Vigo Se Paise Kaise Kamaye – जानिए 5 सीक्रेट तरीके ( Vigo Video App )

0
1499
Vigo Se Paise Kaise Kamaye
Vigo Se Paise Kaise Kamaye - जानिए 5 सीक्रेट तरीके ( Vigo Video App )

Vigo Se Paise Kaise Kamayeक्या आप Vigo App का इस्तेमाल करते हैं और Vigo से पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं! तो फिर Vigo Video App से पैसे कैसे कमाए? पर आधारित आज का यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।

नमस्कार दोस्तों एक समय था जब लोग Youtube पर वीडियो देख कर अपना मनोरंजन करते थे! लेकिन आजकल लोग short video making Apps जैसे कि Tiktok, Likee जैसे एप्स का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं।

आजकल बहुत तेजी से पॉपुलर हो रही एक एप्प का नाम आपको बताने जा रहे है ( Vigo Video App )

vigo se paise kaise kamaye

दोस्तों इस App में भी बाकी अन्य apps की तरह 15 सेकेंड्स की छोटी-छोटी वीडियोस देखने को मिल जाती हैं।

और यह वीडियो वाकई बहुत मजेदार होती है! जिसमें कोई डांस करता है, कोई गाना सुनाता है, या फिर कोई अपना टैलेंट Showcase करता है! तो यदि आप भी Vigo का इस्तेमाल काफी समय से कर रहे हैं तो फिर यह आर्टिकल Vigo से पैसे कमाने में बेहद मददगार साबित होगा।

तो चलिए बिना देरी किए इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और सबसे पहले जो नए यूजर्स हैं उन्हें बता दें।

यहाँ भी पड़े:-  Helo App se Paise Kaise Kamaye | Helo Mobile App

Vigo Video App क्या है ?

Vigo App एक short video Making सोशल मीडिया App है! जो Creators को Vigo पर शानदार वीडियो clips बनाने की सुविधा देती है।

तेजी से लोकप्रिय होती इस Application को आज इंडिया में भी लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं! और अब तक play स्टोर पर Vigo को 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है! बड़े-बड़े सेलिब्रिटी Vigo का इस समय उपयोग करते हैं।

Vigo सभी स्मार्टफोन यूजर्स को Vigo app के जरिए अपनी कला, रचनात्मकता को दिखाने का बेहतरीन प्लेटफार्म है! और आप भी free में Vigo का इस्तेमाल कर बनाई गई शानदार वीडियोस को लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं और फेमस हो सकते हैं।

बता दें इस App को चाइनीस कंपनी bytedance द्वारा बनाया गया है।

Vigo पर आपको अपने इंटरेस्ट के मुताबिक हर तरह की वीडियोस देखने को मिल जाती हैं! निम्नलिखित कैटेगरी की वीडियोस आपको Vigo पर देखने को मिलती हैं।

  • Motivational video
  • Food video
  • Comedy video
  • Dancing video
  • Stunt video

दोस्तों यदि आप पहले से एक vigo यूजर हैं तो आप Vigo kya hai? भली-भांति जानते ही हैं! लेकिन अब आप जानना चाहते हैं कि Vigo Se Paise Kaise Kamaye तो आइए जान लेते हैं।

Vigo Se Paise Kaise Kamaye – Vigo App से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों Vigo App से कि गई कमाई Flame से निर्धारित होती है! अर्थात जितने आपके पास फ्लेम होंगे उतनी आपकी Earning होगी।

एक फ्लेम लगभग ₹7 रूपए के बराबर होता है! मान लीजिए आपके पास 100 फ्लेम है तो आप उन फ्लेम को पैसे में Convert कर अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। अतः इसे आप एक वर्चुअल करेंसी भी कह सकते हैं।

Upload Videos

दोस्तों Vigo एप से पैसे कमाने का एक कॉमन तरीका यह है कि आप Vigo पर वीडियो बनाकर पब्लिश करें! आप Vigo पर अपनी इच्छा के मुताबिक किसी भी कैटेगरी की वीडियो बनाकर पब्लिश कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रखें यदि आप क्वालिटी Videos बनाते हैं तभी लोगों को वह वीडियो पसंद आएंगी और लोग आपको फॉलो भी करेंगे।

और आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे उतनी आपकी Earning होगी! नीचे दिए गए Points Vigo App से पैसा कमाने में सहायक होंगे।

ज्यादा से ज्यादा Followers आप पाना चाहते हैं और Vigo एप से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं! तो आप जिन भी वीडियो को पब्लिश करें उन्हें पहले अच्छे से Edit कर ले।

इसके अलावा आप किसी दूसरे की बनाई गई वीडियो Post न करें! आप अपने Vigo अकाउंट में केवल उन्हीं वीडियो को डालें जो आपने खुद बनाई गई हैं अन्यथा आपका खाता बैन भी किया जा सकता है।

Refer And Earn

दोस्तों बाकी अन्य एप्लीकेशंस की तरह ही VIGO App को यदि हम अपने फ्रेंड्स Relatives के साथ शेयर करते हैं! तो हमें शेयर करने का Reward मिलता है! इस प्रकार vigo App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह है कि आप इस ऐप को शेयर करें।

Vigo App को इंस्टॉल कर इसमें अपना अकाउंट बना लेते हैं! तो इस app में आपको Refer &Earn का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।

और आपको यह भी जानकारी मिल जाएगी कि एक फ्रेंड को रेफर करने पर आपको कितने फ्लेम मिलेंगे।

तो इस तरह आप अपने रेफरल लिंक को जब सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं! तो जितने अधिक लोग आपके लिंक से Vigo ऐप को डाउनलोड करने हैं! उतने फ्लेम आपके होंगे और आप इन फ्लेम्स को बाद में पैसों में कन्वर्ट कर पाएंगे।

Participate in Quiz

दोस्तों तीसरा तरीका आपके सामने यह है कि Vigo में समय-समय पर Quizes होते रहते हैं! जिसमें आपको बस सिंपल सवालों के जवाब देने होते हैं!

