मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए निवेश का एक सुरक्षित जरिया है PPF Account, यदि आप PPF अकाउंट open करना चाहते हैं तो आज हम इस लेख में जानेंगे PPF Account Form कैसे भरें, इसमें कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है।
हम PPF अकाउंट को किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से Form A को भरकर Kyc डॉक्यूमेंट के साथ खुलवा सकते हैं।
Form A को हम Account opening form भी कहते हैं।
तो आज हम इस लेख में आपको PPF फॉर्म कैसे भरें, step by step बताएंगे ताकि आप आसानी से PPF अकाउंट फॉर्म भरकर उसे जमा कर आसानी से अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा सके।
हालांकि विभिन्न बैंकों के पास form A के अलग-अलग वर्जन उपलब्ध होते हैं! लेकिन सभी वर्जन के इन forms में कुछ बेसिक जानकारियां देनी होती हैं तो यहां हम SBI के पीपीएफ फॉर्म को भरना सीखेंगे।
यदि आप SBI फॉर्म को भरना सीख जाते हैं तो आप आसानी से किसी अन्य बैंक के ppf फॉर्म को भर सकते हैं।
SBI ppf अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
PPF अकाउंट खोलने हेतु डॉक्यूमेंट ?
1. एक PPF Account Opening Form A
2. Nomination Form
3. दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
4. पैन कार्ड की फोटोकॉपी, लेकिन pan नहीं है तब form 60 या फॉर्म 61 का इस्तेमाल करें।
5. ID proof पहचान पत्र की फोटो कॉपी।
6. Address proof (आधार कार्ड, पैन कार्ड राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
अब दोस्तों आपके पास उपरोक्त दस्तावेज मौजूद हैं तो आप इनका इस्तेमाल कर PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं।
PPF Account Form कैसे भरें ?
एक PPF फॉर्म के अंतर्गत जो डिटेल्स आपको भरनी होती है! उन सभी का विवरण नीचे दिया गया है आपकी सुविधा हेतु steps के साथ साथ screenshot भी शेयर किये हैं अतः ध्यान पूर्वक PPF अकाउंट फॉर्म को पढ़कर भरें।
◆ CIF नंबर PPF फॉर्म में सबसे ऊपर आपको CIF नंबर देखने को मिलेगा।
◆ CIF नंबर आपके saving खाते के पास बुक के पहले page पर आपको देखने को मिलेगा! उस CIF नंबर को यहां डालें।
Bank Account number
◆ उसके बाद आपको अपने saving बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा! आपके बैंक की passbook में आपको बैंक अकाउंट नंबर देखने को मिल जाएगा।
Enter branch name
◆ अब आप जिस बैंक की शाखा से अपने PPF अकाउंट खोलने जा रहे हैं! उसका नाम आपको यहां दर्ज करना होगा।
◆ इस फॉर्म में आपको दायीं तरफ अकाउंट होल्डर की फोटो अटैच करनी होती है! यहां आप रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो को चिपकाएं।
◆ साथ ही आपको इसी फोटो पर अपने सिग्नेचर भी करने होते हैं लेकिन ध्यान रहें सिग्नेचर चेहरे पर नहीं होने चाहिए।
Enter pen number
◆ इसके बाद आप right साइड में देख सकते हैं! यहां आपको अपना पैन नंबर दर्ज करना होगा।
◆ उपरोक्त जानकारियों को इस फॉर्म में भरने के बाद अब ppf फॉर्म में एप्लीकेशन की शुरुआत होती है।
◆ इस एप्लीकेशन को आप को ध्यान से पढ़ना है और जहां रिक्त स्थान (Blank line) __दिया गया है! वहां पर आपको सही जानकारी डालनी है।
◆ पहने box में आवेदक का नाम डालें।
