VMate से पैसे कैसे कमाये घर बैठे ?

0
1442
VMate Se Paise Kamaye,
VMate Se Paise Kamaye, VMate App से पैसे कैसे कमाए 2020 ?

VMate Se Paise Kamaye » यह Vmate क्या है, Vmate से पैसे कैसे कमाए, यदि आप भी यह जानना चाहते हैं तो फिर इस आर्टिकल में हम आपको Vmate App का review देने जा रहे हैं जिससे आप यह जान पाएंगे कि कैसे Vmate का इस्तेमाल कर पैसे कमाए जाते है।

कोई भी नहीं चाहता उसका 1 मिनट भी बर्बाद हो और इसीलिए अपने समय को अधिक मनोरंजन बनाने के लिए आज हमें मोबाइल में कई सारी short वीडियो Making Apps मिलती हैं जिनमें हमें 15 सेकंड की वीडियो में पूरा मनोरंजन मिलता है।

दोस्तों अभी हाल ही में एक ऐसी ही एप्लीकेशन आई हुई है मार्केट में जिसका नाम है Vmate| तो यह एप्लीकेशन क्या है? Vmate से कैसे आप पैसे कमा सकते हैं? आज हम पूरी जानकारी आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं।

यहाँ भी पड़े:- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए 2020 ?

VMate App क्या है ?

Vmate एक शार्ट वीडियो App है आपका Name और icon दोस्तों हमें Vidmate App की याद दिला देता है! लेकिन Vmate एक short making App है जिसे साल 2017 में लांच किया गया था!

लेकिन साल 2020 में यह तेजी से लोकप्रिय होती हुई एक एप्लीकेशन है! जिसका नाम Top 5 सोशल मीडिया एप्स की केटेगरी में आ चुका है।

यदि आपने पहले कभी TIKTOK का इस्तेमाल किया है तो आपको इसमें भी interface वैसा ही देखने को मिलेगा! आपको अपने इंटरेस्ट के मुताबिक यहां पर वीडियोस देखने को मिलेंगी! और आप भी Vmate पर खुद की वीडियोस बनाकर अपलोड कर इस प्लेटफार्म पर फेमस हो सकते हैं।

इंडिया में अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स Vmate को डाउनलोड कर चुके हैं! Vmate के अनुसार अधिकतर यूजर्स उत्तर प्रदेश, बिहार राज्य से हैं जहां पर कई लोग इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल से आज अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।

दोस्तों देखा जाए तो इंडिया में TIKTOK की सफलता के बाद कई शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स सामने आए हैं जैसे कि Vigo, Like,Vmate इत्यादि यह कहना गलत नहीं होगा कि Vmate ने इंडिया में शार्ट वीडियो एप्स को पॉपुलर बनाने का काम किया है।

Vmate App में देख सकते हैं किस ने कितना पैसा कमाया ?

तो एक चीज जो मुझे बाकी अन्य App से हटकर मुझे vmate में पसंद आई वह है कि आप vmate पर देख सकते हैं कि किस वीडियो ने कितना अब तक पैसा कमाया है? जी हां आप नीचे दिए यह स्क्रीनशॉट से इसे समझ सकते हैं।

vmate se paise kamaye

दोस्तों यह Earning ज्यादा या कम किसी वीडियो पर हो सकती है किसी वीडियो पर लाइक्स और गिफ्ट कितने मिले है कमाई इसी बात पर निर्भर होती है।

यहाँ भी पड़े:- Vigo Se Paise Kaise Kamaye 2020 ?

Vmate App Se Paise Kaise Kamaye, Vmate Se Paise Kamaye ?

दोस्तों Vmate ऐप के जरिए पैसे कमाने के लिए आपके द्वारा बनाई गई वीडियोस में दम होना चाहिए यह सबसे जरूरी है क्योंकि वीडियो अच्छी-अच्छी आप बनाएंगे तो ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे और आपकी वीडि!यो को पसंद करेंगे जिससे आप पैसे भी कमा पाएंगे।

दोस्तों यहां हम दो तरीके जानेंगे जिनसे Vmate App के जरिए पैसा कमाया जाता है।

Upload your video

पहला तरीका है कि आप Vmate ऐप पर लगातार अच्छी-अच्छी वीडियो पब्लिश करें! फिर आप Vmate में वीडियो के जरिए कमा सकते हैं।

जब आपकी वीडियो लोगों तक पहुंचती है तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन होते हैं लाइक, कमेंट, शेयर तथा उसके अलावा gifts sent का एक ऑप्शन आपको मिलता है।

तो यदि आप की वीडियोस में दम है और लोगों को पसंद आती तो वे आपको गिफ्ट सेंड करेंगे और इससे जितने ज्यादा यूजर आपकोम गिफ्ट सेंड करेंगे उतनी आपकी उस वीडियो से Earning होगी।

Contest

Vmate App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Vmate में पार्टिसिपेट करना इसमें समय-समय पर Contest होते रहते हैं और यदि आप इन कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करते हैं तो आपको इसका अच्छा बेनिफिट हो सकता है!

