दोस्तों क्या आप फोटो पर शायरी लिखकर अपनी फोटो को शानदार बनाना चाहते हैं! तो आज हम आपको बताएंगे कुछ best Apps जिनसे आप अपनी फोटो पर शायरी लिख सकते हैं! तो फोटो पर शायरी लिखने वाले Top 10 Apps के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। ( Photo Par Shayari Likhne Wale App )
यदि आप Play store पर फोटो पर शायरी लिखने वाले Apps ढूढेंगे तो आपको कई ऐसे Apps देखने को मिलेंगे जो काम ही नहीं करते! और जिन पर फोटो पर शायरी लिखने में आपको काफी दिक्कत आती है! लेकिन यहां पर हम आपको best Apps बताएंगे जिनसेआप आसानी से फोटो पर शायरी लिख पाएंगे।
दोस्तों आपको फेसबुक और WhatsApp पर कई ऐसी फोटो शायरियां देखने को मिलती होंगी! अब आप भी सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा शायरी अपनी फोटो पर लगा कर post कर पाएंगे।
तो दोस्तों चलिए बगैर देरी किए इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं! आपको बता दें इससे पहले हमने आपको Vmate से पैसे कैसे कमाए यह आर्टिकल बताया था और आज हम आपकी डिमांड पर ही इस आर्टिकल में आपको फोटो पर शायरी लिखने वाले एप्स के बारे में बता रहे हैं।
यहाँ पड़े:- Helo App Se Paise Kaise Kamaye ?
Photo Par Shayari Likhne Wale Top 10 Apps Download ?
दोस्तों जैसा कि आप देख सकते हैं इस एप्लीकेशन का नाम पढ़ कर ही आपको पता लग चुका होगा इस App का नाम क्या है! यह 100% फ्री एप्लीकेशन है जिसे अब तक 10 लाख से भी ज्यादा ने अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है।
आप भी प्ले स्टोर से इस app को डाउनलोड कर अपने पसंदीदा फोटो पर अपनी पसंदीदा शायरियां लगा सकते हैं यहां हम आपको practically इस App का इस्तेमाल किस तरह करें यह भी बताएंगे।
1. सबसे पहले आप play store पर जाएं! और DP shayari लिखने वाले App को सर्च करें! या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
2. इंस्टॉल करने के बाद आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करना होगा! और सभी जरूरी permission को Allow कर दीजिए।
3. अब आपके सामने स्क्रीन में कहीं सारे ऑप्शन show होंगे इनमें से Create Button पर Click करें।
4. और उसके बाद आपके सामने फोटो पर शायरी लिखने के लिए कई सारे ऑप्शन सा जाएंगे! सबसे पहले आप अपनी जिस फोटो में शायरी लगाना चाहते हैं फोटो को गैलरी Option पर जाकर फोटो सेलेक्ट करें! या फिर आप यहां दी गई photos पर भी फोटो पर भी शायरी लिख सकते हैं।
5. फोटो Select करने के बाद उसपर शायरी लिखने के लिए नीचे यहां पर एक शायरी ऑप्शन दिया गया उस पर क्लिक करें।
6. अब आप Attitude , फ्रेंडशिप बर्थडे जिस टाइप की शायरी लगाना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. अब यहां पर कई सारी शायरियां आएगी जिनमें से अपनी मनपसंद शायरी जिसे आप फोटो में लगाना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें।
8. क्लिक करते ही फोटो में शायरी ऐड हो चुकी है! अब आप इस शायरी को फोटो में जहां पर भी लगाना चाहते हैं वहां पर सेट कर सकते हैं Color भी choose कर सकते हैं।
9. और उसके बाद ऊपर दिए गए save icon पर क्लिक कर फोटो को गैलरी में save कर लीजिए। तो दोस्तों इस तरीके से आप फोटो पर शायरी आसानी से लिख सकते हैं।
यहाँ पड़े:- Jio Phone Me Result Kaise Dekhe ?
