise Transfer कैसे करे मोबाइल नंबर से ?
दोस्तों हम फर्स्ट मेथड के रूप में आपको बताएंगे कि आप जिस किसी के भी पास पैसे भेजना चाहते हैं, तो आप उसका PhonePe नंबर लेकर उसके पास पैसे भेज सकते है।
1. दोस्तों सबसे पहले आप जिसके पास पैसे भेजना चाहते हैं उससे आपको उसका वह नंबर ले लेना है, जिस नंबर पर उसका फोन पे का अकाउंट हो, उसके बाद आपको PhonePe App को ओपन कर लेना है और To Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
2. To Mobile Number के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको इंट्र ए मोबाइल नंबर और नेम का ऑप्शन मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है
उसके ऊपर क्लिक करने के बाद आपको वह नंबर डाल देना है जिसके ऊपर आप पैसे भेजना चाहते हैं जब आप वह फोन नंबर डालोगे जिसके पास आप पैसे भेजना चाहते हैं वह नंबर जिस किसी का भी होगा उसका नाम आ जाएगा और फोन नंबर भी आपको दिखाई देंगे आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
3. उस नंबर के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको Enter Amount ओर से Pay का ऑप्शन मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और जितने पैसे आप अगले व्यक्ति के पास भेजना चाहते हैं, उतने पैसे आप वहां पर लिख सकते हैं, अमाउंट लिखने के बाद आपको Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. Pay पर क्लिक करने के बाद आपको UPI Pin नंबर डालना होगा जो अपने सेट कर रका है जेसे ही आप UPI Pin Enter करते है आपकी पेमेंट आपके अकाउंट से कट हो जाएगी और जिस नंबर पर अपने पेमेंट की है उस नंबर पर तुरंत पेमेंट हो जाएगी।
2 PhonePe से पैसे Transfer कैसे करे QR Code Scan से ?
दोस्तों अगर आप किसी के पास अगर आप जल्दी से जल्दी पैसा भेजना चाहते हैं, तो हम आपको सेकंड मेथड के रूप में किसी दूसरे व्यक्ति के क्यूआर कोड से पैसे भेजना सिखाएंगे, तो बने रहिए इस आर्टिकल में और स्टेप्स के जरिए जानिए कि आप क्यूआर कोड से कैसे दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसे कैसे सेंड कर सकते हैं।
1. दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले फोन पे ऐप को ओपन कर लेना है, इसके बाद आपको सामने की तरफ एक QR Code Scan करने का ऑप्शन मिलेगा, आप को उसके ऊपर क्लिक करना है।
2. स्कैन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा या फिर आप क्यूआर कोड को गैलरी से भी सिलेक्ट कर सकते हैं, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3. क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद आपको इंटर अमाउंट का ऑप्शन मिलेगा, इंटर अमाउंट के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको अमाउंट डाल देनी है, जितनी आप किसी के पास सेंड करना चाहते हैं, अमाउंट डालने के बाद आपको नीचे सेंड का ऑप्शन मिलेगा, उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
4. Pay पर क्लिक करने के बाद आपको UPI Pin नंबर डालना होगा जो अपने सेट कर रका है जेसे ही आप UPI Pin Enter करते है आपकी पेमेंट आपके अकाउंट से कट हो जाएगी और जिस नंबर पर अपने पेमेंट की है उस नंबर पर तुरंत पेमेंट हो जाएगी।
3 PhonePe से पैसे Transfer कैसे करे UPI ID से ?
दोस्तों अगर आपके पास उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर या क्यूआर कोड नहीं है जिसके पास आप पैसे भेजना चाहते है तो आप यूपीआई आईडी के जरिए किसी के भी पास पैसे भेज सकते हैं, तो दोस्तों अब हम आपको यह बताएंगे कि आप यूपीआई आईडी से बैंक में डायरेक्ट पैसे कैसे भेजें।
1. दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले फोन पे ऐप को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको सामने की तरफ To Bank/UPI ID का ऑप्शन मिलेगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
2. To Bank/UPI ID के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको बैंक अकाउंट या यूपीआई आईडी का ऑप्शन मिलेगा, इसमें आपको यूपीआई आईडी के ऊपर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपको ऐड यूपीआई या + के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपको बेनेफिशरी यूपीआई आईडी का ऑप्शन मिलेगा, इसमें आपको वह यूपीआई आईडी डालनी है, जिसमें आप पैसे भेजना करना चाहते है, फिर आपको वेरीफाई पर क्लिक करना है और सेव कर देना है।
4. सेव करते ही आपको इंटर अमाउंट का ऑप्शन मिलेगा, इंटर अमाउंट के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको अमाउंट डाल देनी है, जितनी आप किसी के पास सेंड करना चाहते हैं, अमाउंट डालने के बाद आपको नीचे सेंड का ऑप्शन मिलेगा, उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
5. Right पर क्लिक करने के बाद आपको UPI Pin नंबर डालना होगा जो अपने सेट कर रका है जेसे ही आप UPI Pin Enter करते है आपकी पेमेंट आपके अकाउंट से कट हो जाएगी और जिस नंबर पर अपने पेमेंट की है उस नंबर पर तुरंत पेमेंट हो जाएगी।
Conclusion :-
इस आर्टिकल में हमने PhonePe Se Paise Transfer कैसे करे 3 Best Method, जिसमें किसी के मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड से पैसे भेजने के तरीके जाने हैं।
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल कमेंट करके फीडबैक जरूर दें और जुड़े रहे हमारे साथ, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल के साथ।
- Flipkart पर Order Cancel कैसे करते है ?
- Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाये बिलकुल फ्री ?
- UPI Kya Hai, UPI ID Kaise Banaye, UPI Payment का उपयोग कैसे करें ?
- Paypal क्या है Paypal अकाउंट कैसे बनाये ?