आप को आप की परेशानी का हल मिलेगा इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए तब ही आप इस आर्टिकल का पूरा फ़ायदा ले सकेंगे आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Truecaller Se Naam Or Number Kaise Delete Kare या यूं कहे कि Truecaller Se Account Kaise Delete Kare ?
Truecaller के बारे में हम सब जानते हैं ये एप्लिकेशन हमे हर किसी के फोन में देखने को मिलता हैं क्योंकि Truecaller एक बहुत ही अच्छा एप्लिकेशन हैं यह अपने यूजर्स को किसी का भी कॉल उनके नाम और Location दोनों के साथ बताता हैं यह एप्लिकेशन आप को आप के कांटेक्ट नम्बर के बारे में तो बताता ही हैं।
साथ ही ये एप्लिकेशन उन लोगों का नम्बर भी उनके नाम व Location के साथ दिखाता हैं जो नंबर हमारे कांटेक्ट में save नहीं है पर इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि True caller द्वारा बताया location हर समय सही नहीं होता।
वैसे तो ये एप्लिकेशन बहुत ही अच्छा है ज्यादातर लोग इसे दूसरे नंबर या ये भी कह सकते हैं कि unknown नंबर का डिटेल जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं ये एप्लिकेशन किसी भी नंबर का details देने के साथ साथ और भी कई तरह के फीचर्स देता हैं।
जैसे SMS, Blocking, silent साथ ही साथ आप इस एप्लिकेशन के जरिए किसी भी नंबर का last seen देख सकते हैं यानि वो नंबर कब यूज हुआ हैं इसकी जानकारी आप को मिलती हैं।
यहाँ भी पढ़े:- Truecallar Kya Hai – और Truecallar कैसे काम करता है ?
आप ये भी देख सकते हैं कि At Present वो नंबर Silent हैं या फिर किसी के साथ कॉल पर बाते कर रहा है पर ये चीजें आप को तब ही पता चल सकता है अगर वो नंबर भी अपने फोन में Truecaller एप्लिकेशन इस्तेमाल करता हो।
Truecaller एप्लिकेशन को True Software Scandinavia AB नामक कंपनी ने लॉन्च किया था 8.6MB वाली यह एप्लिकेशन सिर्फ कुछ ही साल में काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया और इसके इस पॉपुलैरिटी का कारण इस एप्लिकेशन को बनाने के पीछे का मकसद हैं।
इस एप्लिकेशन के जरिए आप किसी भी Spam call का पता लगा सकते हैं साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि उस call की Location क्या हैं यही कारण हैं कि इस एप्लिकेशन को 50 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगो ने इसे अपने फोन में इंस्टॉल किया है।
अब तो आप यह जान ही चुके होंगे कि Truecaller कितना मस्त एप्लिकेशन है इस एप्लिकेशन को यूज करते समय कई बार हम खुद ही इससे परेशान हो जाते हैं क्योंकि जिस तरह यह हमें दूसरों का फोन डिटेल्स बताता है।
ठीक उसी तरह यह एप्लीकेशन दूसरों को हमारा फोन डिटेल्स भी बताता है जिसके कारण कई बार हम बड़ी प्रॉब्लम में फंस जाते हैं इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए हमें ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर डिलीट करना पड़ता है।
Truecaller से नाम और नंबर डिलीट कैसे करें ?
बहुत से लोग यह समझते हैं कि True caller App को अनइनस्टॉल कर देने से True caller से अकाउंट डिलीट हो जाता है पर जैसा आप सोच रहे हैं वैसा बिल्कुल नहीं हैं सिर्फ अनइनस्टॉल करने से आपका Details जैसे नाम और Location डिलीट नहीं होता बल्कि True Caller के डाटाबेस में save रहता हैं।
इसलिए True caller से अपना नाम और नंबर डिलीट करने के लिए आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए जो हम आपको आगे बताने वाले हैं।
आप True Caller से अपना नाम और नंबर दो तरीके से डिलीट कर सकते हैं पहला तो आप True Caller App को Deactivate कर सकते हैं और दूसरा आप अपने नंबर को unlisted कर सकते हैं।
True Caller ID Ko Deactivate Kaise Kare ?
चलिए पहले देखते हैं कि आप True Caller को कैसे Deactivate करोगे जिससे आप का नंबर का Details किसी को भी नहीं मिले True Caller App का Interface एंड्रॉयड, iPhone और विंडोस के ने अलग-अलग है इसीलिए हम आपको इन तीनों में इन तीनों में True Caller App Deactivate करना सिखाएंगे।
Android user : सबसे पहले आप को True Caller App को open करना हैं इसके लेफ्ट साइड में जो मैन्यू का ऑप्शन है उस पर क्लिक कर सेटिंग में जाना है और फिर सेटिंग ओपन करके अबाउट के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने अकाउंट को डिएक्टिवेट करना है।
iPhone user : अगर आप एक आईफोन यूजर है तो आपको सबसे पहले अपने फोन में ट्रूकॉलर ऐप को ओपन करना है more के बटन पर क्लिक कर about में जाना है और अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना है।
Windows user : अगर आप एक विंडो यूजर है तो सबसे पहले आपको अपने PC में Truecaller को ओपन करना है फिर more के बटन पर क्लिक कर setting में जाना हैं और फिर help के बटन पर क्लिक करके अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर सकते हैं।
वैसे तो ये तरीका बहुत ही आसान हैं व काम भी करता हैं पर अगर आप गारंटी के साथ True Caller से अपना नाम और नंबर डिलीट करना चाहते हैं तो आप को दूसरा तरीका फॉलो करना चाहिए।
True Caller से नाम और नंबर Unlist कैसे करें ?
True Caller से अपना नाम एवं नंबर Unlist करने के लिए आप को नीचे दिए गए steps को फॉलो करना हैं।
1 सबसे पहले आप को नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है।
https://www.truecallar.com/unlisting
2 इसके बाद आप को जिस नंबर को True Caller से हटाना चाहते हैं उस फोन नंबर को नंबर के जगह पर डाल दीजिए।
3 उसके बाद आप I’m not robot के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक कीजिए।
अब आप को unlist k बटन पर क्लिक करना हैं।
4 Unlist के बटन पर क्लिक करना हैं।
5 Unlist के बटन पर क्लिक करते ही आप अपना नाम और नंबर True caller से हमेशा के लिए हट जायेगा।
अगर आपको आर्टिकल में कुछ समझ नही आता है तो आप नीचे वीडियो प्ले करके भी देख सकते है।
दोस्तों मुझे आशा है कि आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा साथ ही इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपना नाम व नंबर आसानी से Truecaller से डिलीट कर सकेंगे।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल व कोई आर्टिकल का टॉपिक जिस पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं इस तरह के और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिये धन्यवाद।