2. Photo पर शायरी लिखने वाला App
दोस्तों ऊपर वाली एप्लीकेशन आपको पसंद नहीं आई और आप किसी अन्य ऐप को खोज रहे हैं! तो फिर दूसरी बेस्ट फोटो पर शायरी लिखने वाली App है! DP and shayari इस ऐप को प्ले स्टोर पर अब तक 50,0000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इससे आप समझ सकते हैं कि यूजर्स को यह App कितनी पसंद आई है, दोस्तों खास बात यह है कि इस App का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
जब आप इसको स्वयं इनस्टॉल करेंगे! तो आप खुद फोटो पर शायरी लगा पाएंगे। चलिए हम खुद देख लेते हैं कि यह App किस तरह काम करता है।
1. सबसे पहले इस App को यहां दी गई लिंक पर क्लिक कर play store से इंस्टॉल कर लीजिए।
2. अब सक्सेसफुली App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए के बाद App को ओपन कीजिए।
3. यहां पर आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे! जिनमें से Create Photo बटन पर आप को क्लिक करना है।
4. आपके सामने कुछ जरूरी permission आएंगी! Allow बटन पर tap करके परमिशन दे दीजिए।
5. अब आप इस एप्लीकेशन की Home screen पर आ जाएंगे। यहां पर कई सारे विकल्प दिए गए हैं यदि आप अपनी खुद की फोटो को कोई शायरी लगाना चाहते हैं तो गैलरी ऑप्शन पर क्लिक कर फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं।
6. या बैकग्राउंड ऑप्शन पर क्लिक करके कोई भी बैकग्राउंड सिलेक्ट कर सकते हैं।
7. तो दोस्तों अपनी मनपसंद फोटो को सिलेक्ट करने के बाद अब उसमें शायरी लगाने के लिए आपको यहां पर एक शायरी विकल्प दिया गया है उस पर Tap करें।
8. अब आप जिस तरह की शायरी फोटो में लगाना चाहते हैं उस कैटेगरी की शायरी को सेलेक्ट करें।
9. कैटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने सभी शायरियां आ जाएंगी। आप जिस भी शायरी को लगाना चाहते हैं उन्हें copy बटन पर क्लिक करके उसे कॉपी कर लीजिए।
10.और अब back key दबाएं आप उस फोटो पर आ जाएंगे और साथ ही उस शायरी को यहां पर Paste कर दीजिए
11. paste करते ही आपकी फोटो के सामने वह शायरी आ चुकी है। अब आप फोटो को उस शायरी में adjust कर दीजिए।
12. और अंत में नीचे दिए गए options को slide कीजिए और आपको save बटन मिल जाएगा। save बटन पर क्लिक करते ही वह फोटो आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी।
दोस्तों अब आप सीख चुके हैं कि कैसे फोटो पर शायरी लगाई जाती है! इसी तरह के अब आप बाकी अन्य एप्स में भी फोटो शायरी लगा लेंगे सभी में लगभग एक जैसा ही interface होता है!
यहां हम आपको और भी अन्य Apps की List दे रहे हैं आप किसी भी App को इंस्टॉल कर फोटो में शायरी लगा सकते हैं।
3. Photo Pe Shayari / Status / Name Likhe
4. Photo Pe Shayari Likhne Wala App Shayari On Photo
5. Hindi Text On Photo, फोटो पर हिंदी में लिखे
6. Photo Par Shayari Likhe – फोटो पर शायरी लिखना
7. Photo Par Shayari Likhe 2019
8.Photo Pe Hindi Shayari Likhna
9. Photo Par Shayari Likhe
10.Photo Pe Shayari Likhne Wala App : Photo Me Shayri
मुझे आशा है इस लेख को पढ़ने के बाद ( Photo Par Shayari Likhne ) यह जान चुके होंगे! अभी आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं और यदि आपको अभी भी फोटो पर शायरी लगाने में कोई दिक्कत आती है। तो आप कमेंट में बताएं हम आपकी जल्दी सहायता करेंगे।
और हमेशा की तरह जानकारी काम की साबित हुई है! तो आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।