◆ अब यदि आप अपने या किसी नाबालिक बच्चे का या अभिभावक के तौर पर किसी का अकाउंट खुलवा रहे हैं तो आप उसका नाम दूसरे बॉक्स में )In the Name of Kumar/Kumari______ यहां पर दर्ज करें बॉक्स मे।
◆ उसके बाद अगली blank line में आप इस पीपीएफ अकाउंट को कितने रुपए जमा करके खुलवाना चाहते हैं! उस amount को डालें।
◆ अब Permanent Address of Subscriber/Guardian— में आपको अपना परमानेंट एड्रेस( स्थाई निवास) डालना होगा।
◆ उसके बाद आपको अपना mobile number एकाउंट और पिन कोड नंबर भी यहां डालना होगा।
agree to abide by
◆ उसके बाद आपको PPF फॉर्म की डिक्लेरेशन देखने को मिलेग! अतः सहमत हैं आप तो नीचे हस्ताक्षर करने होंगे।
◆ इसके बाद दोस्तों यदि आप दूसरी तरफ से इस फॉर्म को देखेंगे तो यहां आपको खुद की या फिर आप अपने बच्चे के लिए PPF अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं तो उसके जानकारी डालनी होगी।
Date of Birth of Minor: ____/___/_______ Applicant’s relationship with minor, if any:
यहां पर आपको उस बच्चे/बच्ची की डेट ऑफ बर्थ डालनी है जिसका पीपीएफ अकाउंट खुलवा रहे हैं।
साथ ही सामने दी गई ब्लेंक लाइन में आपको उसके और आपके संबंध को भी यहां डालना है।
यह कर लेने के बाद दूसरे पेज मे नीचे कुछ घोषणाएं सामने दी गई है! यदि आपका पहले से कोई पीपीएफ अकाउंट है तो आपको उसकी डिटेल यहां देनी होंगी।
◆ फिर नीचे की ओर आने के बाद यहां आपको अपने खुद के सिग्नेचर करने होंगे।
◆ और साइड में Date ऑप्शन दिया गया है यहां पर आपको date डालनी होगी जिस दिन आप इस फॉर्म को सबमिट कर रहे हैं।
उसके बाद आपको फिर से Additional सिग्नेचर के तौर पर आपको यहां सिग्नेचर डालने होंगे! ध्यान दें सिग्नेचर एक जैसे ही होने चाहिए।
उसके बाद कुछ और नियम एवं शर्तें आती हैं आपको इन्हें भी ध्यान पूर्वक पढ़ लेना होगा।
अब इस फॉर्म में सबसे नीचे का जो भाग है इसे बैंक अधिकारियों द्वारा भरा जाएगा।
◆ तो इस फॉर्म को भरने के बाद एक और फॉर्म दिया जाएगा! यह एक नॉमिनेशन फॉर्म होगा यह कुछ इस तरह का फॉर्म होगा जैसा आप इमेज में देख पा रहे होंगे।
◆ यहां आपको सबसे पहले ब्रांच का नाम डालना है, उसके बाद आपको अपना नाम डालना होगा।
◆ उसके बाद नीचे कॉलम दिया गया है! यहां आपको नॉमिनी डिटेल डालनी होगी ताकि अकाउंट होल्डर की मृत्यु की स्थिति में इसका फायदा नॉमिनी को मिल सके।
◆ यहां पर आपको नॉमिनी का नाम,उनके साथ क्या संबंध है! यह भी डालना है।
◆ उसके बाद दूसरे खाने में उसके नॉमिनी का एड्रेस डालना है।
उसकी डेट ऑफ बर्थ डालनी है।
◆ अब दोस्तों यदि आपने नॉमिनी में किसी नाबालिग का नाम डाला है! नीचे की ओर आने पर यहां पर कुछ और जानकारियां भरनी होंगे।
◆ उसके बाद यहां आपको अपने सिग्नेचर डालने होंगे।
◆ लेफ्ट साइड में आपको 2 लोगों के नाम लिखने हैं, जिनका नाम आप PPF अकाउंट क़े सबूत के तौर पर देना चाहते हैं यहां पर उनका नाम एवं सिग्नेचर की जरूरत होगी।
अब दोस्तों अब जो सबसे नीचे का भाग है वह बैंक अधिकारियों द्वारा फॉर्म जमा करने के बाद स्वयं भर दिया जाएगा।
तो साथियों इस तरह से आप PPF Account Form A तथा इससे संबंधित अन्य फॉर्म को भर सकते हैं! और अपना PPF खाता ओपन कर सकते हैं! जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसको शेयर भी जरूर करें।