Video Editing Apps for Android Mobile Top 5 App Download ?

0
1999
Video Editing Apps for Android Mobile Top 5 App Download ?
Video Editing Apps for Android Mobile Top 5 App Download ?

Video Editing Apps आजकल YouTube, Instagram Reels, पर आपको अनेक शानदार Videos देखने को मिलेंगी जिन्हें मोबाइल के जरिए Edit किया जाता है।

और यदि आप भी करना चाहते हैं शानदार Editing अपने मोबाइल से तो आज का यह लेख आपके लिए ही है।

दोस्तों स्वागत है आपका Allhindisupport साइट पर यहां हम आपको बताएंगे Top 5 Video Editing Apps के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से नया यूजर आसानी से Video को Editing कर सकता है।

दोस्तों इन सभी Apps का उपयोग आज भी कई बड़े Youtuber वीडियोस को Edit करने के लिए करते हैं।

इसलिए यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है या आप उसमें वीडियो Editing नहीं कर पा रहे हैं तो यह Apps आपकी मदद करेंगे अपने मोबाइल से ही बेस्ट वीडियो बनाने में तो चलिए दोस्तों यदि आप तैयार हैं तो आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं।

5 Best Android Video Editing Apps Of 2020

  1  Kinemaster Video Editing App

दोस्तों स्मार्टफोन में वीडियो Editing के लिए सबसे पॉपुलर Apps में से एक है जिसकी मदद से आप Large या Short Videos को आसानी से Multiple Effects के साथ Edit कर सकते हैं

क्योंकि Kinemaster App में कई सारे Powerfull टूल्स मिल जाते हैं जिनका उपयोग करना काफी आसान होता है जैसे – Multiple Video layer, Voiceover, Chroma key,स्पीड कंट्रोल Transitions इत्यादि अनेक फीचर्स आपको मिल जाते हैं।

दोस्तों खास बात यह है कि इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपको YouTube पर कई सारे Video Tutorials मिल जाएंगे जहां से आप इस App के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना सीख जाएंगे और एक शानदार वीडियो तैयार कर सकते हैं।

Kinemaster के स्पेशल फीचर्स।

1. इस App का इस्तेमाल कर वीडियो में voice over, background music, voice changer, तथा sound effects add कर सकते हैं

2. वीडियो रिवर्स कर सकते हैं

2. Trim, Crop जैसे Editing टूल्स का उपयोग कर सकते हैं

3. वीडियो को 4K, 2180 p जैसे Full HD Resolution में Export कर सकते हैं

⇓ Kinemaster App Download Kaise Kare ⇓

Download Kinemaster

  2  Filmora Go Wondershare Video Editing Apps

Wondershare की तरफ से यह Fimora Go App Easy to use, Best वीडियो Editing मोबाइल Apps में गिना जाता है, दोस्तों Fimora न सिर्फ PC के लिए  बेहतरीन वीडियो Editing Software है।

Video Editing Apps for Android Mobile Top 5 App Download ?

बल्कि आप Filmora GO मोबाइल App को भी इंस्टॉल कर सकते हैं जिसमें Slow Motion, Transition, Background Music, Overlays इत्यादि अनेक फीचर्स का इस्तेमाल कर आप वीडियो की शानदार Editing कर Save कर सकते हैं आइए जानते हैं।

Filmora Go के खास फीचर्स।

1. वीडियो को Edit करने के लिए इस ऐप में Reverse play, Trim by Duration, Slow/Fast motion editor, Duplicate, Mute, Rotate, Delete जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

2. जरूरत पड़ने पर वीडियो को Reverse फीचर के जरिए रिवर्स में play कर सकते हैं।

3. वीडियो को Slow Down&Speed UP भी कर सकते हैं।

4. इसके अलावा शानदार Overlays&filters की मदद से Filmora Go में एक बेहतरीन वीडियो को Edit भी किया जा सकता है।

⇓ Filmora Go App DownloadKaise Kare ⇓

Download Filmora

  3  Power Director Video Editing App

दोस्तों पावर डायरेक्टर को Google play में Editor’s Choice के रूप में Feature किया गया है यह एक Video & Movie Maker मोबाइल Editing APP है यह ऐप सैकड़ों फीचर्स के साथ Available है जैसे– Editing Tool अनेक प्रकार के Effects के साथ मौजूद होता है।

Video Editing Apps for Android Mobile Top 5 App Download ?