यह Contest Hashtag पर आधारित होते हैं! Example के लिए कई बार मोबाइल कंपनियां अपने मोबाइल को प्रमोट करने के लिए कुछ Hashtags ऑफर करती हैं!

और जब उस Hashtag पर कई सारे Creator वीडियोस बनाते हैं तो जिनकी वीडियोस पर सबसे ज्यादा likes जाती है कंपनी उन्हें कुछ reward देती है तो इस तरह आप Contest के जरिए भी Vmate से पैसा कमा सकते हैं।

हालांकि यदि Vmate App का रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको कुछ पॉइंट्स मिल जाते हैं। दोस्तों ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यहाँ भी पड़े:- Helo App se Paise Kaise Kamaye 2020 ?

Vmate App से कमाए गए पैसे कैसे निकालें ?

Vmate ऐप में यदि आप वीडियोस बनाते हैं और वीडियो से Earning हो रही है तो पैसा पाने के लिए।

1. आपको Vmate ऐप में ऊपर एक menu बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

2. उसके बाद Wallet ऑप्शन पर जाएं।

vmate se paise kamaye

3. यहां पर आप देख सकते हैं Paytm का एक ऑप्शन है उस पर क्लिक करें।

vmate paytm

4. अब आप यहां से आप अपनी टोटल Earning देख सकते हैं और अपने पेटीएम अकाउंट में डायरेक्ट money receive कर सकते हैं।

लेकिन दोस्तों आपके अकाउंट में कम से कम ₹15 होने पर ही आप उन्हें Paytm में withdraw कर सकते हैं।

Vmate App का इस्तेमाल कैसे करें ?

दोस्तों Vmate App पर आपको चाहे मजेदार वीडियोस देखनी हो या फिर इस ऐप में वीडियोस बनाकर पैसा कमाना हो इसके लिए आपको सबसे पहले Vmate पर अपना एक अकाउंट Create करना होगा।

यदि आपने अब तक Vmate एप्लीकेशन को इंस्टॉल नहीं किया तो play store पर एवं App store दोनों में यह एप्लीकेशन अवेलेबल है जिसे आप फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं।

इंस्टॉल करने के बाद जब आप इस App को ओपन करते हैं तो आपके सामने 2 Tabs आते हैं Following और Nearby आप nearby से उन Creators की वीडियोस देख सकते हैं जो आपके आसपास की लोकेशन से वीडियो बना रहे हैं।

लेकिन दोस्तों यहां पर आपको जो भी वीडियो पसंद आती है! उसे यदि आप लाइक करने या कमेंट करने की कोशिश करते हैं तो आपको पहले अपना Login करने के लिए कहा जाएगा।vmate login

Vmate App पर आप अपने गूगल अकाउंट से या मोबाइल नंबर के जरिए Login कर सकते हैं। यदि आप google के जरिए Vmate अकाउंट बनाना चाहते हैं!

तो Google पर क्लिक करें! उसके बाद अपना gmail अकाउंट सिलेक्ट करें और इस तरह आपके अकाउंट बन जाएगा।

अब आप भी Vmate पर अपनी वीडियो बनाकर उसे Publish कर सकते हैं।

Vmate App पर वीडियो कैसे Create करें ?

दोस्तों Vmate App पर खुद की वीडियोस बनाना बहुत आसान है आपको बनाई गई वीडियोस को एडिट करने के लिए अलग से किसी ऐप/सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती। आइए अब हम जान लेते हैं किस तरीके से step by step इसके जरिए वीडियोस बना सकते हैं।

1. Vmate पर वीडियो बनाने के लिए आप इस ऐप को ओपन करें।

2. अब आपको Vmate में एक वीडियो का icon देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।

vmate video

3. अब फोन में सभी Permission को allow कीजिए।

4. अब आपके सामने Tap का एक बटन होगा आप जितनी सेकंड की वीडियो बनाना चाहते हैं! उतनी देर तक आपको इस बटन को होल्ड करना होगा और वीडियो बनाने के बाद बटन को छोड़ दीजिए।

vmate video banao

Vmate App में बढ़िया वीडियोस बनाने के लिए आपको साइड में कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं जैसे कि फिल्टर्स, मेकअप, म्यूजिक, स्पीकर इत्यादि आप अपनी वीडियोस में इनफीचर का इस्तेमाल कर शानदार वीडियो कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं।

इसके अलावा दोस्तों आपने पहले से ही कोई वीडियो बनाकर गैलरी में सेव की है तो उसे भी आप डायरेक्ट Vmate ऐप में अपलोड कर सकते हैं और यहां से filters Apply कर सकते हैं।

तो अब आप भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपने टैलेंट को Showcase कर सकते हैं और काफी अच्छा कमा सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही आज आपने जाना भी Vmate के बारे में Vmate क्या है, Vmate Se Paise Kaise Kamaye, आपको यह पूरी जानकारी मिल चुकी होगी इस लेख के संबंध में कोई भी सवाल हो तो कमेंट करें हम जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे साथ ही आप जानकारी को शेयर भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here