दोस्तों अभी आप को हर जगह PUBG Banned होने की खबरें देखने को मिलती हैं इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज कर रहे हो आप को हर जगह PUBG Banned की न्यूज़ ही देखने को मिलती हैं PUBG Download Kaise Kare !
ऐसे में अगर आप PUBG Banned होने के वजह से बहुत दुखी है और आप अपने पसंदीदा Game PUBG को खेलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप को एक बार पढ़ना चाहिए इस आर्टिकल में हम PUBG Lovers के लिए खुश खबरी लेकर आए है आज हम बात करने वाले हैं PUBG के बारे में जैसे PUBG क्या हैं, PUBG डाउनलोड कैसे करें।
यह समय PUBG Lovers के लिए एक बहुत ही बुरा समय हैं PUBG के जैसा Game शायद ही आप को Play store में देखने को मिलता हैं अगर आप को सच कहूं तो PUBG जैसा Play store में कोई Game नहीं हैं
आज इस आर्टिकल में हम आप को PUBG Game के बारे में पूरी जानकरी देने वाले हैं अगर आप एक PUBG Lover हैं तो ये आर्टिकल सिर्फ आप के लिए ही हैं पर अगर आप ने पहले कभी PUBG नहीं भी खेला है तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप खुद को PUBG खेलने से रोक नहीं पायेंगे।
चलिए बिना देर किए सीधे Point पर आते हैं और जानते हैं कि आखिर PUBG क्या हैं ये कैसा Game हैं जिसने पूरे Youth को अपना दीवाना बना दिया।
PUBG Kya Hai ?
PUBG नाम सुनने में कुछ अटपटा सा लगता है मन में ये सवाल पैदा कर देता हैं कि आखिर PUBG हैं क्या।
अगर Performance के आधार पर कहे तो PUBG एक Online Mobile और कंप्यूटर Gaming एप्लिकेशन हैं जिसे सबसे पहले Microsoft Windows के लिए बनाया गया था पर जब यह Game आडिएंस के बीच काफी पॉपुलर हो गया तब आडिएंस के डिमांड पर PUBG को एन्ड्रॉयड व IOS के लिए भी मार्केट में लॉन्च किया गया।
PUBG का असली नाम Player Unknowns BattleGround’s है पर यह नाम बोलने में काफी लम्बा हैं इसीलिए सुविधा के लिए PUBG नाम से ही पुकारते हैं एक तो यह नाम बोलने में आसान हैं साथ ही सुनने में भी काफी cool लगता है।
और Gamers तो होते ही Cool हैं इसीलिए यह नाम इस पर पूरी तरह फीट बैठता है PUBG Game में ऐसा माना जाता है कि एक Unknown Player ने अपने लिए एक Battle Ground तैयार किया है।
PUBG पूरी तरह से एक Battel Royal Game हैं जिसे Bluehole नामक कंपनी जो कि एक Korean Video Game बनाने वाली कंपनी हैं साल 2017 में लॉन्च किया था।
अब आप सोच रहे होंगे कि Battle Royal Game क्या है, जब किसी Map पर या किसी प्लेटफॉर्म पर बहुत से खिलाड़ी आपस में किसी एक ही Game को खेलते हैं तो उसे Battle Royal Game कहते हैं।
वैसे तो Play store पर या apple store पर इस तरह के बहुत से Game उपलब्ध हैं पर इन सब में PUBG की बात ही अलग हैं जो Interface जो Graphics PUBG में हैं उसकी तो बात ही अलग हैं।
PUBG Popular Kyu Hai ?