और यदि आप इन Quizes में पार्टिसिपेट कर जीत जाते हैं! तो आपको इसके बदले में पैसे दिए जाते हैं। तो इस तरह यह है तीसरा तरीका आपके Vigo App से पैसे कमाने का।

Cross promotion

दोस्तों यह तरीका आपके काम तभी आएगा जब आप Vigo पर एक पॉपुलर क्रेटर बन जाएंगे और आप के हजारों लाखों फॉलोअर्स होंगे।

Vigo पर एक पॉपुलर क्रेटर होने के बाद आप सोशल मीडिया अकाउंट्स का क्रॉस प्रमोशन कर पैसे कमा सकते हैं।

चलिए एग्जांपल लेते हैं मान लेते हैं आपके Vigo पर 50,000 फॉलोअर्स है और आपको कोई कंपनी या कोई यूज़र आपसे Contact कर अपने सोशल मीडिया एकांउट या यूट्यूब चैनल का प्रमोशन करने के लिए ऑफर दे सकते है।

और आपको इसके बदले में कितने रुपए मिलेंगे! यह भी आपको बता दिया जाएगा!

तो यदि आपको वह ऑफर पसंद आता है! और आप उस कंपनी के सोशल अकाउंट का प्रमोशन अपनी Vigo वीडियो में करते हैं!

तो इससे दूसरे यूजर को भी फायदा होगा क्योंकि उसके अकाउंट पर भी followers बढ़ सकते हैं साथ ही आपको भी पैसे मिलेंगे तो इस तरह आप क्रॉस प्रमोशन के जरिए Vigo से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं

मान लीजिए आपको एक अकाउंट का Cross प्रमोशन के ₹3,000 मिल जाते हैं तो आप महीने में यदि 5 क्रॉस प्रमोशन कर लेते हैं तो ₹15000 आप इसी मेथड के जरिए कमा सकते हैं।

Brand Promotion

क्योंकि आप Vigo पर एक पॉपुलर केटर हैं और लाखों लोग आपको फॉलो करते हैं!

तो इसे देखते हुए आपके साथ काम करने के लिए कई बड़े बड़े और छोटे ब्रांड आपको अपने ब्रांड के लिए प्रमोशन वीडियो बनाने का ऑफर देते हैं।

और बदले में सिर्फ एक प्रमोशन वीडियो बनाने का अच्छा चार्ज भी आपको देते हैं!

तो इस तरह आपको एक और तरीका मिल जाता है Vigo वीडियो App से पैसे कमाने का जो की है ब्रांड प्रमोशन|

लेकिन दोस्तों याद रखें यह फायदा तभी मिलेगा! जब आपको अधिक से अधिक लोग फॉलो करेंगे और अधिक followes तभी होंगे जब आप अच्छी वीडियो Vigo पर पब्लिश करेंगे।

दोस्तों हमने वह पांच तरीके जाने जिनसे Vigo के जरिए आप genuine पैसा कमा सकते हैं! लेकिन यदि आप vigo पर एक Beginner हैं तो बता दें कि Vigo पर वीडियो बनाना और इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Vigo पर अपना एक अकाउंट बनाना जरूरी है तो आइए हम Quick steps के जरिए जान लेते हैं कि

यहाँ भी पड़े:- Computer Ki Paribhasha Kya Hai ?

Vigo App पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

1. सबसे पहले यदि आपने Vigo App इंस्टॉल नहीं किया है! तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट प्ले स्टोर से Vigo ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download App

2. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अब आपको अकाउंट बनाना होगा! तो आप अकाउंट बनाने के लिए फेसबुक, google अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

vigo app account

आप 1 मिनट से भी कम समय में आपका Vigo अकाउंट बन कर Ready हो जाएगा।

अब यहां आपको 1 video icon देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक कर आप Vigo पर खुद अपनी वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं।

vigo se paise kamao

और अच्छी-अच्छी वीडियो लगातार पोस्ट करते रहे! जरूर आप के फॉलोअर्स बढ़ेंगे और फॉलोअर्स बढ़ेंगे तो आप जानते ही हैं Vigo से फिर आपको पैसा कैसे कमाना है।

तो साथियों मैं यही उम्मीद करता हूं कि आप भी Vigo से काफी अच्छे पैसे कमा पाएंगे! और इस कार्य में आपको कोई दिक्कत आती है तो आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूंगा! आप अपने सवालों को कमेंट सेक्शन में पूछें।

साथ ही आपको यदि आर्टिकल पसंद आया है तो हमारी इस मेहनत को सफल करने के लिए लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here