Photo Ka Background Kaise Change Kare Best Trick 2022 ?

0
2718
Photo Ka Background Kaise
Android Phone Se Photo Background ko Remove Kaise Kare

आपने Social Media पर अक्सर कई Photos देखी होंगी जिनका Background बदल कर उन्हें Edit किया होता है यदि आप भी अपनी फोटो के बैकग्राउंड को बदलकर उसे Edit करना चाहते हैं, वो भी बिना किसी App को डाउनलोड किए बगैर तो आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। Photo Ka Background Kaise Change Kare ?

दोस्तों फिर चाहे वह Youtube हो या Facebook Photo के Background को बदलकर उसको Edit करना आज नॉर्मल सी बात हो गई है लेकिन आज भी कई ऐसे Users हैं जिन्हें लगता है कि आखिर कैसे फोटो के बैकग्राउंड को Remove किया जाता है।

यदि आप भी इसी उलझन में है तो चिंता न करें 😊 क्योंकि इस लेख में आपको Step by step Guide मिलेगी जिससे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर किसी भी व्यक्ति या कोई वस्तु को मात्र 5 से 10 सेकेंड के अंदर Automatic फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, और आपको कोई भी Hard work नहीं करना होगा।

तो कैसे आप मात्र 1 मिनट से भी कम समय में किसी भी Photo का बैकग्राउंड Change कर उसे Edit कर सकते हैं यह जानने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें तो आइए दोस्तों बगैर देरी किए इस लेख का आरंभ करते हैं, और जानते हैं।

यहाँ पढ़े:- JPG Image Ko PDF File Mein Convert Kaise Kare

Photo Ka Background Kaise Change Kare ?

दोस्तों सबसे पहले आप मोबाइल या कंप्यूटर जिस Device में फोटो के Background को बदलना चाहते हैं, उसमें किसी भी Web ब्राउज़र को ओपन कीजिए और Search bar में यह टाइप कीजिए www.remove.bg और इस Background Remover वेबसाइट को ओपन कीजिए।

 1  दोस्तों जैसे ही आप साइट पर आएंगे तो आपको Upload Image का एक Option दिखाई देगा यदि आप कंप्यूटर पर इस वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आप किसी फोटो को Drag कर उसे अपलोड कर सकते हैं।

 2  Upload image पर क्लिक करने के बाद आप जिस फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करना चाहते हैं, Files में जाकर उस Photo को Select कीजिए।

 3  इसके बाद कुछ Seconds का Wait कीजिए और वह फोटो Site पर अपलोड हो जाएगी और आपके सामने डाउनलोड का एक बटन भी दिखाई देगा।

जैसे ही आप उस डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते हैं, वह फोटो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी और आप देखेंगे कि उस फोटो का बैकग्राउंड Remove हो चुका है।

लेकिन यदि आप उस फोटो को Edit कर Background में Changes करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए साइट पर एक Edit का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिए।

अब आप देखेंगे कि आपके सामने कई सारे Background Wallpaper, दिखाई देंगे आप किसी भी फ़ोटो को Select करना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए।

यदि आप बैकग्राउंड में मनचाही फोटो को सेट करना चाहते हैं तो Select photo ऑप्शन पर क्लिक कीजिये और गैलरी से उस image को Upload कीजिए।

अब आप उस फोटो को बैकग्राउंड में set कर सकते हैं, तथा फोटो में Blur effect भी Apply कर सकते हैं साथ ही Erase ऑप्शन पर क्लिक कर Brush size, Offset इत्यादि को Adjust कर सकते हैं।

उसके बाद जब फोटो तैयार हो जाए तो Close पर Tap कीजिए और ऊपर आपको डाउनलोड का एक icon देखने को मिलेगा उस पर tap कीजिए और उस इमेज को अपने डिवाइस में Save कर लीजिए।

दोस्तों इस प्रकार आपने देखा कि कितना आसान है, किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को Remove करना, इस तरह आप किसी Car, chair इत्यादि किसी भी वस्तु की फोटो के भी बैकग्राउंड को Professionally Change कर बैकग्राउंड को Remove कर पाएंगे।

यहाँ पढ़े:- Non Copyright Images Kaha Se Download Kare Top 10 Site

मुझे उम्मीद है आपको बिना किसी App को डाउनलोड किए बगैर फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने का यह तरीका पसंद आया होगा यदि आपको इस वेबसाइट के जरिए फोटो के बैकग्राउंड को Remove या edit करने के दौरान किसी तरह की समस्या आती है, तो कमेंट में अपने सवालों को जरूर पूछें।

साथ ही यदि यह जानकारी पसंद आई हो, तो सोशल मीडिया पर अपने साथियों के साथ शेयर कर उन्हें भी इस शानदार Tool की जानकारी जरूर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here