Privacy Policy Page, Blogging की शुरुआत करने जा रहे हैं, या आपका ब्लॉगिंग सफर शुरू हो चुका है तो यहां पर आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए लिए कुछ Important Pages का होना बेहद जरूरी है यदि आप अपना सफल ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं।
क्योंकि जब बात आती है ब्लॉग से पैसे कमाने की तो आपके Blog में कुछ Main Pages का होना अनिवार्य है, जिनमें से Privacy Policy Page शामिल होता है इसलिए नये ब्लोग्गेर्स अक्सर इन्टरनेट पर इवेसी पॉलिसी पेज कैसे बनाएं सर्च करते हैं प्राइवेसी पालिसी पेज क्या है और कैसे बनाये।
क्योंकि बिना Privacy policy पेज के आपकी साइट अधूरी–सी है क्योंकि यह Page आपकी ब्लॉग/वेबसाइट के सबसे महत्वपूर्ण भाग में से है जो बताता है कि आपकी Site Kya है और किस तरीके से उसका इस्तेमाल करना चाहिए इत्यादि जानकारियां शामिल होती हैं।
दोस्तों इस पेज को हिंदी में “गोपनीयता नीति” के नाम से भी जाना जाता है लेकिन यदि आपको इसकी महत्वता नहीं पता है।
तो इस लेख में हम आपको प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जिसमें आप जानेंगे की Privacy Policy Kya Hai प्राइवेसी पॉलिसी पेज क्यों बनाना जरूरी है।
तथा कैसे प्राइवेसी पॉलिसी पेज बना सकते हैं तो चलिए बिना देरी किए लेख कि शुरुआत करते हैं और जानते हैं।
Privacy Policy क्या होता है ?
सरल शब्दों में समझें तो यह आपके ब्लॉग एवं Website का वह Page होता है, जो पाठकों अर्थात Visitors को वेबसाइट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता है।
जैसे कि– इसके जरिए आप बताते हैं कि आप कौन सी जानकारियां पाठकों से लेते हैं तथा आप उस जानकारी का किस तरह इस्तेमाल करते हैं? अतः इसे हम यदि संक्षेप में समझे तो।
“प्राइवेसी पॉलिसी पेज के जरिए Visitors को बताया जाता कि हम अपनी वेबसाइट पर आने वाले visitors को Observe करने के लिए क्या कर रहे हैं”
अब आप यहां पर सोच सकते हैं कि आखिर एक प्राइवेसी पॉलिसी पेज का होना ब्लॉग या वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है।
प्राइवेसी पॉलिसी पेज को बनाना 2 कारणों से आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
जी हां पहला तो यह की पॉलिसी पेज आपके Blog का इंटरनेट पर बेहतर वातावरण स्थापित करता है, क्योंकि यह Page बताता है कि आप विजिटर्स से कौन सी जानकारी एकत्रित (collect) कर रहे हैं।
और उन जानकारियों का आप किस तरह इस्तेमाल करेंगे इससे आपके ब्लॉग तथा विजिटर्स के बीच बेहतर कनेक्शन स्थापित होता हैं, क्योंकि उन्हें आपकी गोपनीय नीति के बारे में पता चलता है।
इसके अलावा प्राइवेसी पॉलिसी आपके ब्लॉग के नियम कानूनों को दर्शाता है, जिन्हें विजिटर्स के लिए स्वीकार करना जरूरी होता है।
दोस्तों इस तरह आप प्राइवेसी पॉलिसी पेज की महत्वता को थोड़ा बहुत जरूर समझ चुके होंगे अब प्राइवेसी पॉलिसी पेज को बनाने से पहले यह जानना भी बेहद जरूरी है कि किस तरह से Privacy Policy Page को बनाया जाना चाहिए।
और इसके अलावा एक बात जो आपको ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि Google एवं अन्य Search Engine के साथ-साथ Google Adsense जोकि Main एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म है, जहां से ब्लॉग में Ads के जरिए Earning होती है, वह भी प्राइवेसी पॉलिसी पेज को पसंद करती हैं।
Example के लिए कई बार किसी Blog में Adsense इसलिए Approve नहीं होता क्योंकि उस पेज में प्राइवेसी पॉलिसी तथा अन्य जरूरी Page शामिल नहीं होते इसलिए प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाना भी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।
प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाने का सही तरीका ?