वैसे तो ये एक सोचने वाली बात हैं कि आखिर PUBG लोगो के बीच इतना पॉपुलर क्यों हैं? इसमें ऐसी क्या चीज है जिसके बिना Gamers रह नहीं सकते ऐसी कौन सी खाश बात है PUBG में जो इसे दूसरे Games से अलग बनाती हैं।
PUBG को लेकर अकसर इस तरह के सवाल दिमाग में आते हैं तो चलिए जानते हैं PUBG की Secret खासियत जो इसे लोगो के बीच इतना पॉपुलर बनाता हैं।
1.High Quality Graphics : जब से लोगो के पास स्मार्ट फोंस आए है तब से Graphics की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं PUBG से पहले भी Battle Ground के बहुत से Game थे पर PUBG के Graphics के सामने वो सब बेकार हैं।
और Graphics को लोग के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है PUBG लोगो को Real Graphics का मजा देता हैं लोगो को ऐसा लगता है जैसे सब कुछ Real है ना कि कोई Game।
2.HD Quality Sound Effect : Sound Effect की बात करे तो इसमें भी PUBG बहुत आगे हैं यह अपने यूजर को HD quality sound effect देता है जिससे लोगों को Game खेलने के और भी ज्यादा मजा आता है।
3. Realistic Weapons : PUBG में खेलने के लिए जो हथियार दिये जाते हैं वो High Animation पर Design किए जाते हैं इन Weapons को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह नकली है।
ये Weapons देखने में बहुत ही ज्यादा असली लगते है जिससे Game खेलने का मजा कई गुना बढ़ जाता हैं।
4. Team Up With Friends : PUBG में आप अपने दोस्तों के साथ Team बना कर भी Game खेल सकते हैं या आप PUBG खेलते समय ही नये friend भी बना सकते हैं।
Game के दौरान आप किसी भी इंसान को Friend Request भेज सकते हैं और अगर आप का फ्रेंड आप का Request Accept कर लेता हैं तो आप बाद में उसके साथ Team करके Game खेल सकते हो।
5. Voice Chat : PUBG में आप को अपने दोस्तों से बात करने का भी फीचर मिलता है आप Game खेलते समय Voice Chat के जरिए अपने दोस्तों से बात करके Game की अच्छी रणनीति तैयार कर सकते हो।
6. Adventures Travelling : Game खेलने के लिए आप को अलग अलग तरह की गाड़ियां मिलती है और अलग अलग Levels पर रास्ते कई ज्यादा Adventures होते जाते हैं।
7. Challenging game : PUBG के बारे में कहे तो इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें Cheating नहीं हो सकती क्योंकि PUBG को क्रैक करने का कोई एक कोड नहीं हैं।
PUBG के Algorithm समय समय पर change होते रहते हैं इसीलिए players को game खेलने में हर बार first time वाला ही मजा आता हैं और ये game को चैलेंजिंग बनाता रहता हैं।
इन सारे क्वॉलिटी के वजह से PUBG ने Gamers के दिल को जीत लिया है यही कारण है कि आज PUBG लोगो के खासकर Youth के बीच में इतना ज्यादा पॉपुलर हैं।
PUBG Kaise Download Kare ?
जैसा कि हम सब जानते हैं PUBG बैंड हो चुका है और जब भी कोई एप्लिकेशन या Game बैंड होता है तो ना वो play store पर अवैलेबल होता है।
और ना ही आपको Apple store में इसीलिए अब हम आप को बताने वाले हैं कि आप अपने फोन में PUBG कैसे डाउनलोड कर सकते हैं पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
PUBG कैसे डाउनलोड होता हैं यह बताने से पहले हम आप को यह बात कहना चाहेंगे कि PUBG खेलने के लिए आप के पास क्या क्या होना आवश्यक है और यूं कहे कि PUBG खेलने के लिए आप के पास निम्नलिखित चीजें होना जरूरी है।
PUBG खेलने के लिए आप के पास High Speed Internet रहना चाहिए।
आप के फोन में 3GB Ram होना चाहिए।
PUBG को Smoothly खेलने के लिए आप के फोन में 10GB का Space होना चाहिए।
आप का फोन Android 5.1.1 यानि lollipop या उससे ऊपर version का होना चाहिए।
PUBG Download Kaise Kare ?
अपने फोन में PUBG डाउनलोड करने के लिए आप को नीचे दिए STEPS को फॉलो करना है।
1 सबसे पहले आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए।
PUBG Download Kaise Kare | PUBG Mobile Game Download ?
PUBG मोबाइल गेम डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करे !
2 लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने एक Page खुलेगा आप वहां से PUBG का Apk डाउनलोड कर लीजिए।
3 Download करने के बाद आप इसे अपने Android या IOS मोबाइल में Install कर सकते हैं।
इन STEPS को फॉलो करके आप आसानी से PUBG अपने फोन में डाउनलोड करके खेल सकते हैं।
दोस्तों PUBG से जुड़ी सारी जानकारी मैंने आप को दे दी है मै आशा करता हूं कि आप को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा आप इसे अपने फ्रेंड के साथ शेयर कीजिए खासकर उन फ्रेंड्स के साथ शेयर कीजिए जो PUBG Lovers हैं।
इस तरह के और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे अगर कोई सेस सवाल हैं जो आप हमसे पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ लीजिए धन्यवाद।