Simple इंटरफेस की वजह से Power Director से वीडियोस को Edit करना आसान हो जाता है लेकिन यह App रियल वीडियो Editors के लिए है जिसमें वे एक शानदार वीडियो Create कर उसे 4K में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

Power director के खास फीचर्स।

1. एक क्लिक में आप वीडियो को Trim, Rotate Split कर सकते हैं।

2. 400 से अधिक Free Tamplates& इफेक्ट तथा 290 से अधिक स्टीकर्स तथा 65 से अधिक Color Filters मौजूद हैं।

3. वीडियोस में Text Designer की मदद से Seconds में Text Add कर सकते हैं।

4. वीडियोस में Brightness, Color, एवं Saturation को Adjust कर सकते हैं।

5. इसके अलावा वीडियो में Background Music ,Record Voice Over इत्यादि अनेक फ़ीचर्स पावर Director App में आपको मिल जाते हैं।

⇓ Power Director App Download Kaise Kare ⇓

Download Director

  4  Videoshow Video Editing App

दोस्तों यह App अब तक प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, क्योंकि यह एक Free Blog Maker, Intro Maker तथा Easy To Use वीडियो एडिटिंग ऐप है। जिसे आप All in one वीडियो एडिटर भी कह सकते हैं।

वीडियो शो एप के जरिए आप वीडियोस में शानदार Effects, Transition Live Dubbing इत्यादि फीचर्स का उपयोग कर शानदार वीडियोस Create कर सकते हैं दोस्तों मात्र 20 Mb का यह App प्ले स्टोर पर करोड़ों लोगों द्वारा पसंद किया गया है।

VideoShow App के खास फीचर्स।

1. बिना Quality loose किए HD क्वालिटी में वीडियो Export कीजिए।

2. सैकड़ों Free नॉन–कॉपीराइट म्यूजिक हैं, जिनका इस्तेमाल आप वीडियोस में कर सकते हैं।

3. Orignal Video Clip बनाने के लिए Special लेंस का उपयोग कर सकते हैं।

4. अनेक फिल्टर्स Video में शानदार इफेक्ट्स के लिए।

⇓ Videoshow App Download kaise kare ⇓

Download Videoshow

  5  Action Director Video Editing App

दोस्तों इस वीडियो Editing App के जरिए आप न सिर्फ वीडियोस को Edit कर पाएंगे बल्कि Videos को रिकॉर्ड करने के दौरान ही उसमें Effects Add कर सकते हैं।

Video Editing Apps for Android Mobile Top 5 App Download ?

तथा यह UltraHD 4K Editing App आपको Desktop की तरह वीडियोस को मोबाइल में Edit करने में मदद करता है लेकिन पावर डायरेक्टर App आपके मोबाइल में सपोर्ट करता है या नहीं इसे आप को Check करना होगा।

Action Director के खास फीचर्स।

1. सैकड़ों Transition Effects के जरिए मनचाही वीडियो Edit कर सकते हैं।

2. वीडियोस में Animated स्टीकर्स का उपयोग कर सकते हैं।

3. Slow मोशन एवं Fast Motion फीचर का उपयोग कर वीडियो को Export कर सकते हैं।

4. इसके साथ ही Action Director App में एडिट की गई  UltraHD 4K वीडियोस को आप सोशल मीडिया पर डायरेक्ट अपलोड या शेयर कर सकते हैं।

⇓ Action Director App Download Kaise Kare ⇓

Download Action

तो साथियों इस प्रकार आपने जाना Top 5 Best Editing Apps के बारे में आपको इनमें से कौन सा वीडियो एडिटिंग App पसंद आया कमेंट में जरूर बताएं।

साथ ही जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर कर अन्य लोगों तक जरूर पहुंचाएं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here