आपका Privacy policy पेज Plain अर्थात Readable भाषा में होना चाहिए, जिस में दी गई जानकारी आपके ब्लॉग का एक भाग हो ताकि यूजर्स को आपकी प्राइवेसी पॉलिसी पेज को समझने में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
अतः प्राइवेसी पॉलिसी पेज को Short & Friendly रखे जिससे विजिटर्स को आसानी हो प्राइवेसी पॉलिसी पेज को पढ़ने में तथा समझने में।
Privacy Policy Page कैसे बनाये ?
दोस्तों आपके पास प्राइवेसी पॉलिसी पेज को बनाने के 2 तरीके हैं, या तो आप Custom रूप से अर्थात स्वयं एक प्राइवेसी पॉलिसी पेज तैयार कर सकते हैं।
आप WordPress या Blogger पर एक Custom प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाना चाहते हैं, तो Dashboard पर जाएं और Add New Page पर क्लिक कीजिए।
सबसे पहले ऊपर पेज के टाइटल में Privacy टाइप कीजिए अब आपको निम्नलिखित जानकारियां उस पेज में Add करनी है।
- हम इस वेबसाइट पर क्या जानकारी शेयर करते हैं।
- Blog किस बारे में कौन–से टॉपिक्स की जानकारी मिलेगी।
- आप अपने विजिटर्स की कैसे हेल्प कर सकते हैं।
- हम आपके लिए क्या कर सकते हैं।
- इस वेबसाइट को कैसे यूज़ करें।
- आप हम से कैसे संपर्क कर सकते हैं।
- कोई भी गलत टिप्पणी ना करें।
- वेबसाइट के नियमों के तोड़ने पर क्या किया जा सकता है।
दोस्तों इत्यादि जानकारियों को ब्लॉग के प्राइवेसी पॉलिसी में Add कर सकते हैं, Example के लिए इस Hindi ब्लॉग को Check कर सकते हैं।
Privacy Policy Auto Generator पेज कैसे बनाये ?
अब हम जानेंगे कि ऑनलाइन प्राइवेसी पॉलिसी पेज को Auto Generator कैसे करें इसके लिए सबसे पहले Click Hare पर जाएं और साईट के Homepage पर ही आपको create a privacy policy का फीचर दिया गया है।
1 इसलिए अब आपको ब्लॉग पर Privacy पेज बनाने के लिए कुछ Details enter करनी होगी।
जिसमें पहले स्टेप में आपको पहले कॉलम में आप अपनी साइट का Name लिखें उसके बाद वेबसाइट Name और Last में Website का URL Enter कीजिये उसके बाद Next पर क्लिक कीजिये।
2 और दुसरे स्टेप में आपसे Cookies के बारे में पुछा जाएगा यदि आप कूकीज का Use करते हैं, तो Yes पर क्लिक कीजिये उसके बाद Google Adsense से ब्लॉग में advertise करते हैं तो Yes पर क्लिक कीजिये।
इसके बाद इस आखिर कॉलम में यदि आप किसी Third Party Advertising Platform का उपयोग करते हैं, तो Yes पर क्लिक करें उसके बाद Next पर क्लिक कीजिये।
3 उसके बाद Next पर क्लिक कीजिये अब दोस्तों तीसरे Step में आपको पहले कॉलम में अपनी Country सेलेक्ट करनी होगी।
उसके बाद State को सेलेक्ट कीजिये और Last कॉलम में Email address Enter कर लीजिये बस अब Last में Generator My Privacy Policy पर क्लिक कर दीजिये।
4 और इस प्रकार आपका Privacy पालिसी पेज बनकर तैयार हो जायेगा तो दोस्तों इस तरह कुछ ही steps में आपका प्राइवेसी पॉलिसी पेज जनरेट हो जाएगा अब आप इस प्राइवेसी पॉलिसी पेज को कॉपी कीजिए।
5 तथा अपने WordPress या Blogger Platform के Dashboard में जाएँ और Add new page पर क्लिक कर इसे Paste कर दीजिए इस तरह आपका प्राइवेसी पॉलिसी पेज बन कर दो मिनट में तैयार हो जाएगा।
दोस्तों उम्मीद करता हूं Privacy पॉलिसी पेज बनाने से Related यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि आपको Privacy पेज को बनाने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
यह जानकारी पसंद आई तो आप सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp) पर इसे शेयर कर सकते हैं।