यदि आप SBI बैंक के ग्राहक हैं तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे अपने SBI Bank अकाउंट का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें, बिना इंटरनेट के अपने SBI अकाउंट की Mini Transaction कैसे चेक करें। SBI Bank Ka Balance Kaise Check Kare ?
दोस्तों यदि आपने अपने बैंक के अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया हैज तो आपके पास SBI बैंक बैलेंस चेक करने के कई सारी तरीके हैं और हम उनमें से कुछ सरल तरीके आपके लिए हम इस आर्टिकल में लेकर आए हैं।
जिससे आप घर बैठे कहीं से भी कभी भी अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं…
दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे भारत के सभी मुख्य बैंक अपने ग्राहकों को बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा देते हैं। बशर्ते आपके मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट Link होना चाहिए।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और हां दोस्तों लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आपको कौन सा तरीका SBI बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे अच्छा लगा कमेंट करके बताना ना भूलें😊
SBI Bank Account का बैलेंस कैसे पता करें call से ?
दोस्तो यह सबसे आसान और फास्ट तरीका है जिससे आप बिना इंटरनेट की सहायता से अपने मोबाइल नंबर पर अपने SBI अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर Call करें।
⇒ 09223766666 ⇐
इस नंबर को डायल करने के बाद जैसे ही आप Call करते हैं तो दो bell (घंटी) जाने के बाद ऑटोमेटिक आपकी call कट जाएगी उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा और आपके बैंक अकाउंट के Balance की इनफर्मेशन स्क्रीन पर आपको मिल जाएगी।
⇒ 09223766666 ⇐
यही टोल फ्री नंबर है जिससे आप देश के सर्वोच्च सरकारी बैंक में अपने बैंक का बैलेंस चेक कर पाएंगे।
SMS के माध्यम से SBI Bank Balance चेक करें ?
इसी प्रकार आप SMS के जरिए भी अपने बैंक अकाउंट की इनफार्मेशन कभी भी कहीं भी पा सकते हैं इसके लिए आपको S.M.S. बॉक्स में टाइप करना है, BAL
और इस SMS को भेज देना है 09223766666 आपके बैंक अकाउंट की Information स्क्रीन पर आपको show हो जाएगी।
SBI में ट्रांजैक्शन कि Mini statement कैसे निकाले ?
दोस्तों बैंक बैलेंस चेक करने के साथ-साथ आप SBI बैंक में एकाउंट होल्डर होने के नाते अपने पिछले किए गए 5 Transactions की भी जानकारी बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं।
इसके लिए आप S.M.S. बॉक्स में टाइप करें MSTMT और इसे 09223866666 नंबर पर भेज दें।
तो साथियों अब हम SBI में बैंक बैलेंस चेक करने के अन्य तरीकों के बारे में जानते हैं।
SBI में बैंक बैलेंस चेक करें, ATM से ?
जिन ग्राहकों के पास एसबीआई बैंक का एटीएम है, वे अपने बैंक अकाउंट का खाता चेक करने के लिए ATM मशीन में SBI ATM कार्ड को swipe करें।
1. उसके बाद अपनी ATM Pin डालें
2. अब यहां Balance Enquiry ऑप्शन को choose करें।
आपके सामने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस show हो जाएगा साथ ही आप अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं।
SBI Bank बैलेंस चेक करें, नेट बैंकिंग से ?
एसबीआई अकाउंट होल्डर होने के नाते आपने यदि बैंक द्वारा नेट बैंकिंग की सुविधा ले रखी है तो आप ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से भी अपने मोबाइल या Laptop Device में ID Password के साथ Login कर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग के माध्यम से आप बैलेंस चेक करने के साथ-साथ फंड ट्रांसफर, पर्सनल लोन इत्यादि सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
Customer care
दोस्तों वैसे तो आपको इस तरीके को अपनाने की सामान्यतः आवश्यकता नहीं पड़ेगी लेकिन यदि किसी कारणवश मोबाइल नंबर या SMS के माध्यम से भी आप अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाते! तो फिर आप SBI के कस्टमर केयर नंबर से भी Contact कर सकते हैं।
1800 11 2211 (Toll Free), 1800 425 3800 (Toll Free)
बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के फायदे ?
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक शाखा पर जाना नहीं पड़ेगा आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कर खाएंगे।
Money Transfer की स्थिति में भी बैंक बैलेंस चेक करने का यह तरीका काफी फायदेमंद है मान लीजिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे डाले गए हैं परन्तु आपके खाते में बैलेंस आया है या नहीं आप आसानी से मोबाइल से चेक कर सकते हैं।
अपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से Link है तो यदि आपकी मर्जी के बिना यदि कोई आपके बैंक अकाउंट से लेन-देन करता है तो SMS के माध्यम से किए गए ट्रांजैक्शन की जानकारी आपको मिल जाती है।
इसके अलावा बैंक द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं, जैसे किसी को पैसे ट्रांसफर करना, बैलेंस इंक्वायरी करना इत्यादि।
इसी तरह कई सारे फायदे आप ले सकते हैं यदि आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना SBI में बैंक बैलेंस कैसे चेक करें, यदि आपको SBI बैंक बैलेंस चेक करने में किसी तरह की दिक्कत आती है तो आप अपने सवालों को टिप्पणी बॉक्स में बता सकते हैं।
हम जल्द ही आपकी सहायता में हाजिर होंगे। साथ ही दोस्तों इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें और अन्य लोगों की भी यह जानकारी पाने में मदद करें।