Truck Wala Game Download कैसे करे ?

0
1096
Truck Wala Game Download कैसे करे

दोस्तों अगर आपको ट्रक वाला गेम खेलना है लेकिन Play Store पर आप अपने पसंद की कोई गेम नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Truck Wala Game Download कैसे करे, के बारे में बताएंगे इसीलिए अपने पसंद के गेम खेलने के लिए इस लिस्ट पर एक बार नजर जरूर डालें। ‌

लोगों को गेम खेलना काफी पसंद होता है लेकिन अक्सर प्ले स्टोर पर लोग अपने पसंद के गेम नहीं ढूंढ पाते हैं क्योंकि किसी भी गेम के बारे में पता करने के लिए सबसे पहले उसे अपने मोबाइल पर Install करना होता है।

और पसंद न आने पर लोग गेम को Uninstall कर देते हैं इसमें काफी समय बर्बाद होता है जिससे परेशान होकर लोग गेम ढूंढना ही बंद कर देते हैं इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आपको आपके फेवरेट गेम की जानकारी यही दे दे।

Truck Wala Game Download कैसे करे Top 10 बेस्ट गेम ?

1. Truck simulator USA

ट्रक चलाने का एक्सपीरियंस पाने के लिए यह गेम आप जरूर खेलिए क्योंकि इस गेम की ग्राफिक्स बहुत मजेदार है इस ट्रक वाले गेम में प्लेयर्स को realistic location में ट्रक चलाने को मिलता है

जो बहुत ही मजेदार होता है इस गेम में आप को American brands के ट्रक चलाने को मिलेंगी इतना ही नहीं इस गेम में प्लेयर्स को button, steering और tilt जैसे सभी कंट्रोल मिलेंगे।

Truck Simulator USA Revolution
Truck Simulator USA Revolution

2. Indian Cargo Truck Driver

अगर आपको इंडिया वाला ट्रक वाला गेम खेलना है तो आपको इस गेम को जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि इस गेम में आपको एक से बढ़कर एक इंडियन ट्रक चलाने को मिलेंगे मजेदार Graphics के साथ Realistic Sound Effect गेम में जान डाल देता हैं इसीलिए आपको यह गेम जरूर खेलना चाहिए।

LKW-Fahrer-Spiel
LKW-Fahrer-Spiel
Developer: AppsZoo
Price: Free

3. Indian Mountain Heavy Cargo Truck

इंडियन ट्रक चलाने के साथ-साथ अगर आप बहुत सारे फीचर्स को एंजॉय करना चाहते हैं तो यह गेम आपके लिए ही बनाया गया है क्योंकि इस गेम में आपको Realistic Interface के साथ-साथ गजब का कंट्रोल देखने को मिलता है।

तो मेरे हिसाब से आप को इस गेम को खेलने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए। इतना ही नहीं इस गेम को खेलना बहुत ही ज्यादा आसान है तो आप आसानी से से खेल सकते हैं।

Indian Heavy Cargo Truck Sim
Indian Heavy Cargo Truck Sim

4. Grand Truck Simulator

जब बात Realistic Interface और मजेदार Sound Effects की हो तो Grand Truck Simulator का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि इस गेम में बहुत ही मजेदार ट्रक्स है।

जिसे कंट्रोल करने में प्लेयर्स को बहुत ही ज्यादा मजा आता है रियलिस्टिक एनवायरनमेंट में ट्रक चलाने का मजा पाने के लिए आपको यह गेम जरूर खेलना चाहिए।

Grand Truck Simulator
Grand Truck Simulator
Developer: Pulsar Game Soft
Price: Free

5. Euro Truck Evolution (simulator)

यह एक बड़ी फाइल साइज का गेम है लेकिन इस गेम की सबसे बड़ी खासियत इसके फीचर्स है इसलिए मैं आपको ऐसे ऐसे गजब के फीचर्स मिलेंगे जो आपको दूसरे ट्रक वाले गेम में देखने को नहीं मिलेंगे।

इस गेम में आपको 12 से ज्यादा यूरोपियन ब्रांड के ट्रक देखने को मिलेंगे इस गेम में जो लोकेशन यूज़ की गई है वह भी बहुत ज्यादा रियलिस्टिक है जिससे गेम खेलने का मजा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

Euro Truck Driver
Euro Truck Driver
Developer: Ovidiu Pop
Price: Free

6. Truck simulator 2018 : Europe

यह बहुत ही अच्छा ट्रक वाला गेम है इस गेम की ग्राफिक डिजाइन दूसरे गेम के मुकाबले काफी अच्छी हैं इस गेम में प्लेयर्स को हाई क्वालिटी ग्राफिक्स देखने को मिलता है इस गेम में प्लेयर्स को Realistic Weather में गेम खेलने का मौका मिलता है।

इस ट्रक वाले गेम में 60+ Challenging Level है जो प्लेयर्स के जोश को कभी कम नहीं होने देते हैं इस गेम के साउंड इफेक्ट भी बहुत ही ज्यादा अच्छा है। तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

LKW Simulator : Europe
LKW Simulator : Europe
Developer: Zuuks Games
Price: Free

7. Truck simulator off road

अगर आपको ऑफ रोड तरह के गेम्स खेलने का शौक है तो यह गेम आपको जरूर खेलना चाहिए क्योंकि इस गेम आपको ऑफ रोड में ट्रक चलाने का मौका मिलेगा।

ट्रक चलाने के साथ-साथ आपको इस गेम में अलग-अलग mission में गेम खेलने का मौका मिलता है जिससे आपका इंटरेस्ट गेम में हमेशा बना रहेगा।

8. Truck Driver Cargo

ट्रक चलाने के मामले में यह गेम बहुत ही ज्यादा बेहतर है क्योंकि इस गेम को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है गजब के इंटरफेस के साथ यह गेम Realistic Experience देता है।

साथ ही इस गेम के दूसरे फीचर्स बहुत ही अच्छे हैं जो प्लेयर्स को लगातार गेम खेलने के लिए मोटिवेट करते हैं अगर आपको लगता है कि आप किसी भी गेम से आसानी से बोर हो जाते हैं तो आपको यह Game जरूर खेलना चाहिए।

Truck Driver Cargo
Truck Driver Cargo
Developer: GameDivision
Price: Free

9. Euro Truck Evolution

यह ट्रक वाला गेम play store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेमों में से एक है क्योकि इस गेम को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है। ‌

इस गेम को खेलने पर सिर्फ आपको रियलिस्टिक एक्सपीरियंस ही नहीं मिलता बल्कि career mode में भी गेम खेलने को मिलता है इसीलिए आप भी अभी इस गेम को डाउनलोड कीजिए।

Euro Truck Driver
Euro Truck Driver
Developer: Ovidiu Pop
Price: Free

10. World Truck Driving Simulator

सही में अगर आप ट्रक गेम खेलने के दीवाने हैं तो आपको आंख बंद करके इस गेम को डाउनलोड कर लेना चाहिए क्योंकि इस गेम से अच्छा ट्रक वाला गेम आपको कहीं नहीं मिलेगा।

इस गेम में आपको हर वो चीज मिलेगी जो हमने आपको ऊपर बताया है चाहे फीचर्स की बात हो या फिर इंटरफ़ेस की हर मामले में यह गेम दूसरे गेम से अच्छा है।

यहाँ पड़े:- PUBG मोबाइल गेम डाउनलोड कैसे करे ?

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Truck Wala Game Download कैसे करे, इसकी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आप को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here