दोस्तों सभी गेम एक तरफ और ताश का गेम एक तरफ लोगों को ताश खेलने का बहुत ही ज्यादा शौक होता है क्योंकि ताश के खेल में अलग ही मजा आता है ताश वाला गेम भी आप ऑनलाइन अपने मोबाइल पर खेल सकते हैं इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Tash Wala Game Download Top 5 के बारे में बताने वाले हैं।
अगर आपको ताश वाला गेम खेलने का शौक है लेकिन आपको नहीं पता कि आपको कौन सा गेम खेलना चाहिए तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने लिए कोई अच्छा सा गेम ढूंढ पाएंगे
क्योंकि यहां आपको Tash Wala Game Download Top 5 के बारे में जानने को मिलेगा जिससे आप बिना Confusion हुए अपने Favourite Game को डाउनलोड करके खेल पाएंगे।
इन Online ताश वाले Games की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह गेम बिल्कुल असली जैसे होते हैं साथ ही साथ आप इसे ऑनलाइन दूसरे लोगों के साथ भी खेल सकते हैं इस गेम की दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे खेलने से दिमाग ज्यादा तेज काम करने लगता है।
यहाँ पड़े:- Truck Wala Game Download कैसे करे ?
Tash Wala Game Download Top 5 Best Games ?
1. Teen Patti Gold
इस लिस्ट की शुरुआत सबसे पहले ताश के गेम यानी कि Teen Patti Gold से शुरू करते हैं यह एक बहुत ही अच्छा ताश का गेम है 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस गेम को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है।
इस गेम में आपको 52 ताश के पत्ते मिलते हैं जो 4 लोग आपस में बाटकर खेलते हैं इस गेम की सबसे अच्छी बात यह है कि इस गेम को फेसबुक से कनेक्ट करके अपने फेसबुक के दोस्तों के साथ खेल सकते हैं इस गेम को प्ले स्टोर पर 4.5 Star की रेटिंग मिली है।
2. Call Break Multiplayer
अब बारी आती है इस लिस्ट के दूसरे गेम यानी Call Break Multiplayer की अगर आप ताश खेलने के शौकीन है तो यकीन मानिए आपको यह गेम बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है क्योंकि इस गेम में आपको बिल्कुल असली ताश वाले गेम जैसी ही फीलिंग आएगी।
इस ऑनलाइन गेम को भी आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं आप चाहे तो मैनुअली भी इस गेम को खेल सकते हैं या फिर अगर आप चाहे तो आप हमें दूर के दोस्तों के साथ भी इस Game को खेल सकते हैं।
प्ले स्टोर पर भी इस गेम को काफी अच्छी राइटिंग मिली है साथ ही साथ 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भी इस गेम को डाउनलोड किया है तो आप समझ ही सकते हैं कि यह ताश वाला गेम कितना ज्यादा पॉपुलर हैं।
3. Junglee Rummy
ताश खेलने का शौक है और अगर आपने अपने मोबाइल में अब तक Junglee Rummy Game को डाउनलोड नहीं किया है तो पता नहीं आप किस दुनिया में जी रहे हैं यह ताश वाला गेम ताश खेलने वालों के लिए ही बनाया गया है इस गेम में आपको ताश के साथ-साथ तीन पत्ती गेम के भी मजे मिलेंगे।
इस गेम को भी आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं साथ ही साथ इस गेम में आपको काफी मजेदार Background भी देखने को मिलते हैं जिससे Game खेलने का मजा काफी बढ़ जाता है इस गेम को लाखों लोग अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके खेलते है।
4. Call Break Superstar
यह गेम भी कुछ-कुछ पहले वाले Call Break Game के जैसा ही है लेकिन इस गेम में काफी अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इस गेम की खासियत आप इस बात को देखकर समझ सकते हैं कि इस गेम को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके खेला है।
जब आप इस गेम को खेलेंगे तो आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा क्योंकि इस गेम में आपको Daily Rewards, Emoji जैसे कई इंटरेस्टिंग चीजें देखने को मिलेंगी 4 Star के रेटिंग के साथ इस गेम को लोग काफी पसंद करते हैं।
5. Teen Patti Go
Teen Patti Go बहुत ही लाजवाब ताश वाला गेम है क्योंकि इस गेम को खेलना बहुत ही ज्यादा आसान है आप इस Game को आसानी से Operate कर सकते हैं अगर आप पहली बार ताश वाला गेम खेल रहे हैं तो यह गेम सिर्फ आपके लिए ही बनाया गया है।
इस गेम में आपको Endless Reward, Teen Patti Games मिलेंगे जिससे गेम खेलने में आपका इंटरेस्ट हमेशा बना रहेगा 4 Star के रेटिंग के साथ एक गेम को एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
यहाँ पड़े:- Tekken 3 मोबाइल गेम Download कैसे करे ?
उम्मीद करते हैं कि Tash Wala Game Download कैसे करे, के बारे में जानने के बाद आप अपना फेवरेट गेम आसानी से चुन पाएंगे।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और सब साथ में मिलकर ताश वाला गेम खेलिए। इस तरह के जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए।